सिविल लाइन थाना हिसार एसआई रामनिवास रिश्वत प्रकरण
Hisar News : हिसार में रिश्वत लेते पकड़े गए सिविल लाइन थाने के एसआई रामनिवास को ACB टीम ने एक दिन के रिमांड के बाद रविवार को अदालत में पेश किया। वहां से उसे जेल भेज दिया गया। वहीं पुलिस प्रबंधन ने आरोपित एसआई को शनिवार को ही सस्पैंड कर दिया था।
Civil Lines Police Station Hisar SI Ramniwas bribery case
जानकारी के अनुसार करनाल के इन्द्री के बलवान सिंह ने शुक्रवार को बताया था कि सिविल लाइन थाना हिसार में साल 2023 में उसके बेटे देवेन्द्र के खिलाफ धोखाधड़ी, अमानत में खयानत करने और जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज किया था। मैं जांच अधिकारी एसआई रामनिवास से मिला तो उसने कहा कि ऐसी कार्रवाई करूंगा कि तेरे बेटे देवेन्द्र को अदालत में पेश करते ही जमानत मिल जाएगी। उसने कहा कि मैं केस से गैर जमानती धाराएं हटा दूंगा। मगर तुम्हें उसकी एवज में 20 हजार रुपए देने होंगे। बाद में 15 हजार रुपए में सौदा तय हुआ था।
उसके बाद ACB की टीम ने शुक्रवार को सिविल लाइन थाने में पहुंचकर SIरामनिवास को शिकायतकर्ता बलवान से 15 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोचा था।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.