Civil Hospital Narnaund chori case
हिसार जिले के नारनौंद उपमंडल नागरिक अस्पताल के सरकारी आवास से चोरी ( Narnaund Chori Case ) करने के मामले में नारनौंद थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से चोरी किया गया सामान और एक बाइक बरामद की है। ( Narnaund Abtak News )
उपमंडल नागरिक अस्पताल नारनौद स्थित डॉक्टर के सरकारी आवास से अज्ञात चोर कीमती सामान चोरी करके फरार हो गए थे। जिस समय government hospital में चोरी की वारदात हुई उस समय डॉक्टर लंबी छुट्टी पर घर गया हुआ था। जब छुट्टी खत्म होने पर अपने सरकारी आवास पर पहुंचा तो इस चोरी का खुलासा हुआ। नारनौंद थाना पुलिस ने डॉक्टर की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी। ( Abtak Latest News )
पुलिस ने अस्पताल के सरकारी क्वार्टर से चोरी करने के मामले में चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है जिनकी पहचान नारनौंद निवासी सोनू पुत्र हरिकिशन, मनीष पुत्र गुलशन, अजय पुत्र रमेश और राकेश पुत्र बालकिशन के रूप में हुई है। पुलिस पूछताछ के बाद आरोपितों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस ने आरोपित चोरों के कब्जे से नागरिक अस्पताल नारनौद के डॉक्टर के सरकारी आवास से चोरी किया गया पानी गर्म करने वाला गीजर, गैस सिलेंडर, 1800 रुपए की नगदी और चोरी की इस वारदात में प्रयोग की गई मोटरसाइकिल को बरामद किया है।