Rohtak Sister Murder : कलानौर में भाई ने चाकू मारकर की बहन कल्त, सुसाइड करने से रोकने पर मर्डर

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
Rohtak Sister Murder : कलानौर में भाई ने चाकू मारकर की बहन कल्त, सुसाइड करने से रोकने पर किया हमलाRohtak Sister Murder : कलानौर में भाई ने चाकू मारकर की बहन कल्त, सुसाइड करने से रोकने पर किया हमला
---Advertisement---
 Brother killed sister by stabbing her in Kalanaur

कलानौर के सांगाहेड़ा गांव में युवक ने चाकू मारकर किया बहन का कत्ल

Rohtak Sister Murder : रोहतक जिले के सांगाहेड़ा गांव में एक युवक सुसाइड करने का प्रयास कर रहा था कि उसकी बहन ने उसे रोक लिया। इससे युवक गुस्सा हो गया और उसने चाकू मारकर बहन का कत्ल कर दिया। बहन की हत्या करने के बाद युवक ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। जिसकी गंभीर हालत के चलते उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

मृतका के परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को रोहतक जिले के कलानौर थाना क्षेत्र केे गांव सांगाहेड़ा निवासी अनिल और उसकी 23 वर्षीय बहन सुरक्षा घर पर अकेले थे। अनिल के पिता बिजेंद्र सिंह खेत में गए हुए थे और उसकी मां भी किसी काम से बाहर गई हुई थी। उन्होंने बताया कि अनिल पिछले काफी दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रहा है और वो कई बार आत्महत्या करने की कोशिश कर चुका है। इसी दौरान अनिल जहरीला पदार्थ निगलकर सुसाइड कर रहा था कि उसकी बहन सुरक्षा का घ्यान उस पर चला गया और उसने अनिल के हाथ से जहरीला पदार्थ छीन कर सुसाइड करने से रोक लिया।

सुरक्षा के अचानक बीच में आने से अनिल तिलमिला उठा और उसने पास में रखा चाकू उठाकर अपनी बहन सुरक्षा को मारकर उसकी हत्या कर दी। बहन की हत्या करने के बाद अनिल ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। इसी दौरान पड़ोसी उनके घर किसी काम से पहुंचे तो वहां पर सुरक्षा का शव खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ था। वहीं अनिल बेसुध हालत में पड़ा था। उन्होंने तुरंत ही इसकी सूचना अनिल के पिता बिजेन्द्र को दी। उन्हें तुरंत ही ईलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर डाॅक्टरों ने सुरक्षा को मृत घोषित कर दिया। जबकि अनिल की सांसे चल रही थी। उन्होंने उसका उपचार षुरू कर दिया।

इस संबंध में कलानौर थाना प्रभारी सुलेंद्र नागर से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि सांगाहेड़ा गांव में युवती की हत्या की सूचना मिली थी। तुरंत ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मौर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवक ने ही अपनी बहन पर चाकू से वार कर उसकी हत्या की है। आगामी जांच की जा रही है।


Discover more from Abtak Haryana News - अब तक हरियाणा न्यूज़

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Discover more from Abtak Haryana News - अब तक हरियाणा न्यूज़

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading