Bhiwani News Today: रतेरा गांव के तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत, लड़की के भी डूबने की सूचना से गांव में मातम

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Bhiwani News Today: Two children died due to drowning in the pond of Ratera village in Bhiwani, there is mourning in the village after the news of a girl also drowning

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

हरियाणा न्यूज बवानी खेड़ा : भिवानी जिले के बवानी खेड़ा क्षेत्र के गांव रतेरा में तालाब में नहाते समय दो बच्चों की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। वही गांव की ही एक लड़की के भी तालाब में डूबने की सूचना मिल रही है लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। दोनों मृतक बच्चों के शवों का पोस्टमार्टम हिसार के नागरिक अस्पताल में करवा जाएगा। 

मिली जानकारी के मुताबिक गांव रतेरा के 9 वर्षीय लक्की और विराट मंगलवार की दोपहर करीब 3 बजे अपने घर से खेलने के निकले थे। जब काफी देर तक दोनों बच्चे अपने-अपने घर नहीं पहुंचे तो उनके परिजनों ने उनकी तलाश शुरू कर दी परंतु उनका कहीं से कोई सुराग नहीं लगा। मंगलवार के शाम को जब पशुपालक अपने पशुओं को लेकर तालाब में पहुंचे तो तालाब में कुछ तैरता हुआ नजर आया। जिसको देखकर उनके पशु डर के मारे इधर-उधर भाग रहे थे। 

तुरंत ही पशुपालक तालाब में उतरे और कड़ी मशक्कत के बाद तालाब में तैर रहे बच्चों तक पहुंचे। जब उन्हें बाहर निकाला तो उनकी पहचान गांव के ही 9 वर्षीय विराट और लकी के रूप में हुई। तुरंत ही उन्हें उपचार के लिए हिसार के निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां पर दोनों को मृत घोषित कर दिया। वही गांव में धीमी आवाज में बातें सुनाई दे रही है कि तालाब में एक लड़की भी डूब गई है लेकिन इसकी अभी तक कोई पुष्टि नहीं हो पाई है। 

ग्रामीणों ने बताया कि गर्मी के मौसम में तालाब की खुदाई का कार्य चल रहा था जिसके कारण तालाब की जमीन समतल नहीं हो पाई थी और कहीं पर गड्ढे हो गए थे तो कहीं पर ऊंचा रह गया था। तालाब में उतरने से भी डर लगता था क्योंकि पानी भरने की वजह से यह नहीं पता चलता था कि कहां पर जमीन समतल है और कहां पर तालाब में गड्ढा बना हुआ है। तालाब में दोनों बच्चे कैसे पहुंचे इसका अभी तक किसी को कोई पता नहीं चल पाया है। 

ग्रामीणों का मानना है कि मंगलवार को उमस भरी गर्मी होने की वजह से दोपहर को दोनों बच्चे तालाब में नहाने के लिए पहुंचे होंगे और उसे समय दोपहरी का समय होने के कारण तालाब पर कोई नहीं था और दोनों बच्चे ना समझी के कारण तालाब के में बने गड्ढे में डूब गए होंगे। 

गांव रतेरा के तालाब में बच्चों के डूबने की सूचना मिलते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया और इसकी सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक दोनों बच्चों को ग्रामीण और उनके परिजन बाहर निकाल कर उपचार के लिए विराट को आधार हॉस्पिटल जबकि लकी को जिंदल हॉस्पिटल में लेकर पहुंच चुके थे जहां पर दोनों को ही डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

बवानी खेड़ा थाना पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हिसार के नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया। बुधवार को दोनों बच्चों के शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। ग्रामीणों ने बताया कि लकी अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था जबकि विराट दो भाई और एक बहन थे जिनमें से विराट की मौत हो गई और विराट की मौत से पहले ही उसके पिता का भी देहांत हो चुका है।

आज की हरियाणा की ताजा खबरें :– 
डीसी प्रदीप दहिया पहुंचे नारनौंद, अधिकारियों को लगाई फटकार, एसडीओ व सचिव का तबादला करने के आदेश, जाने नारनौंद में किस बात को लेकर अधिकारियों पर भड़के डीसी,
कांवड़ यात्रा व शिवरात्रि को लेकर हरियाणा पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, ये गलती करते ही पहुंच सकते हैं जेल
बजट पर देश भर के नेताओं की प्रक्रिया: बजट 2024 को विपक्षी नेताओं ने बताया कुर्सी बचाओ बजट, एनडीए नेताओं ने बताया विकसित भारत बनाने वाला बजट,
Jind News Today: मंजू होटल के कमरे में  मिला महिला का शव, हत्या की आशंका जताई, दोस्त के साथ मंगलवार को बुक करवाया था होटल में कमरा बुक
हांसी से बड़ी खबर : हीरो एजेंसी के मालिक के हत्याकांड का मामला, जजपा नेता की हत्या करने में मंत्री और चेयरमैन का नाम आया सामने, जल्द हो सकती है गिरफ्तारी
हिसार में किशोरी से छेड़छाड़, छेड़छाड़ के मामले में दोषी को तीन वर्ष की कैद व जुर्माना
कार चालक की टक्कर से बाइक सवार पीजीआई रोहतक के कर्मचारी की मौत, दूसरा कर्मचारी गंभीर , ड्यूटी पर जाते समय कार ने मारी टक्कर,
सिरसा के रानियां में स्ट्रीट लाइट के पोल से टकराई बस, पोल टूटकर 11 हजार वोल्टेज की लाइन पर पड़ा

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link