CJI Suryakant Visit Haryana Hisar Hansi News
Hisar Hansi News : भारत के मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत ( CJI Suryakant ) 9 व 10 जनवरी को जिला हिसार व हांसी के दौरे पर रहेंगे। इसी के दृष्टिगत उपायुक्त महेंद्र पाल ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश अलका मलिक, पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन व ज़िला नगर आयुक्त नीरज के साथ कार्यक्रम स्थलों का दौरा किया और तैयारियों की समीक्षा की।
भारत के मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत 9 व 10 जनवरी को जिला हिसार व हांसी दौरे पर, विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

मुख्य न्यायाधीश 9 जनवरी को हांसी में आयोजित बार एसोसिएशन के कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके पश्चात वे हिसार बार एसोसिएशन के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसी प्रकार मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत 10 जनवरी को बरवाला में नवस्थापित एसडीजेएम न्यायालय का उद्घाटन एवं न्यायिक परिसर के शिलान्यास कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। इसके पश्चात वे नारनौंद पहुंचकर नवस्थापित एसडीजेएम न्यायालय के उद्घाटन एवं न्यायिक परिसर के शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके उपरांत उनके पैतृक गांव पेटवाड़ में सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। समारोह के उपरांत मुख्य न्यायाधीश हिसार स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।
उपायुक्त ने अधिकारियों को सभी कार्यक्रम स्थलों पर तैयारियां समय रहते पूर्ण किए जाने की हिदायत दी। इस अवसर पर हिसार एसडीएम ज्योति मित्तल, बरवाला एसडीएम वेदप्रकाश, नारनौंद एसडीएम विकास यादव, हांसी एसडीएम राजेश खोथ सहित बार एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित थे।