Haryana Gramin Bank Chori in Hisar News Today
Hisar News Today : हरियाणा के हिसार जिले स्थित हरियाणा ग्रामीण बैंक ( Haryana Gramin Bank Chori ) में चोरों ने सेंध लगाकर 28 लाख रुपए के करीब नगदी चुराकर फरार हो गए। चोरी की इस घटना का पता लगता है पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही डीएसपी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच करने में जुट गए। एक चोर सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया है। चोरों की तलाश के लिए सिरसा से डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया गया।
Haryana Gramin Bank Nangthala Chori
हिसार जिले के अग्रोहा क्षेत्र के गांव नंगथला स्थित सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक में जब सोमवार की सुबह कर्मचारी बैंक में पहुंचे तो बैंक के अंदर का नजारा देखकर सब दंग रह गए। उन्होंने तुरंत ही इसकी सूचना बैंक मैनेजर और पुलिस को दी। सूचना मिलते ही डीएसपी किशोरी लाल अग्रोहा थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे।

Hisar News Today: हरियाणा ग्रामीण बैंक नंगथला में चोरी के बाद दहशत
Haryana Gramin Bank कर्मचारियों ने बताया कि बैंक की दो दिन की छुट्टी थी और जब वह सोमवार की सुबह बैंक में पहुंचे और बैंक खोलकर देखा तो अंदर दीवार व स्ट्रांग रूम के अंदर रखी तिजोरी कटी हुई मिली। जब तिजोरी को चेक किया गया तो उसके अंदर रखे लाखों रुपए गायब थे। तिजोरी में केवल एक बंडल नोटों का रखा हुआ था। जांच करने पर पता चला कि बैंक से कोई अज्ञात चोर 27 लाख 92 हजार रुपए चोरी करके फरार हो गए हैं।
बैंक में चोरी का आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद
बैंक के अंदर सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर पता चला कि बैंक की दीवार को तोड़कर चोर अंदर घुसे हैं और तिजोरी को मटर की सहायता से काटकर उसके अंदर की नगदी को चोरी किया गया है। पुलिस ने पूरे मामले की गहनता से जांच की तो सीसीटीवी फुटेज में एक नकाबपोश चोर टोपी पहने हुए दिखाई दे रहा है। पुलिस ने चोरों का सुराग लगाने के लिए सिरसा से डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया। इसके अलावा फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट ने घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य एकत्रित किए।
बैंक कर्मचारियों ने बताया कि 2 दिन की छुट्टी होने के चलते चोरों ने आसानी से चोरी की वारदात को अंजाम दिया। सीसीटीवी फुटेज देखने से पता चला है कि कर रविवार की रात को करीब 12 बजे के आसपास चोर Haryana Gramin Bank के अंदर घुसे और नगदी चोरी करके फरार हो गए। बैंक कर्मचारियों ने बताया कि स्ट्रांग रूम के अंदर कितनी तिजोरीमें 500, 200 और 100 नोटों के बंडल रखे हुए थे। जो कल नगद राशि 28 लाख रुपए से ज्यादा थी।

बैंक में चोरी होने का पता चलते ही आसपास के लोग भी वहां पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि रविवार की रात को ढूंढ बहुत ज्यादा थी और सभी लोग अपने-अपने घरों में जल्द ही अंदर जाकर सो गए थे। Haryana Gramin Bank के साथ लगते घर वाले भी जल्दी ही सो गए और उन्हें चोरी का पता तक नहीं चला। बैंक में चोरी के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।
पुलिस के शक के दायरे में कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। कुछ दिन पहले गांव में एक किसान के घर से भी 4 लाख रुपए की चोरी हो गए थे। उसे चोरी की वारदात को भी पुलिस आज तक सुलझा नहीं पाई है। ग्रामीणों ने बताया कि बैंक के पास ही वेल्डिंग की दुकान है और जिस पर अधिकतर समय कम होता रहता है। इसलिए लोग आवाज सुनने के आदी हो गए हैं और रात को नींद में वेल्डिंग की दुकान में काम की सोच कर सो गए होंगे लेकिन चोरों ने इसका फायदा उठाया।
बैंक कर्मचारियों ने बताया कि पहले ब्रांच में रोड पर थी लेकिन सन 2014 में बैंक में दो बार चोरी का प्रयास किया गया था। लेकिन चोर चोरी करने में कामयाब नहीं हुए थे और उसके बाद सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक की इस शाखा को यहां से शिफ्ट करके गांव के अंदर की तरफ कर दिया था।
पुलिस सूत्रों से पता चला है कि इस चोरी की वारदात में करीब आधा दर्जन लोग कम से कम शामिल हो सकते हैं। क्योंकि Haryana Gramin Bank की दीवार और स्ट्रांग रूम मैं रखी तिजोरी को तोड़ने के लिए कटर चलाने के लिए चोर बैटरी लेकर जरूर आए होंगे। बैटरी बिना किसी गाड़ी के नहीं आ सकती और बैंक के आसपास मौजूद गाड़ी के टायरों की निशान से पुलिस जांच करने में लगी हुई है।
इस संबंध में डीएसपी किशोरी लाल ने बताया कि गांव नंगथला स्थित हरियाणा ग्रामीण बैंक में चोरी की वारदात को ट्रैस करने के लिए सीआईए पुलिस, स्पेशल स्टाफ टीम और अग्रोहा थाना पुलिस की टीम लगी हुई है। मामले की अलग-अलग एंगल से जांच की जा रही है। साथ ही बैंक कर्मचारियों के बयान दर्ज कर पुलिस आगामी कार्रवाई कर रही है। फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल से मिले सबूत के आधार पर मामले की जांच करने में लगी हुई है।