Site icon Haryana News Abtak – Latest Update – Crime Report

Confiscate property : नशा तस्करों की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी, 4.50 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति चिन्हित

FB IMG 1763597640787

Confiscate property of drug smugglers in Fatehabad

 

नशा तस्करों की 4.50 करोड़ से अधिक की अवैध संपत्ति पर चला बुलडोजर का डर,17 तस्करों की कमाई जब्त करने को मिली मंजूरी

Fatehabad News Today : फतेहाबाद में नशा तस्करों के बुरे दिन अब सचमुच शुरू हो चुके हैं। पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन के नेतृत्व में शुरू हुआ ‘ऑपरेशन जीवन ज्योति’ अब निर्णायक पड़ाव पर पहुंच गया है। जिले की जनता को नशे की मार से बचाने के लिए पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी और सबसे साहसिक कार्रवाई को अंजाम देते हुए 17 कुख्यात नशा तस्करों की ₹4 करोड़ 50 लाख 37 हजार 157 रुपये की अवैध संपत्ति कुर्क Confiscate property ) करने की प्रक्रिया को हरी झंडी दे दी है।

 


फतेहाबाद की धरती से नशे का नामोनिशान मिटाने के इस अभियान में पुलिस का बुलडोजर अब तस्करों की अवैध कमाई पर चलने को तैयार है।
एसपी जैन का साफ संदेश—“नशा बेचोगे तो सिर्फ गिरफ्तारी नहीं, पूरी अवैध दौलत भी ढह जाएगी।”

 


लंबी जांच, मजबूत सबूत—और फिर ऑपरेशन ‘जीवन ज्योति’ की सबसे बड़ी चोट
यह कार्रवाई कोई एक-दो दिन में नहीं, बल्कि महीनों की गहन निगरानी, फोरेंसिक जांच, वित्तीय विश्लेषण और तस्करों की गतिविधियों की बारीकी से पड़ताल का परिणाम है। अपराध शाखा, साइबर सेल और जिला खुफिया इकाई की संयुक्त टीमों ने पुख्ता सबूत जुटाए और सक्षम प्राधिकरण से अधिकारिक मंजूरी के बाद कार्रवाई आगे बढ़ाई।


कुर्की की प्रक्रिया पूरी होते ही इन सभी संपत्तियों पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। यह फतेहाबाद पुलिस की सबसे कड़ी आर्थिक चोट है—एक ऐसा जोरदार वार, जिसकी गूंज दूर तक जाएगी।


17 तस्कर, करोड़ों की अवैध संपत्तियाँ—पुलिस के शिकंजे में आए कुख्यात नाम
पुलिस की कार्रवाई में जिन तस्करों की अवैध कमाई पर गाज गिरी है, उनमें लाखों-करोड़ों के मकान, प्लॉट, जमीन, कारें, स्कारपियो, क्रेटा, ट्रैक्टर, हार्वेस्टर, मोटरसाइकिलें, आभूषण और बैंक बैलेंस शामिल हैं।

 

 


प्रमुख तस्कर जिनकी संपत्तियाँ कुर्क की जा रही हैं—

Exit mobile version