Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Today latest News Haryana

CSC Center संचालक से  35 हजार की ठगी,‌धोखाधड़ी मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, 2.30 लाख बरामद, कई वारदातों का खुलासा

IMG 20251028 WA0013

CSC Center fraud hisar police arrest 2 accused


Hisar police अधीक्षक शशांक कुमार सावन के निर्देशानुसार धोखाधड़ी जैसी वारदातों पर सख्त कार्रवाई करते हुए थाना सदर हिसार पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने गांव दाहिमा निवासी शिकायतकर्ता अमित कुमार द्वारा दी गई शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए गांव चमारखेड़ा निवासी मनीष और राहुल को गिरफ्तार किया है।

 

 


CSC Center fraud Case में जांच अधिकारी उप निरीक्षक नवीन कुमार ने बताया कि थाना सदर हिसार में 24 अक्टूबर 2025 को गांव दाहिमा निवासी अमित कुमार ने शिकायत दी कि वह अपने मोगली रिचार्ज पॉइंट (CSC सेंटर) पर कार्य कर रहा था, तभी एक सफेद स्विफ्ट कार में सवार दो युवक आए और ₹35,000 नकद देने के बदले ऑनलाइन ट्रांसफर करने की बात कही। पीड़ित के फोन पर बातचीत में व्यस्त होने का फायदा उठाकर आरोपी बिना भुगतान किए मौके से फरार हो गए।


पुलिस ने दी गई शिकायत पर थाना सदर हिसार में विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज केस में उपरोक्त दोनो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ₹2,30,000 की नकदी बरामद की है।

 


जांच अधिकारी उप निरीक्षक नवीन ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने इसी तरह की तीन अन्य वारदातों का भी खुलासा किया है —

  1. गांव लुदास स्थित CSC Center से ₹1,00,000 की ठगी।
  2. गांव दुर्जनपुर स्थित CSC सेंटर से ₹30,000 की ठगी,
  3. गांव बादशाहपुर स्थित CSC सेंटर से ₹70,000 की ठगी।
    जांच अधिकारी ने बताया कि
    आरोपियों का अपराध करने का तरीका समान रहा— CSC संचालकों से नकद लेकर ऑनलाइन ट्रांसफर का झांसा देकर फरार हो जाना।
    पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है ताकि अन्य संभावित वारदातों की गहन जांच की जा सके।
Exit mobile version