CM Nayab Singh Saini Visit Rakhigarhi Mahotsav 2025
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी करेंगे तीन दिवसीय राखीगढ़ी महोत्सव का शुभारंभ, मुख्यमंत्री 26 दिसंबर को आएंगे राखीगढ़ी
Narnaund News Today : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी हांसी जिला बनने के बाद पहली बार जिले के नारनौंद क्षेत्र के गांव राखीगढ़ी में आ रहे हैं। हिसार के उपायुक्त महेंद्र पाल ने 26 से 28 दिसंबर तक आयोजित होने वाले ऐतिहासिक राखीगढ़ी महोत्सव ( Rakhigarhi Mahotsav 2025) की तैयारियों को लेकर बुधवार को अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। यह बैठक राखीगढ़ी म्यूजियम परिसर में आयोजित हुई, जिसमें महोत्सव से संबंधित विभिन्न व्यवस्थाओं की एक-एक कर समीक्षा की गई। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आपसी समन्वय से सभी आवश्यक प्रबंध समय रहते पूर्ण किए जाएं, ताकि महोत्सव में आने वाले पर्यटकों एवं दर्शकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

उन्होंने कहा कि राखीगढ़ी महोत्सव जिले की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक पहचान को राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित करने का महत्वपूर्ण अवसर है। इसलिए सभी विभाग अपनी निर्धारित ड्यूटियों का जिम्मेदारी से निर्वहन करें। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि सफाई, पेयजल, बिजली, यातायात, पार्किंग, चिकित्सा, अग्निशमन व अन्य मूलभूत सुविधाओं को लेकर किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
उपायुक्त महेंद्र पाल ने बताया कि तीन दिवसीय राखीगढ़ी महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। महोत्सव के दौरान विभिन्न विभागों तथा स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा प्रदर्शनी स्टॉल लगाए जाएंगे। इसके अलावा कुश्ती, कबड्डी, रस्साकसी तथा 100 मीटर दौड़ सहित अन्य खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही शैक्षणिक गतिविधियों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से क्षेत्र की समृद्ध विरासत और लोक संस्कृति को भी प्रदर्शित किया जाएगा।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि महोत्सव के दौरान आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों के लिए मंच, साउंड सिस्टम, लाइटिंग, दर्शक दीर्घा तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं समय रहते पूर्ण कर ली जाएं। उपायुक्त ने कहा कि राखीगढ़ी महोत्सव की तैयारियां तेजी से पूर्ण की जा रही हैं और किसी भी प्रकार की कमी नहीं छोड़ी जाएगी।

बैठक में हांसी जिला पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन ने कहा कि महोत्सव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जाएगी तथा पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जा रही है।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने थपथपाई मुख्यमंत्री की पीठ, सीएम ने अमित शाह के सामने कर दिया बड़ा ऐलान, पढ़ें पूरी न्यूज – क्लिक करें
बैठक में नारनौंद उपमंडल के एसडीएम विकास यादव, हांसी उपमंडल के एसडीएम राजेश खोथ, बरवाला के एसडीएम वेद प्रकाश बेनीवाल, नगराधीश हरिराम, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेंद्र सिंह, डीएसपी सिद्धार्थ, एचसीएस अधिकारी हरवीर सिंह, पुरातत्व संग्रहालय विभाग से बनानी भट्टाचार्य सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
किसान नेता रवि आजाद सिवानी मंडी से गिरफ्तार, पढ़ें पूरी न्यूज – क्लिक करें
Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा की ताजा खबरें - Latest News HR
Subscribe to get the latest posts sent to your email.












