Actress Urmila said there is a threat to her life, asked for police protection
अभिनेत्री उर्मिला सनावर ने पूर्व विधायक और चार महिलाओं समेत छह लोगों से जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की है। गोविंदनगर स्थित आवास पर प्रेसवार्ता के दौरान अभिनेत्री ने बताया कि बीती 23 मई की रात को घर में घुसी चार महिलाओं ने उनके करीब 23 लाख रुपये के जेवर चोरी कर लिए। उक्त महिलाओं ने दस लाख से ज्यादा के कपड़े काट दिए और घरेलू सामान तोड़ भी दिया।
अभिनेत्री उर्मिला सनाबर ने प्रेसवार्ता में बताया कि देहरादून निवासी आरती गौड और मधुरा निवासी शालिनी आनंद तीन साल से उनका मानसिक उत्पीड़न कर रही हैं। बीती 23 मई की रात करीब 11 बजे पड़ोसी ने उन्हें फोन पर बताया कि चार महिलाएं मेरे घर का ताला तोड़ रही हैं। मैंने घर के लाइव सीसीटीवी कैमरे देखे तो आरती, शालिनी समेत चार महिलाएं घर का ताला तोड़ रही
थी। उनके साथ दो पुरुष भी थे। कुछ ही देर बार आरोपितों ने लाइट के तार काट दिए और पीड़िता की हत्या कर घर कब्जाने और डकैती के इरादे से घर में घुस गई। पीड़िता ने सदर थाना पुलिस को फोन पर सूचना दी थी। पुलिस के पहुंचने के बावजूद आरोपित घर में घुसी रहीं। बाद में पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने उन्हें घर से निकाला। पीड़िता 29 मई को मुंबई से लौटी तो घर में रखे पुश्तैनी जेवर तीन सोने के सेट, मंगलसूत्र, डायमंड और सोने की अंगूठियां, चांदी की ईंटें, पाजेब, बिछवे, चांदी के सिक्के, लैपटाप और चार घड़ी समेत करीब 23 लाख रुपये के जेवर गायब मिले।
अभिनेत्री के घर का ताला जबरन घर में घुसकर तोड़फोड़ के मामले में अभिनेत्री की और से दर्ज कराए गए मुकदमे में कार्रवाई कराई जा रही है।
रोहित सिंह सजवाण, एसएसपी
Discover more from Abtak Haryana News - अब तक हरियाणा न्यूज़
Subscribe to get the latest posts sent to your email.