Breaking News Hisar : हिसार अपराध समाचार; फिल्म प्रमोशन ठग सहित अलग-अलग मामलों में 9 गिरफ्तार

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
---Advertisement---

Breaking News Hisar latest crime update today

 

पुरानी रंजिश को लेकर फायरिंग व मारपीट, तीन आरोपी गिरफ्तार, 2 नाबालिग अभिरक्षा में

Breaking News Hisar City : नई सब्जी मंडी हिसार चौकी पुलिस ने पुरानी कहासुनी को लेकर जान से मारने की नीयत से फायरिंग व मारपीट करने के मामले में तीन आरोपियों सहित दो नाबालिगों को काबू किया है। पुलिस ने आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त पिस्तौल, गंडासी और डंडे बरामद किए है।

 


चौकी प्रभारी उप निरीक्षक बिजेंद्र सिंह ने बताया कि गौरव पुत्र जयभगवान निवासी भारत नगर हिसार की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया। शिकायतकर्ता के अनुसार दिनांक 22.12.2025 को समय करीब 7:30 बजे शाम वह अपने दोस्त पियूष के साथ एक कार्यालय में बातचीत करने गया था, जहां कहासुनी के बाद आपसी हाथापाई हो गई। इसके बाद शिकायतकर्ता को लगातार फोन पर जान से मारने की धमकियां दी गईं।

 


रात करीब 10 बजे, जब शिकायतकर्ता प्रहलाद किरयाणा स्टोर के पास खड़ा था, तभी आरोपियों का एक समूह डंडे, गंडासी व अवैध हथियारों के साथ मौके पर पहुंचा और गाली-गलौच करते हुए ईंट-पत्थर फेंकने लगा। इस दौरान उनमें से एक ने शिकायतकर्ता पर सीधा फायर किया, जो बाल-बाल बच गया। इसके बाद आरोपी द्वारा 2-3 हवाई फायर भी किए गए, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। जान का खतरा देखते हुए शिकायतकर्ता मौके से भाग गया।


पुलिस ने दी गई शिकायत पर थाना HTM पुलिस ने सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस टीम ने इस मामले में तीन आरोपी मनीष निवासी आदर्श नगर, रजत बेदी निवासी ढाणी किशन दत्त तथा सचिन को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही 2 नाबालिग आरोपियों को अभिरक्षा में लिया। पुलिस ने आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त पिस्तौल, गंडासी और डंडे बरामद किए है। आरोपियों को पूछताछ उपरांत अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और नाबालिग आरोपियों को ऑब्जर्वेशन होम भेजा गया है।

 

ट्यूबवेल मोटर चोरी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, मोटर बरामद

Breaking News Hisar : हिसार अपराध समाचार; फिल्म प्रमोशन ठग सहित अलग-अलग मामलों में 9 गिरफ्तार
खेत से ट्यूबवेल की मोटर चोरी करने वाले चोर पुलिस गिरफ्त में बैठे हुए।

Latest Hisar News Today : मंगाली चौकी पुलिस ने गांव मंगाली सूरतिया के खेत से ट्यूबवेल मोटर चोरी के मामले में दो आरोपियों हरिकोट निवासी सुरजीत और मंगाली सूरतिया निवासी मंजीत को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी से चोरी शुदा ट्यूबवेल की मोटर बरामद की है।

चौकी प्रभारी ASI संदीप ने बताया कि पुलिस चौकी में गांव मंगाली सूरतिया निवासी रमेश कुमार ने 17 दिसंबर 2025 की रात ने उसके खेत से ट्यूबवेल मोटर चोरी होने के बारे में शिकायत दी थी। जिस पर थाना आजाद नगर में सुसंगत धाराओं के तहत  मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करते हुए उपरोक्त दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से चोरी शुदा मोटर बरामद की है। आरोपियों को पूछताछ उपरांत अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

 

 

Breaking News Hisar : फिल्म प्रमोशन के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी, एक आरोपी भोपाल से गिरफ्तार

Latest crime update: फिल्म ट्रेलर प्रमोशन के नाम पर फर्जी आईडी स्कीम चलाकर लोगों से लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में हिसार पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। थाना अर्बन एस्टेट पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी अयोध्या नगर, भोपाल निवासी मंजीत को गिरफ्तार किया है।

 


पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि हिसार कोर्ट में वकालत करने वाले कुछ अधिवक्ताओं द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार दिनांक 19.11.2020 को आरोपीगण मंजीत सिंह, हरजीत सिंह व सुनीता ने स्वयं को फिल्म प्रमोशन कंपनी से जुड़ा बताते हुए प्रार्थियों को लालच दिया। आरोपियों ने बताया कि प्रति आईडी ₹550/- के हिसाब से आईडी खरीदने पर प्रतिदिन फिल्म ट्रेलर को लाइक/डिसलाइक करने के बदले प्रति आईडी ₹10/- की कमाई होगी तथा अधिक सदस्यों को जोड़ने पर अतिरिक्त कमीशन भी दिया जाएगा।

 


आरोपियों के झांसे में आकर शिकायतकर्ताओं द्वारा स्वयं तथा अन्य सदस्यों को जोड़ते हुए आरोपी मंजीत सिंह के विभिन्न बैंक खातों में लाखों रुपये ट्रांसफर किए गए तथा कुछ राशि नकद भी दी गई। शुरूआत में आरोपियों द्वारा कुछ आईडी भेजी गईं तथा कार्य भी करवाया गया, लेकिन बाद में भुगतान टालते रहे। बार-बार मांग करने पर केवल आंशिक राशि वापस की गई, जबकि शेष राशि हड़प ली गई।

शिकायत के अनुसार आरोपियों ने फर्जी फर्म बनाकर धोखाधड़ी करते हुए शिकायतकर्ताओं से लगभग ₹9,95,000/- रुपये की राशि नकद व बैंक खातों के माध्यम से ठगी। आरोपियों द्वारा झूठे आश्वासन देकर दो माह तक कार्य करवाया गया तथा बाद में पासवर्ड के दुरुपयोग के माध्यम से राशि निकाल ली गई।

 


थाना अर्बन एस्टेट पुलिस ने दो गई शिकायत पर संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस टीम ने आरोपी मंजीत निवासी अयोध्या नगर, भोपाल (मध्यप्रदेश) को भोपाल से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपी से पूछताछ जारी है तथा अन्य आरोपियों की भूमिका, ठगी की राशि और नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में गहनता से जांच की जा रही है।

 

 

फर्जी दस्तावेज तैयार कर गाड़ी अपने नाम करवाने का मामला, आरोपी गिरफ्तार

धोखाधड़ी, साजिश और फर्जी दस्तावेज तैयार कर वाहन अपने नाम करवाने तथा जान से मारने की धमकी देने के गंभीर मामले में थाना बरवाला पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी हसनगढ़ निवासी सुखबीर को गिरफ्तार किया है।

 


बरवाला थाना प्रभारी निरीक्षक कर्मजीत ने जानकारी देते हुए बताया कि शमशेर गिल निवासी उकलाना मंडी जिला हिसार द्वारा थाना बरवाला में शिकायत दी गई शिकायत पर 12.01.2017 को अभियोग अंकित किया गया। शिकायतकर्ता के अनुसार उसने अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी को आरोपी सुखबीर
को ₹5,40,000/- रुपये में बेचने का इकरार किया था, जिसमें से ₹2,00,000/- रुपये मौके पर प्राप्त हुए थे, जबकि शेष ₹3,40,000/- रुपये दिनांक 09.03.2015 को देना तय हुआ था। आरोपी सुखबीर द्वारा तय समय पर शेष राशि नहीं दी गई और बार-बार टालमटोल करते हुए बाद में शेष राशि देने से साफ इंकार कर दिया गया। जब शिकायतकर्ता ने बकाया राशि की मांग की तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी।

 


बरवाला एसडीएम कार्यालय से वाहन से संबंधित रिकॉर्ड जांचने पर सामने आया कि आरोपी सुखबीर ने अन्य सह-आरोपियों के साथ मिलीभगत कर फर्जी दस्तावेज तैयार किए, शिकायतकर्ता के जाली हस्ताक्षर कर फर्जी एनओसी निकलवाई और वाहन को एसडीएम कार्यालय नरवाना से सह-आरोपी के नाम स्थानांतरित करवा दिया।

 


पुलिस ने शिकायत पर सुसंगत धाराओं के तहत थाना बरवाला में अभियोग अंकित कर आरोपी सुखबीर निवासी हसनगढ़ को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने मात्र ₹13,000/- रुपये के लालच में वाहन के फर्जी कागजात तैयार करवाए थे। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से ₹10,000/- रुपये बरामद किए हैं। आरोपी को पूछताछ उपरांत माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मामले में आगामी कार्रवाई जारी है।

 

 

हिसार ट्रैफिक पुलिस की वर्ष 2025 में सड़क सुरक्षा, यातायात अनुशासन एवं दुर्घटना नियंत्रण की दिशा में व्यापक कार्रवाई

हिसार ट्रैफिक पुलिस ने वर्ष 2025 के दौरान सड़क सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए यातायात व्यवस्था को सुदृढ़, सुरक्षित एवं सुचारु बनाए रखने तथा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से जिले भर में निरंतर, योजनाबद्ध एवं प्रभावी कार्रवाई की है।
पुलिस अधीक्षक हिसार श्री शशांक कुमार सावन ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस द्वारा यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के विरुद्ध जहां सख्ती से कानूनी कार्रवाई की गई, वहीं आमजन को नियमों के प्रति जागरूक कर स्वैच्छिक अनुपालन सुनिश्चित करने पर भी विशेष ध्यान दिया गया।

यातायात नियम उल्लंघन पर सख्त एवं प्रभावी कार्रवाई

वर्ष 2025 में ट्रैफिक पुलिस द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के तहत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध व्यापक स्तर पर कार्रवाई की गई। इस दौरान—

निर्धारित गति सीमा से अधिक गति से वाहन चलाने पर 27,164

खतरनाक एवं लापरवाही से वाहन चलाने पर 143

शराब के नशे में वाहन चलाने पर 938

लेन बदलने के नियमों का उल्लंघन करने पर 4,220

गलत स्थान पर वाहन पार्किंग (Wrong Parking) पर 10,135

बिना हेलमेट एवं ट्रिपल राइडिंग करने पर 4,945

बुलेट मोटरसाइकिल में अवैध रूप से मॉडिफाइड साइलेंसर/पटाखे बजाने पर 643


इस प्रकार वर्ष 2025 में कुल 70,219 वाहन चालकों के चालान किए गए तथा ₹2,42,67,300/- रुपये का जुर्माना लगाया गया। चालान की कार्रवाई के दौरान वाहन चालकों को यातायात नियमों के महत्व की जानकारी देकर भविष्य में नियमों की पालना करने हेतु प्रेरित भी किया गया।

नशे में वाहन चलाने वालों पर कड़ी निगरानी 

सड़क दुर्घटनाओं के प्रमुख कारणों में से एक ड्रंक एंड ड्राइव को रोकने के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा वर्ष भर विशेष चेकिंग अभियान चलाए गए। नशे की अवस्था में वाहन चलाते पाए गए चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस जब्त कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया और ड्रिंक एंड ड्राइव के 938 चालान किए गए। जिससे ऐसे मामलों में सख्त संदेश दिया जा सके और भविष्य में दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।


सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए पुलिस अभियान

हिसार ट्रैफिक पुलिस द्वारा जिले में सड़क दुर्घटनाओं की दृष्टि से संवेदनशील ब्लैक स्पॉट्स जींद रोड बायपास बरवाला, मिर्जापुर चौक, टीसीपी हिसार कैंट, मय्यड़, भानु चौक, तेजा मार्केट एवं ढडूर पुल—की पहचान कर वहां आवश्यक चेतावनी साइन बोर्ड स्थापित करने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के साथ पत्राचार किया। इसके अतिरिक्त हाईवे एवं मुख्य मार्गों पर विशेष नाकाबंदी, नियमित एवं प्रभावी रात्रि गश्त, तेज गति एवं गलत लेन में चलने वाले वाहनों पर निगरानी तथा स्कूलों, कॉलेजों एवं व्यस्त बाजार क्षेत्रों में विशेष ट्रैफिक व्यवस्था लागू की गई। इन समन्वित प्रयासों के परिणामस्वरूप जिले में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में उल्लेखनीय कमी दर्ज की गई।

यातायात जागरूकता एवं जनसहभागिता

हिसार ट्रैफिक पुलिस ने वर्ष 2025 में सड़क सुरक्षा को जन आंदोलन का रूप देने के उद्देश्य से व्यापक जागरूकता कार्यक्रम चलाए। इसके अंतर्गत—

स्कूलों एवं कॉलेजों में ट्रैफिक जागरूकता कार्यक्रम

यातायात नियमों पर सेमिनार एवं संवाद

पंपलेट वितरण एवं पब्लिक अनाउंसमेंट

हेलमेट, सीट बेल्ट एवं सुरक्षित ड्राइविंग को लेकर विशेष अभियान चलाकर हजारों नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।

धुंध के दौरान सड़क सुरक्षा के लिए विशेष रिफ्लेक्टर टेप अभियान

शीत ऋतु में धुंध के कारण होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए हिसार ट्रैफिक पुलिस द्वारा विशेष अभियान के अंतर्गत ट्रैक्टर-ट्रॉली, रेहड़ी, ठेले, भारी वाहनों तथा धीमी गति से चलने वाले वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाए गए, ताकि कम दृश्यता की स्थिति में भी वाहन दूर से स्पष्ट रूप से दिखाई दें। इसके अतिरिक्त वाहन चालकों को धुंध के समय धीमी गति से वाहन चलाने, फॉग लाइट का सही उपयोग करने तथा सुरक्षित दूरी बनाए रखने के प्रति भी जागरूक किया गया।

आधुनिक तकनीक का प्रभावी उपयोग

यातायात व्यवस्था को और अधिक पारदर्शी एवं प्रभावी बनाने के लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा आधुनिक तकनीक का व्यापक उपयोग किया गया। इसके अंतर्गत ओवरस्पीड डिटेक्शन सिस्टम, ई-चालान प्रणाली, पोस्टल चालान तथा मॉडिफाइड साइलेंसर/पटाखे बजाने वाले वाहनों पर तकनीकी निगरानी के माध्यम से कार्रवाई की गई।

 

Hisar SP शशांक कुमार सावन ने आमजन से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें, दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट तथा चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें और नशे की हालत में वाहन चलाने से पूर्णतः बचें। यातायात नियमों की पालना से ही सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। हिसार ट्रैफिक पुलिस सड़क सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार सख्त, संवेदनशील एवं जनहितकारी कार्रवाई निरंतर जारी रखेगी।


Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा की ताजा खबरें - Latest News HR

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Contact us: info@haryana-news.in

© 2025 Haryana News. All Rights Reserved.

About Us | Privacy Policy | Contact Us | Disclaimer

Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा की ताजा खबरें - Latest News HR

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading