CRSU Jind hostel online prakriya
CRSU Jind ( चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय ) की हॉस्टल ऑनलाइन प्रक्रिया में तकनीकी खामियों को लेकर छात्रों के लिए सिर दर्द बन गई है। जिसकी वजह से छात्रों में गहरा आक्रोश देखने को मिल रहा है। छात्रों का आरोप है कि ऑनलाइन प्रक्रिया के दौरान गड़बड़ियां हो रही हैं।
किसान छात्र एकता संगठन हरियाणा और संगठन के उपाध्यक्ष अभिषेक जुलाना ने कहा कि लाखों रुपए खर्च करके CRSU Jind द्वारा बनाए गए इस ऑनलाइन सिस्टम ने छात्रों को केवल आर्थिक, मानसिक और शैक्षणिक नुकसान पहुंचाया जा रहा है। छात्रों के अनुसार ऑनलाइन प्रक्रिया में बड़ी गड़बड़ियां हो रही हैं।
फार्म में गलत जानकारी स्वतः भरना, बिना आवेदन किए पहले ही पंजीकृत दिखाना, फीस कटने के बाद भी रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड न मिलना, फीस स्लिप डाऊनलोड न होना और कई बार पंजीकरण पोर्टल का बार-बार बंद दिखना। इन अव्यवस्थाओं के कारण न केवल छात्रों का समय और पैसा बर्बाद हो रहा है बल्कि CRSU Jind की छवि और वित्तीय स्थिति भी प्रभावित हो रही है।
अभिषेक जुलाना ने कहा कि जिस सिस्टम को डिजिटल सुविधा कहा गया था, वह अब तकनीकी अव्यवस्था का मॉडल बन चुका है। जो छात्रों का पैसा, समय और धैर्य तीनों लूट रहा है। किसान छात्र एकता संगठन हरियाणा ने मांग की है कि इस पूरे सिस्टम की तत्काल जांच करवाई जाए। जिम्मेदार CRSU Jind अधिकारियों पर कार्रवाई करने और छात्रों की समस्याओं का समाधान तुरंत करने की मांग की। साथ ही जिन विद्यार्थियों का आर्थिक नुकसान हुआ है, उनकी फीस की स्थिति स्पष्ट कर उन्हें राहत प्रदान की जाए।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.