Chor Giroh Arrest Hisar police News
हिसार में पिछले काफी समय से Chor Giroh सक्रिय था और वह बड़े-बड़े गोदाम सहित बड़ी चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। अर्बन स्टेट थाना पुलिस ने इस चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने तीन चोरी के अन्य मामलों में भी खुलासा किया है। पुलिस द्वारा पकड़े गए चोरों को पुलिस रिमांड पर लिया गया है ताकि चोरी की अन्य वारदातों से भी पर्दाफाश किया जा सके। ( Hisar News Today )
अर्बन स्टेट थाना पुलिस हिसार ने गोदाम से इलेक्ट्रॉनिक सामान चोरी करने के मामले में कार्रवाई करते हुए मिले इनपुट और सबूत के आधार पर Chor Giroh के चार सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए चोरों ने कई चोरी की वारदातों को कबूल किया है और उनके बारे में भी चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। पुलिस ने पकड़े गए चोर घरों के सदस्यों को अदालत में पेश करके दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है ताकि चोरी की अन्य वारदातों के बारे में भी पुख्ता सबूत इकट्ठा किए जा सके।
थाना अर्बन एस्टेट में कावेरी पार्क हिसार निवासी मोहित ने शिकायत दी कि उसका सेनेट्री का गोदाम हाउस नंबर 609, तारा नगर में स्थित है। दिनांक 30.10.2025 को शाम लगभग 3:00 बजे वह गोदाम बंद कर घर चला गया था। अगले दिन सुबह 10:00 बजे जब वह गोदाम पर पहुँचा तो मुख्य गेट का ताला टूटा मिला और अंदर सामान बिखरा हुआ था। जाँच करने पर SAMSUNG 42 इंच LED, LENOVO लैपटॉप, नकद कैश, चांदी के सिक्के, स्पीकर्स और वाईफाई डिवाइस और शिकायतकर्ता के पड़ोसी के घर से लैपटॉप और जूते चोरी हो गए। ( Hisar City chori news )
पुलिस ने दी गई शिकायत पर थाना अर्बन एस्टेट हिसार में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वारदात के 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान इस प्रकार है—
- दीपक, निवासी सिसाय बोलान, हांसी
- नीरज, निवासी नजदीक काली देवी मंदिर, हांसी
- प्रदीप, निवासी विकास नगर, हिसार
- सूरज, निवासी सेक्टर-5, हांसी
इस संबंध में जांच अधिकारी ASI रविंद्र ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया है कि उन्होंने तारा नगर और सेक्टर 9/11 हिसार में चोरी की अन्य वारदातें भी की हैं। Chor Giroh आरोपियों को अदालत में 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है, ताकि चोरीशुदा सामान की बरामदगी तथा इनसे जुड़े अन्य मामलों की गहन जांच की जा सके।