Complaint Road Construction pending in CM window
बिना लेवल के बना दी गली, 22 घरों के डूबने की आशंका के बाद पूर्व फौजी ने सीएम विंडो में शिकायत दर्ज करवाई
Hisar News : सैनिक छावनी के समीप स्थित देवी लाल कॉलोनी में करीब दो साल पहले पक्की की गई गलियों में लेवल का ध्यान नहीं रखने की ( Complaint Road Construction ) शिकायत का सीएम विंडो में दो शिकायत के बावजूद समाधान नहीं हुआ है। पहली शिकायत को बिना किसी ठोस कारण के बंद कर दिया गया जबकि दूसरी शिकायत 17 माह से लंबित पड़ी है। हालांकि विभाग ने शिकायतकर्ता की संतुष्टि की पुष्टि करने के लिए हिसार नगर निगम को लिखा हुआ है लेकिन शिकायतकर्ता संतुष्ट नहीं है।
देवी लाल कॉलोनी निवासी सेवानिवृत्त फौजी सज्जन कुमार गोदारा ने बताया कि बिना लेवल के बनाई गई गली के कारण सिर्फ गली नंबर 2 में 22 घरों के हमेशा पानी में डूबने की आशंका थी बल्कि हर बार बारिश के दौरान यह साबित भी हो गई। मामले की शिकायत की तो गली को दुबारा उखाड़कर बनाने का आश्वासन दिया लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ है। उन्होंने इस पूरे मामले की जांच विजिलेंस से करवाने की मांग की है।
सज्जन कुमार गोदारा ने बताया कि इस बारे में उन्होंने पहली शिकायत 2 नवंबर, 2023 को सीएम विंडो दर्ज करवाई थी जिसको गली दुबारा बनाने के कमेंट के बाद फाइल कर दिया गया। जब कार्य नहीं हुआ तो उन्होंने 4 जून, 2024 को फिर से सीएम विंडो में शिकायत दर्ज करवाई लेकिन 17 माह के बाद भी शिकायत का समाधान नहीं हुआ है।
उन्होंने बताया कि कॉलोनी में गलियों को पक्का किया गया लेकिन ठेकेदार ने लापरवाही से पानी निकासी के लिए गली के दोनों तरफ ढलान बना दी जबकि पानी निकलने का सिस्टम एक ही तरफ है। ऐसे में जब भी बारिश आती है तो कॉलोनी में पानी एकत्रित हो जाता है जिससे लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। इस बारे में शिकायत की तो मामूली रिपेयर करके काम की इतिश्री कर ली लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ है।
उन्होंने बताया कि गली नंबर 2 को बिल्कुल ही गलत तरके से बनाया गया है। पहले तो यह गलती की गई कि ठेकेदार के कर्मचारियों ने गली को बीच के चौराहे से बनाना शुरू कर के मैन रोड की सर्विस लाईन की तरफ बनाया जो की बहुत की गलत है। गली का आधा हिस्सा जो कि रेलवे की तरफ है, उसको इन सभी लोगो ने मिल कर 5 इंच नीचे कर दिया। इसके कारण बारिश के दिनों में कॉलोनी के 22 घर पानी में डूब जाते हैं।
शिकायत दी तो जेई प्रवीण चौहान व कुलदीप ने 3-4 बार निरीक्षण भी किया और लेवल भी लिया और गत 23 अक्टूबर 2023 को कहा कि इस पूरी गली को उखाड़ करके दोबारा बनाया जाएगा लेकिन बाद में जेई अपनी बात से मुकर गए। उन्होंने कहा कि पूरी गली में घटिया स्तर का सामान लगा हुआ है जिसकी भी जांच करवाई जाए।