CJI Suryakant inaugurated court in Narnaund News
Narnaund News: भारत के मुख्य न्यायधीश सूर्यकांत शनिवार को नारनौंद पहुंचें। यहां पर चीफ जस्टिस सूर्यकांत नारनौंद में अस्थाई कोर्ट का शुभारंभ किया और कोर्ट परिसर की आधारशिला रखी। उनका नारनौंद और पैतृक गांव में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया।
उसके बाद चीफ जस्टिस सूर्यकांत बरवाला पहुंचें और यहां पर उप मंडल कोर्ट की आधारशिला रखी। यहां से वह अपने शहर नारनौंद पहुंचें और यहां पर अपनी मित्र मंडली से मुलाकात की। सीजेआई सूर्यकांत ने नारनौंद में अस्थाई कोर्ट का शुभारंभ किया। साथ ही नए को भवन की आधारशिला रखी। यहां पहुंचने पर उनका ढोल नगाड़ों और फूलों से जोरदार स्वागत किया गया। चीफ जस्टिस के साथ प्रदेश के कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा, अरविंद शर्मा सहित जिला सैशन जज व हाईकोर्ट के जज मौजूद रहे।
उसके बाद Chief justice of India Suryakant अपने पैतृक गांव पेटवाड़ पहुंचे। मुख्य न्यायाधीश बनने के बाद उनका अपने गांव का पहला दौरा है और यहां पर ग्रामीणों द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया। उनके सम्मान में गांव के स्टेडियम में एक समारोह आयोजित किया गया है साथ ही वह अपने उसे स्कूल में भी गए, जहां पर उन्होंने अपने प्रारंभिक शिक्षा की थी। इसके अलावा वह यहां पर अपने पुराने दोस्तों और रिश्तेदारों के अलावा परिजनों से मुलाकात की। ग्रामीणों द्वारा उनका पूरा मान-सम्मान किया गया।
सीजेआई सूर्यकांत का हरियाणा दौरे का दूसरा दिन है। शनिवार की दोपहर को चीफ जस्टिस हिसार राजकीय कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में चीफ गेस्ट के तौर पर शिरकत करेंगे। यहां वह अपने पुराने सहपाठियों और गुरुजनों से भी मुलाकात करेंगे। इसी कॉलेज से चीफ जस्टिस ने अपनी बीए की पढ़ाई पुरी की थी।
ये समाचार भी पढ़ें :-
Latest News Rohtak: रोहतक में रोड़वेज बस की टक्कर से कार सवार की मौत: जींद जिले का रहने वाला था मृतक,