Bhuna Agrawal Colony Cash and jewellery chori
Bhuna News : फतेहाबाद जिले के भूना की अग्रवाल कॉलोनी में एक घर से लाखों रुपए की नगदी और सोने के जेवरात चोरी कर हरिद्वार पाप धोने हरिद्वार चला गया। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपित की तकनीक की सहायता से पहचान की और उसे हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपित से चोरी किए गए रुपए और जेवरात बरामद करने सहित चोरी की वारदात में शामिल उसके अन्य सदस्यों के बारे में भी सुराग जुटाए जाएंगे।
Agrawal Colony Bhuna निवासी सुनील कुमार 5 जुलाई, 2025 को दर्ज करवाई गई थी। उसने बताया 4 जुलाई की रात को वह अपने परिवार के साथ प्रीति मैरिज पैलेस भूना में एक विवाह समारोह में शामिल होने गया हुआ था। जब वह 5 जुलाई तड़के करीब 2.30 बजे घर लौटा तो मकान का मुख्य द्वार टूटा मिला। ऊपर के कमरों में सारा सामान बिखरा हुआ था। जांच करने पर पता चला कि घर से 7 लाख रुपए नकद, सोने का हार सेट (1.5 तोला), चेन (1.5 तोला), दो टॉप्स (0.5 तोला) और दो चूड़ियां (3 तोला) चोरी हो चुकी थी।
Bhuna police ने सुनील कुमार की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी। सीआईए टोहाना पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए चोर को हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने चोर को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस द्वारा पकड़े गए मुख्य कर से अब तक चोरी किए गए रुपए वह जेवरात की बरामदगी नहीं हुई है। इस मामले में शामिल अन्य करों को पकड़ने के लिए भी पुलिस की टीम में लगातार उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्दी अन्य आरोपितों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इस संबंध में Tohana CIA Police Station प्रभारी उपनिरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि तकनीकी विश्लेषण, सीसीटीवी फुटेज और गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने हरिद्वार से Bhuna Chori के मामले में मुख्य आरोपित को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपित की पहचान आकाश उर्फ नानू पुत्र बोबी निवासी वार्ड नंबर 2 राजनगर टोहाना के रूप में हुई है। मामले की जांच जारी है और अन्य संभावित आरोपितों तथा चोरी किए गए माल की बरामदगी के प्रयास जारी हैं। आरोपित को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।
Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.