Chacha ki Hatya Karnal Murder News
हरियाणा के करनाल में मामूली कहासुनी को लेकर एक युवक ने अपने ही चाचा की बेरहमी से हत्या ( Chacha ki Hatya ) कर दी और मौके से फरार हो गया। असंध थाना पुलिस की जलमाना चौंकी पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए मृतक के भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है। ( Karnal Murder News )
मिली जानकारी के मुताबिक करनाल जिले के असंध क्षेत्र के जलमाना चौंकी पुलिस के अंतर्गत आने वाले गांव चोरकरसा में किसी बात को लेकर चाचा मांगेराम की अपने ही भतीजे से तकरार हो गई। उन दोनों के बीच तकरार इतनी बढ़ गई की गुस्से से लाल पीले होकर भतीजे ने अपने चाचा की छाती और सिर में ईटों से हमला कर दिया। इस हमले में मांगेराम गंभीर रूप से घायल हो गया और लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया। चाचा पर हमला करने का आरोपित युवक वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। ( Karnal Breaking News )

गंभीर रूप से घायल मांगेराम को उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मांगेराम की हत्या की सूचना मिलते ही असंध सदर थाना के अंतर्गत आने वाली जलमाना चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक केशव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस नंबर तक के परिजनों की शिकायत के आधार पर उसके भतीजे लखबीर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करके जान शुरू कर दी। ( Karnal Crime News )

जलमाना चौंकी पुलिस ने मांगेराम की हत्या करने के मामले में उसके भतीजे लखबीर सिंह को चोरकरसा गांव के बीहड़ से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपित से पूछताछ करने में लगी हुई है और मांगेराम के साथ हुई कहा सुनी और झगड़े को लेकर सबूत जुटाए जा रहे हैं। पुलिस पूछताछ के बाद आरोपित को अदालत में पेश कर जिला कारागार भेज दिया गया है। ( Assandh News Today )
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा Crime Report
Subscribe to get the latest posts sent to your email.












