car caught fire due to a short circuit on Hisar Road
Hisar Road Sirsa city में रविवार शाम को सड़क पर चलती एक गाड़ी में अचानक आग लग गई। कार में तीन युवक सवार थे जिन्होंने कार से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। घटना की सूचना तुरंत डायल 112 के माध्यम से फायर ब्रिगेड को मिली जिसके बाद दमकल गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। फायरमैन राजेश जांगड़ा से मिली जानकारी के अनुसार सिरसा निवासी रूपेश गुप्ता अपने दोस्तों के साथ निसान कंपनी की गाड़ी में सवार होकर फतेहाबाद की ओर जा
रहे थे।
इसी दौरान शार्ट सर्किट के कारण गाड़ी में आग लग गई। उन्होंने तुरंत गाड़ी को सड़क किनारे रोककर उसमें से बाहर निकलकर डायल 112 पर सूचना दी। सूचना मिलने के करीब 10 मिनट बाद ही दमकल विभाग से गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया।
वहीं दोपहर बाद रानियां चुंगी स्थित शर्मा पेट्रोल पंप के पैनल बोर्ड में भी शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई थी जिस पर दमकल विभाग की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर काबू पाया।