Crime Update : Kaithal loot, blackmailing chori News
Crime Update Kaithal : कबड्डी का सामान बेचने के बहाने घर पर बुलाकर लूटपाट करने और ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। कैथल पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपित को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपित पर लूटपाट, चोरी और ब्लैकमेल करने के करीब 10 मामले अलग-अलग पुलिस थानों में दर्ज हैं।
इन दिनों शहरी क्षेत्रों में कबड्डी का सामान बेचने के बहाने बुलाकर उनसे लूटपाट करने ब्लैकमेल करने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। कैथल पुलिस के सामने कई बार कबड्डी का सामान बेचने के बहाने बुलाकर लूटपाट करने की वारदात सामने आई। लेकिन आरोपित की सही पहचान और सही ठिकाने का पता न होने के कारण पुलिस आप तक पहुंच नहीं पा रही थी। ( Kaithal News Today )
कैथल जिले की पुलिस लगातार ऐसे अपराधी को पकड़ने के लिए अपना शिकंजा तैयार कर रही थी की पुलिस के हाथ कबड्डी का सामान बेचने के बहाने बुलाकर लूटपाट करने और ब्लैकमेलिंग करने वाला एक बदमाश हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने आरोपित को विभिन्न पुलिस थानों में दर्ज आपराधिक मामलों में गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस द्वारा लूटपाट करने वाले आरोपित की पहचान गांव सीवन निवासी एवं हाल भैणी माजरा मोड़ कैथल निवासी अरबी के रूप में हुई है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपित कबड्डी का कारोबार करने वाले युवकों को कबाड़ बेचने के बहाने सुनसान जगह पर बुला लेता था और वहां पर उन्हें अकेला देखकर उनसे लूटपाट कर मौके से फरार हो जाता था।
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपित लोगों को ब्लैकमेल करके भी पैसे ऐंठ लेता था और उसके खिलाफ सीवन, कैथल शहर थाना और कैथल सदर थाना पुलिस में चोरी, लूटपाट और ब्लैकमेलिंग के करीब 10 मामले दर्ज हैं। पुलिस आरोपी से लगातार पूछताछ करने में लगी हुई है ताकि अन्य वारदातों से भी पर्दाफाश किया जा सके। कैथल पुलिस की स्पेशल डिटेक्टिव स्टाफ टीम में आरोपित को गिरफ्तार किया है।