Bhiwani Sui DJ gadi accident Youth death
Bhiwani News : जलवा पूजन के दौरान डीजे वाले से गाना बजाने को लेकर हुए भी बाद में एक युवक की डीजे की गाड़ी के नीचे कुचले जाने से दर्दनाक मौत हो गई। मृतक युवक अपनी मौसी की बेटी के घर जलवा पूजन में आया हुआ था। घटना की सूचना मिलते हैं बवानी खेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।
मौसी की लड़की के घर जलवा पूजन में शामिल होने आए युवक को गाड़ी ने कुचला
मिली जानकारी के मुताबिक राजेश अपनी मौसी की लड़की कि ससुराल गांव सुई में जलवा पूजन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपनी मौसी के लड़कों के साथ गया हुआ था। शाम को कुआं पूजन कार्यक्रम में मनोरंजन के लिए डीजे बुलाया गया था। जब रात को डीजे बज रहा था तो राजेश की डीजे वाले से गाना बदलने को लेकर कहा सुनी हो गई थी। ( Bhiwani Sui DJ gadi accident )

राजेश और डीजे वाले के बीच मामूली से कहा सुनी ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया और दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई। वहां पर मौजूद अन्य लोगों ने राजेश और डीजे वाले को अलग-अलग किया। तब जाकर मामला शांत हुआ। राजेश की मौसी के लड़के प्रदीप ने बताया कि विवाद शांत होने के बाद राजेश को अपने घर जाने के लिए कह दिया था। जब राजेश अपने घर जाने के लिए गांव सुई में उसकी बहन के घर से जाने लगा तो पिकअप गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी। प्रदीप का आरोप है कि पिकअप गाड़ी डीजे संचालक की थी और उसने जानबूझकर ही राजेश को गाड़ी के नीचे कुचल है क्योंकि उसका करीब एक डेढ़ घंटा पहले ही गाना बदलने को लेकर विवाद हुआ था। इस हादसे में राजेश की मौके पर ही मौत हो गई। प्रदीप ने बताया कि यह घटना वीरवार की देर रात करीब 12 बजे की है।
मौत की सूचना मिलते ही भवानी खेड़ा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिवानी के नागरिक अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने मृतक के मौसेरे भाई प्रदीप की शिकायत पर एक्सीडेंट का मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू करते हुए मृतक के शव का भिवानी के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के वाले कर दिया।
प्रदीप के मुताबिक इश्क हुआ पूजन में वह अपनी बहन के घर अपने मुशायरा भाई राजेश और जोगिंदर के साथ गांव सुई आया था। राजेश और डीजे वाले के बीच रात को करीब 10:00 बजे गाना बदलने को लेकर झगड़ा हो गया था। डीजे वाले ने इसी रन जिसमे उसके मौसेरे भाई की पिकअप गाड़ी के नीचे कुचल कर हत्या कर दी।
इस संबंध में बवानी खेड़ा थाना प्रभारी ओम प्रकाश से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि गांव सुई में देर रात एक युवक की गाड़ी के नीचे आने से मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर एक्सीडेंट का मामला दर्ज करके जान शुरू कर दी है। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है और मृतक के शव का शुक्रवार को भिवानी के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के वाले कर दिया।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.


















