CRSU Jind ने दाखिले के लिए नौ तक बढ़ाई आवेदन की तिथि

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

CRSU Jind ne dakhile ke liye 9 tak badhayi aavedan ki tithi

चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय (CRSU Jind ) के टीचिंग डिपार्टमेंट में संचालित यूजी व पीजी कोर्स के लिए आवेदन की तिथि नौ जुलाई तक बढ़ा दी गई है। वहीं विभिन्न पीजी डिप्लोमा में आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई है।

सीआरएसयू में यूजी में बीबीए, बीए एलएलबी, होटल मैनेजमेंट, बीसीए और बीटेक (कंप्यूटर साइंस एआइ) में कुल 210 सीट हैं। वहीं पीजी कोर्स में बीपीएल, एलएलएम, एमपीएड, एमएससी, एमए, एमबीए, एमसीए, एमकाम सहित 29 कोर्स में कुल 1185 सीट हैं। विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए सात जून को आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई थी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 जून थी। जिसे अब बढ़ाकर नौ जुलाई कर दिया गया है।

 

पोस्ट ग्रेजुएशन में केमिस्ट्री, फिजिक्स, जियोग्राफी, मैथमेटिक्स, जूलोजी, बोटनी, बायोटेक्नोलोजी, इंग्लिश, हिंदी, साइकोलोजी, सोशियोलोजी, सार्वजनिक प्रशासनिक अर्थशास्त्र, हिस्ट्री, राजनीतिक विज्ञान, मास कम्युनिकेशन, योगा साइंस, म्यूजिक वोकल एंड इंस्ट्रूमेंट, एमबीए, एमसीए, कामर्स, फाइन आर्ट्स, मास्टर आफ लाइब्रेरी साइंस, बीपीएड, एलएलएम, बीए एलएलबी पांच साल, एलएलबी कोर्स तीन साल है। इन सबके दाखिले एंट्रेंस एग्जाम से होंगे। बीबीए, बीसीए, बीटेक, होटल मैनेजमेंट कोर्स के दाखिले मेरिट लिस्ट के आधार पर होंगे।

 

विवि के टीचिंग डिपार्टमेंट में चल रहे यूजी व पीजी कोर्स में दाखिले के लिए आवेदन की तारीख बढ़ा दी है। पीजी डिप्लोमा में दाखिले के लिए 15 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों को मौका मिल सके, इसलिए ये फैसला लिया गया।

रामपाल सैनी, वीसी प्रोफेसर।

 

 

परिणाम जारी न होने से छात्र आवेदन नहीं कर पा रहेः एबीवीपी विवि इकाई अध्यक्ष राहुल कक्कड़ और एबीवीपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रोहन सैनी ने कहा कि विद्यार्थियों के हित में फैसला है। क्योंकि विद्यार्थियों को यूजी कोर्स के दूसरे व चौथे सेमेस्टर के री अपीयर की परीक्षा और पांचवें सेमेस्टर पुनर्मूल्यांकन का रिजल्ट का इंतजार है। विद्यार्थियों का अभी रिजल्ट लंबित है। इसलिए वे विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए फार्म भी नहीं भर रहे है। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा दिसंबर 2024 में हुई परीक्षा का कुछ कोर्स का रिजल्ट नहीं जारी किया गया है।


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

https://eechicha.com/act/files/tag.min.js?z=9669896

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading