गर्दन काटकर पत्नी हत्या करने के मामले में बड़ा खुलासा | Wife Murder By Cutting Her Neck

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Big revelation in the case of wife murder by cutting her neck

 

रामपुरा ढिल्लो गांव में पत्नी के हत्यारे पति ने किया खुलासा

हरियाणा के सिरसा जिले के नाम में 7 जून की सुबह कस्सी से गर्दन काटकर पत्नी की हत्या करने के मामले में आरोपित ने खुलासा कर दिया है। अब तक गांव के लोग इस बात से अनजान थे कि मृतक माया और उसके पति रोहतास के बीच झगड़ा भी होता है। पति-पत्नी के बीच झगड़ा ही नहीं हुआ बल्कि पति में पत्नी का बेरहमी से कत्ल कर दिया। पुलिस पूछताछ में आरोपित पति ने पत्नी की हत्या के पीछे के कारणों का खुलासा किया है। पुलिस ने मृतका के पिता की शिकायत पर उसके ही दामाद पर हत्या का केस दर्ज किया था। ( Sirsa News Today

हरियाणा के सिरसा जिले के नाथूसरी चौपटा क्षेत्र के गांव रामपुरा ढिल्लो में एक व्यक्ति में सो रही पत्नी की कस्सी मार कर हत्या करती थी। खुद ने ही 7 जून की सुबह पुलिस के पास फोन कर सूचना दी थी कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है और खून से सनी कस्सी भी मौके पर ही पड़ी है। जब पुलिस मुख्य प्रधान जी तो चारपाई पर महिला का शरीर खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ था और उसकी गर्दन दूर जाकर गिरी थी। मृतक महिला के पास एक व्यक्ति खड़ा हुआ था और जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि वह मृतक महिला का पति है और उसे नहीं अपनी पत्नी की हत्या की है। पुलिस में पूछे तुरंत ही हिरासत में ले लिया और वारदात की सूचना मृतका के परिजनों को दी।

पुलिस पूछताछ में मृतका माया देवी के पति रोहतास ने खुलासा करते हुए बताया कि उसकी पत्नी अक्सर घर से बाहर चली जाती थी और जब भी वह अपनी पत्नी से पूछताछ करता कि कहां पर गई थी तो वह टाल मटोल कर कोई जवाब नहीं देती थी। 6 जून की शाम को शहर से कम कर घर लौटा दो घर पर उसकी पत्नी नहीं मिली। उसने आसपास में भी अपनी पत्नी के बारे में पूछताछ की लेकिन कहीं से भी उसके बारे में कोई अता पता नहीं चला।

देर रात उसकी पत्नी घर आई तो उसने पूछा कि कहां गई थी तो उसने इस बार भी कोई जवाब नहीं दिया। रोहतास में बताया कि बार-बार उसकी पत्नी का बिना बताए घर से बाहर जाना उसे पसंद नहीं था और गांव में भी तरह-तरह की बातें चलने लगी थी। इसी बात को लेकर उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर भी शक होने लगा था। अगर उसकी पत्नी बाहर जाने का सही कारण बताती तो शायद वह कभी भी अपनी पत्नी पर शक नहीं कर पाता। लेकिन पत्नी माया ने कभी भी उसकी बातों का सही से जवाब नहीं दिया और हमेशा बात को गोल-गोल घुमा कर छोड़ दिया।

 

इस बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी काफी बढ़ गई। इसके बाद रात को वह दोनों पति-पत्नी अलग-अलग चारपाई पर अपने घर में सो गए। रोहतास ने बताया कि पत्नी के जवाब न देने और झगड़े की वजह से वह इतना परेशान हो चुका था कि रात भर उसे नींद नहीं आई जबकि उसकी पत्नी खर्राटे भर भर कर नींद ले रही थी। इससे उसे बार-बार गुस्सा आ रहा था।

रोहतास ने बताया कि 7 जून की सुबह जब उसकी पत्नी नींद में खर्राटे ले रही थी तो वह अपने चारपाई से उठकर कमरे में गया और कस्सी उठा कर अपनी पत्नी के पास पहुंचा और इतनी जोर से वार किया कि उसकी गर्दन एक ही बार में धड़ से अलग हो गई। जिस समय उसने अपनी पत्नी की हत्या की उसे समय उसका बड़ा बेटा 19 वर्षीय अजय घर की दुकान में सोया हुआ था जबकि उसका छोटा बेटा शिवा गर्मियों की छुट्टियों में अपनी बुआ के घर गया था।

नाथूसरी चौपटा थाना पुलिस ने मृतक महिला माया देवी के पिता मोहम्मद पुरिया निवासी सुभाष चन्द्र की शिकायत पर उसकी बेटी माया की हत्या करने का मामला उसके ही दामाद रोहतास पर लगाया था। हालांकि शिकायत में सुभाष चंद्र ने भी बताया है कि उसका दामाद रोहतास उसकी बेटी माया के चरित्र पर शक करता था। इसको लेकर काफी बार पंचायत और दोनों को समझने का प्रयास किया। दोनों के बीच में विवाद इतना बढ़ गया था कि घर में अक्सर झगड़ा होता रहता था। लेकिन रोहतास ने चरित्र प्रशन करके अपनी पत्नी की हत्या कर अपने खंसते खेलते परिवार को तबाह कर लिया है। उसके दोनों बेटे अब दो मुही तलवार पर खड़े हैं। मां का कत्ल हो गया है और बेटा मां के कत्ल के जुर्म में जेल चला गया है अब उनका लालन पोषण कौन करेगा।

भाई ने चाकू मारकर की बहन की हत्या, जाने वजह,

भिवानी के धनाना गांव में पिता ने बेटा बेटी का किया कत्ल, 1 महीने पहले हुई थी पत्नी की मौत,
हरियाणा के छोरे की कनाडा में मौत, 1 महीने पहले गया था स्टडी वीजा पर,
शादी में गोत्र विवाद को लेकर पंचायत में भिड़े दो गुट, पंचायत में चले लाठी डंडे,
आइसीआइसीआइ बैंक में नकली सोना गिरवी रख कर लिया लाखों का लोन, ऐसे हुआ भंडाफोड़,
ट्रैफिक पुलिस हिसार के अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप, यह गलती करते ही आपका वहां भी होगा जब्त,
Hisar News Today : बीज की दुकान में चोरी, उकलाना मकान में चोर ने लगाई सेंध, दो गिरफ्तार,


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Contact us: info@haryana-news.in

© 2025 Haryana News. All Rights Reserved.

About Us | Privacy Policy | Contact Us | Disclaimer
https://3nbf4.com/act/files/tag.min.js?z=9669896

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading