CM Nayab Saini Will give gift to Hansi Vikas Rally
Hansi Vikas Rally : हरियाणा के हिसार में 16 दिसंबर को हांसी विकास रैली की तैयारियां शुरू हो चुकी है। भाजपा विधायक के साथ मिलकर संगठन में शामिल भाजपा पदाधिकारियों ने भी कमर कस ली है। हांसी को जिला बनाने को लेकर सट्टा बाजार भी एक्टिव हो गया है। हांसी को पूर्ण जिले का दर्जा 16 दिसंबर को मिलता है या नहीं इसका फैसला अभी गर्भ में है।
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 16 दिसंबर को बस स्टैंड के पास ऑटो मार्केट ग्राउंड में हांसी विकास रैली को संबोधित करेंगे। इस रैली में मुख्यमंत्री हांसी हल्के को सौगात तो देंगे। लोगों के बीच चर्चाओं का बाजार गर्म है कि मुख्यमंत्री इसी दिन जनता के बीच हांसी को पूर्ण जिले का दर्जा देने का काम भी कर सकते हैं। इससे पहले दो बार हांसी को पूर्ण रूप से जिला बनाने की घोषणा टल चुकी है। ( Hisar Hansi News Today )
हांसी विधायक विनोद भयाना ने किया रैली स्थल का दौरा

हांसी के विधायक विनोद भयाणा और भाजपा के हांसी जिला अध्यक्ष अशोक सैनी ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर रैली स्थल का दौरा कर जरूरी दिशा निर्देश दिए। भाजपा विधायक विनोद भयाना और अशोक सैनी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री 16 दिसंबर को हांसी में बड़ी-बड़ी सौगातो का पिटारा लेकर आएंगे। लेकिन जिला बनाने की घोषणा करने को लेकर उन्होंने कहा कि यह मुख्यमंत्री अधिकार क्षेत्र की बात है उन्हें इस बात का नहीं पता।
दो बार हांसी जिला बनाने की घोषणा टली
विधायक विनोद भयाना ने कहा कि विधानसभा चुनाव की घोषणा अचानक से हो गई अन्यथा हांसी जिला बने हुए 1 साल से अधिक का समय हो चुका होता। क्योंकि उसी दिन मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पूरा मन बनाकर हांसी को जिला बनाने की घोषणा के लिए ही आए थे लेकिन अचानक से चुनाव आयोग ने चुनाव का ऐलान कर दिया। उसके बाद फिर से जिला बनाने की घोषणा को लेकर रैली रखी गई थी। लेकिन पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध गया था। जिसकी वजह से रैली को ऑपरेशन सिंदूर की वजह से स्थगित करना पड़ा था।
मंगलवार को हरियाणा सरकार द्वारा नए जिले व तहसील बनाने को लेकर गठित की गई कमेटी ने सभी प्रस्ताव पर विचार विमर्श करके अंतिम मंजूरी के लिए मुख्यमंत्री के पास भेजने का निर्णय लिया था। इस कैबिनेट सब कमेटी में हांसी से विधायक विनोद भयाना कमेटी के सदस्य नहीं थे इसके बावजूद वे इस बैठक में शामिल सदस्यों में एक मात्र ऐसे विधायक थे जो इस बैठक में मौजूद थे। मीटिंग की रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सबमिट करने के बाद ही हांसी विकास रैली का सिलसिला शुरू हुआ और तुरंत बाद ही तारीख का भी ऐलान कर दिया। जिससे चर्चाओं का बाजार एक बार फिर गर्म हो गया है कि इस बार मुख्यमंत्री हांसी को जिले का दर्जा देकर ही जाएंगे।
हांसी जिला बनाने को लेकर सट्टा बाजार भाव
सट्टा बाजार में भी हांसी को जिला बनाने की घोषणा को लेकर सट्टेबाजी का धंधा शुरू हो गया है। सूत्रों से पता चला है कि सट्टा बाजार में हांसी को जिला बनाने का रेट 1-4 चल रहा है। यानी हांसी को जिले का दर्जा मिलता है तो सट्टा लगाने वाले व्यक्ति को 1 रुपए के बदले चार रुपए मिलेंगे। अगर ऐसा नहीं होता है तो रुपए लगाने को वाले के रुपए हजम हो जाएंगे।
इन क्षेत्रों को शामिल कर किया जाएगा नोर्म पूरा
हांसी को जिला बनाने की वर्षों से मांग उठती आ रही है। जिला बनाने के अधिकांश कंडिशनों को भी पूरा करने के साथ-साथ पुलिस जिला पहले से ही है। सूत्रों से पता चला है कि हांसी को जिला बनाने के बाद भिवानी जिले का बवानी खेड़ा क्षेत्र के कई गांवों को हांसी में शामिल किया जाएगा। वहीं सिवानी मंडी को भिवानी से हटाकर दोबारा फिर से हिसार का हिस्सा बनाया जाएगा।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 16 दिसंबर को हांसी विकास रैली में क्या-क्या सौगाते देते हैं यह तो अभी भविष्य के गर्भ में है। इसका पता तो रैली के दौरान ही साफ हो पाएगा। इतना जरूर है कि आने वाले 5 दिनों तक शहर से गांव तक घर से गली के चौराहे तक केवल इसी बात की चर्चा जोरों से चलती रहेगी।
विधायक विनोद भयाना ने इशारा किया
हांसी के भाजपा विधायक विनोद भयाना ने कहा कि जिला बनने के बाद क्षेत्र का विकास होगा साथी व्यापारियों का धंधा भी बढ़ेगा। क्योंकि काफी एजेंसियां जिला लेवल पर ही दी जाती हैं और हांसी पुराना शहर होने के बावजूद और बड़े-बड़े व्यापारी केवल जिला ना होने की कंडीशन पूरी न करने की वजह से एजेंसी नहीं ला पा रहे। उन्होंने कई बार विधानसभा सहित मुख्यमंत्री से प्रश्न मुलाकात में भी जिला बनाने की मांग की गई है।
विधायक ने कहा कि सब कमेटी की मीटिंग में जहां-जहां से भी जिला बनाने का प्रस्ताव आया था कमेटी ने उन सब पर अपना विचार विमर्श करके रिपोर्ट बनाकर मुख्यमंत्री के पास भेज दी है। कैबिनेट सब कमेटी की रिपोर्ट में हांसी को लेकर क्या रिपोर्ट तैयार की गई है इसका पता उन्हें नहीं है। लेकिन जिला बनने के सभी नार्म पूरे किए गए हैं। अगर मुख्यमंत्री रैली में जिला बनाने की घोषणा करते हैं तो यह हांसी क्षेत्र के लोगों के लिए सबसे बड़ी सौगात होगी।
नारनौंद के पूर्व विधायक एवं सफीदों से भाजपा विधायक रामकुमार गौतम के द्वारा जाटों पर की गई टिप्पणी के बारे में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि वह भाजपा के विधायक नहीं है। इतना जरूर है कि इस बार वह भाजपा की टिकट पर विधायक चुने गए हैं लेकिन वह कांग्रेस में भी रहे हैं और उन्होंने इनेलो के साथ गठबंधन में भी चुनाव लड़ा है साथ ही एक बार वह जननायक जनता पार्टी से भी विधायक बनकर विधानसभा पहुंच चुके हैं। यह व्यक्ति की मनसा पर निर्भर करता है कि वह मंच पर किस तरह का भाषण दे रहे हैं और किसको टारगेट कर रहे हैं।
इसमें भाजपा नेताओं और संगठन की नहीं, यह उनकी अपनी निजी सोच है। वो किस बिरादरी के बारे में क्या सोचते हैं। भाजपा ने कभी भी एक बिरादरी की राजनीति नहीं की है बल्कि भाजपा 36 बिरादरी को साथ लेकर ही सबका साथ सबका विकास की नीति पर काम कर रही है।
Discover more from Haryana Abtak News- Latest News Haryana Update Today
Subscribe to get the latest posts sent to your email.













