,

खाद कीटनाशक दवा विक्रेताओं पर शिकंजा, 14 के लाइसेंस निलंबित | Fertilizer and Pesticide Sellers in Karnal

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
---Advertisement---

 

Fertilizer and Pesticide Sellers in Karnal 13 खाद विक्रेताओं व एक कीटनाशक विक्रेता का लाइसेंस निलंबित

Karnal News Abtak : खरीफ की फसलों में खाद और कीटनाशक दवाइयां डालने का समय आ चुका है और कुछ खाद कीटनाशक विक्रेता मोटा मुनाफा कमाने के चक्कर में नियमों के धज्जियां उड़ा रहे हैं। कृषि विभाग को शिकायत मिलने के बाद Fertilizer and Pesticide Sellers in Karnal की जांच की गई तो अनियमितता पाई गई। जिसके बाद 13 खाद विक्रेताओं व एक कीटनाशक विक्रेता का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है।

 

करनाल जिले में खरीफ सीजन में लगभग पांच लाख 30 हजार एकड़ में फसलों की कास्त की जाती है। इसमें लगभग चार लाख 50 हजार एकड़ में धान की फसल, 42 हजार एकड़ में गन्ना फसल व 38 हजार एकड़ में अन्य दूसरी फसलों की बिजाई की जाती है। इन सभी खरीफ फसलों के लिए जिले में लगभग 95 हजार एमटी यूरिया व 20 हजार एमटी डीएपी खाद की आवश्यकता होती है। इसी बीच में मुनाफे के लालच में खाद विक्रेता नियमों से परे जाकर खाद की बिक्री करते हैं।  ( Karnal Breaking News Today )

जिला कृषि अधिकारी डा. वजीर सिंह ने बताया कि जिले में अब तक डीएपी खाद की आपूर्ति लगभग पूरी हो चुकी है तथा यूरिया खाद की 63 हजार 368 एमटी की बिक्री की जा चुकी है। यूरिया व डीएपी व अन्य खादों की आवश्यकता अनुसार मांग व पूर्ति को सुनिश्चित करने के लिए जिले में खाद विक्रेताओं द्वारा टैगिंग, कालाबाजारी व अन्य गैर कानूनी गतिविधियों की रोकथाम के लिए एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया गया था। इस कमेटी में उपमंडल अधिकारी, (नागरिक), तहसीलदार, नायब तहसीलदार, उप मंडल कृषि अधिकारी, गुण नियंत्रण निरीक्षक, सहायक पौधा संरक्षक अधिकारी सदस्य नियुक्त किए गए हैं। जिले में इस कमेटी द्वारा खाद व कीटनाशक विक्रेताओं का समय समय पर औचक निरीक्षण किया जा रहा है। ( Karnal latest News in Hindi )

 

करनाल जिले के कृषि अधिकारियों के कांटेक्ट नंबर

डा. वजीर सिंह ने बताया कि जिले में यूरिया व डीएपी खाद की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध है। किसान खाद की उपलब्धता व अन्य शिकायतों के समाधान के लिए करनाल के खंड कृषि अधिकारी डा. दिनेश कुमार शर्मा के मोबाइल नंबर 9416074170, इंद्री के खंड कृषि अधिकारी अश्वनी कुमार के मोबाइल नंबर 8168140732, नीलोखेड़ी के खंड कृषि अधिकारी रामपाल के मोबाइल नंबर 9416393447, निसिंग के खंड कृषि अधिकारी कर्मवीर गिरि के मोबाइल नंबर 9416656600 और असंध के खंड कृषि अधिकारी बलदेव सिंह के मोबाइल नंबर 9896515375 पर संपर्क कर सकते हैं।

 

 

इन खाद विक्रेताओं किए गए लाइसेंस निलंबित

डा. वजीर सिंह ने बताया कि नरेंद्रा ट्रेडिंग कंपनी मंगलौरा, सनराइज पेस्टीसाईड सौदापुर निसिंग, पाल ट्रेडिंग कम्पनी औंगद, सचदेवा पेस्टीसाइड एंड फर्टिलाइजर करनाल, नरेश ट्रेडिंग कंपनी पटेडा इंद्री, दहनौरी कापरेटिव सोसायटी हनौरी इंद्री, इफको तरावड़ी, गुप्ता ट्रेडिंग कंपनी नीलोखेड़ी, शर्मा सीड स्टोर बड़सत घरौंडा, अशोक खाद भंवर निसिंग, गोयल ट्रेडिंग कंपनी जलमाना, तेजस्वी पेस्टीसाइड असंध और सिंगला फर्टिलाइजर करनाल का लाइसेंस निलंबित किया गया है।

 

Crackdown on fertilizer and pesticide sellers in Karnal, licenses suspended

 


Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

ashand News Abtak Crackdown on fertilizer and pesticide sellers in Karnal gharaunda News Abtak Karnal News Abtak karnal News Today licenses suspended nilokheri News Abtak nising News Abtak अशोक खाद भंवर निसिंग इफको तरावड़ी करनाल कृषि अधिकारी मोबाइल नंबर करनाल न्यूज करनाल में खाद कीटनाशक दवा विक्रेताओं पर शिकंजा कीटनाशक दवा विक्रेता लाइसेंस रद्द खाद विक्रेता लाइसेंस निलंबित खाद विक्रेताओं पर कार्रवाई खाद विक्रेताओं पर शिकंजा गुप्ता ट्रेडिंग कंपनी नीलोखेड़ी गोयल ट्रेडिंग कंपनी जलमाना तेजस्वी पेस्टीसाइड असंध दहनौरी कापरेटिव सोसायटी हनौरी इंद्री नरेंद्रा ट्रेडिंग कंपनी मंगलौरा नरेश ट्रेडिंग कंपनी पटेडा इंद्री पाल ट्रेडिंग कम्पनी औंगद शर्मा सीड स्टोर बड़सत घरौंडा सचदेवा पेस्टीसाइड एंड फर्टिलाइजर करनाल सनराइज पेस्टीसाईड सौदापुर निसिंग सिंगला फर्टिलाइजर करनाल

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading