Rohtak News : सांघी गांव के नजदीक ड्रेन में गिरी कार
Rohtak News : रोहतक जिले के सांघी चिड़ी रोड़ पर एक कार अनियंत्रित होकर ( Car fell into the drain near Sanghi village ) ड्रेन नंबर 8 में गिर गई। इस हादसे में कार सवार पांच व्यक्ति उसमें डूब गए लेकिन तुरंत ही लोगों के वहां पहुंचने से चार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। परंतु एक व्यक्ति का कोई सुराग नहीं लग पाया है। ड्रेन में डूबा व्यक्ति फतेहाबाद जिले का रहने वाला था और वह किसी काम से रोहतक आया हुआ था। रात भर परिजनों के साथ-साथ एनडीआरएफ की टीम और पुलिस टीम सहित आसपास के गांव के लोग ड्रेन में गिरे व्यक्ति की तलाश में लग रहे लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं लगा।
Rohtak News: सांघी चिड़ी रोड़ पर स्थित ड्रेन में गिरी कार
मिली जानकारी के मुताबिक फतेहाबाद जिले का रहने वाला बलबीर किसी कार्य से रोहतक आया हुआ था। बताया जा रहा है कि मोहित हलवाई का काम करता है। मोहित अपने पास काम करने वाले दीपक व संजीव, अपने दोस्त धर्मेंद्र और फतेहाबाद के बलबीर के साथ कार में सवार होकर कहीं जाने के लिए निकले थे कि जैसे ही उनकी कार सांघी चिड़ी रोड़ पर गांव सांघी ( Sanghi village in Rohtak News ) के नजदीक ड्रेन नंबर 8 के पास पहुंचे तो कार चल रहा मोहित कार से नियंत्रण को बैठा और कार पलटे खाते हुए ड्रेन नंबर 8 ( Car fell into the drain ) में गिर गई। जिससे कर में सवार पांचो युवक कार सहित ड्रेन में समा गए। कार हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और ड्रेन में गिरे लोगों को बचाने का प्रयास शुरू कर दिया। ( Rohtak News Abtak )
ग्रामीणों व एनडीआरएफ ने चलाया सर्च अभियान
गनीमत ये रही कि लोगों ने मुस्तैदी दिखाते हुए मोहित, धर्मेंद्र, दीपक और संजीव को सकुशल बाहर निकाल लिया। जबकि फतेहाबाद के रहने वाले बलबीर का कोई सुराग नहीं लग पाया। इसकी सूचना पुलिस और प्रशासन को दी गई जिसके बाद पुलिस की टीम और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीणों के साथ-साथ एनडीआरएफ की टीम भी बलबीर की तलाश करने में रात भर ड्रेन में सर्च अभियान चलाए हुए है लेकिन रात बीत जाने के बावजूद भी बलबीर का कोई पता नहीं चला। बलबीर के साथ हुए हादसे की सूचना मिलते ही उसके परिजन मौके पर पहुंचे। बलबीर के एक बेटा है और वो अभी बच्चा है।
Rohtak Police कर रही है मामले की गहनता से जांच
इस संबंध में सदर थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि ड्रेन नंबर 8 में कार गिरने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते हैं पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी तो देखा कि कार सवार चार लोगों को ग्रामीणों ने बचा लिया है जबकि एक व्यक्ति के ड्रेन में डूबे होने की सूचना के बाद एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। रात भर ग्रामीण और एनडीआरएफ की टीम व्यक्ति को तलाश करने में लग रहे लेकिन अभी तक उसके बारे में कोई सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच करने में लगी हुई है कि आखिरकार यह हादसा हुआ कैसे है।
Car fell into the drain near Sanghi village in Rohtak News
Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.