Bike rider dies in Narnaund accident
Narnaund News : हांसी जींद रोड पर माजरा प्याऊ के पास स्थित मोठ माइनर के पास रविवार की दोपहर को हुए ( Narnaund Accident ) में बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। हादसा अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही नारनौंद थाना पुलिस मौके पर पहुंचे और मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।
रविवार की दोपहर को नारनौंद से माजरा प्याऊ की तरफ जा रहे बाइक सवार व्यक्ति को मोठ माइनर के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक दूर सड़क किनारे गड्ढों में जा गिरी और बाइक सवार दूर जाकर गिर गया। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल को उपचार के लिए नारनौंद के उपमंडल नागरिक अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने जांच करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। ( Hansi News Today )
पुलिस ने जब मृतक व्यक्ति की पहचान के लिए उसकी तलाशी ली तो मृतक की पहचान हिसार से लेकर गांव मोठ करनैल निवासी 57 वर्षीय रमेश दुहन के रूप में हुई। पुलिस ने हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को दी तो उसके परिजन अस्पताल पहुंचे। मृतक के परिजनों ने बताया कि रमेश खेती-बाड़ी का कार्य करता था और गेहूं का सीजन चलने के कारण वह नारनौंद शहर से घरेलू सामान खरीदने के लिए आया हुआ था। जब वह सामान खरीद कर वापस अपने गांव जा रहा था कि माजरा प्याऊ के नजदीक मोठ माइनर के पास हादसा हो गया। अज्ञात वाहन चालक की लापरवाही के कारण इस एक्सीडेंट में रमेश की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल भेज दिया है और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। ( Hansi Hisar News Today )
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.