Cyber criminals digital arrest, asali nakali police ki kahani
Jind News Today : असली पुलिस वाटसप कॉल करने कि बजाय फिजिकल जांच करती है। इसी बात का पता होने के कारण महिला साईबर गैंग कि साजिश का शिकार होने से बच पाई। कुछ दिन पहले जिले की एक महिला को अचानक वॉट्सऐप पर वीडियो कॉल आया। स्क्रीन पर पुलिस की वर्दी, सील लगी फाइलें और गंभीर आवाज़ में साईबर ठग ने कहा “आपके नाम पर गैरकानूनी गतिविधियों में इस्तेमाल सिम कार्ड मिला है। आप पर केस दर्ज है। आपको डिजिटल गिरफ्त ( Digital Arrest ) में रखा जाएगा।
साईबर गैंग कि साजिश से बचने के लिए महिला ने दिखाई समझदारी

” भ्रम, डर और मानसिक दबाव के चलते महिला लगभग धोखे के जाल में फंस चुकी थी । लेकिन तभी उसे याद आया कि असली पुलिस तो फिजिकल जांच करती है । वाटसप कॉल पर कोई इस तरह कि जांच असली पुलिस नही करती । महिला ने समझदारी दिखाते हुए साईबर ठग का फोन काट दिया। ठग के मोबाईल न. को ब्लोक करके महिला ने 1930 नम्बर डायल करके ठग के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिससे वो अपना बैंक खाते में जमा लाखों रुपया बचाने में कामयाब हुई।
असली पुलिस वॉट्सऐप कॉल पर नहीं, बल्कि करती है फिजिकल जांच- पुलिस अधीक्षक जींद
साईबर ठगों ने पुलिस अधिकारी जैसी पहचान बनाकर फर्जी नोटिस, लुक आउट, और गिरफ्तारी वारंट, अधिकतर वॉट्सऐप कॉल के माध्यम से लोगो को डराकर पैसे ठगने का नया तरीका निकाला है । महिला ने पुलिस जागरुक्ता अभियान कि सराहना करते हुए कहा कि पुलिस द्वरा चलाए गए जागरण अभियान के कारण ही ठगी का शिकार होने से बच पाई ।
जींद पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह ने जिले के लोगो से अपिल करते हुए कहा कि साईबर अपराध से डरना नही बल्कि उसकि रिपोर्ट करना ही सबसे बडा हथियार है । पुलिस टीम द्वारा जागरुक्ता शिवर लगाकर लोगों को जागरुक करने का असर दिखने लगा है कि वर्ष 2025 में अब तक 95 लोग साईबर ठगों का शिकार होने से बच गए है तथा करीब 1 करोड 19 लाख रुपये कि राशी बचाने में सफल हुए है ।
जिला जींद में वर्ष 2024 के मुकाबले 2025 में साइबर क्राइम के मामले कम हुए है।
वर्ष 2024 कुल 3617 शिकायतें प्राप्त हुई जबकि वर्ष 2025 में 2744 प्राप्त हुई इसी प्रकार वर्ष 2024 में कुल 127 मुकदमें दर्ज हुए जबकि 2025 में कुल 105 मुकदमें दर्ज हुए, वर्ष 2024 में गिरफ्तार किए थे।
फ्री में आंखों का चैकअप, दिल्ली से भी बेहतर उपचार का दावा,
सोनीपत में युवक को मारी गोली, स्कूटी पर दोस्त को छोड़ने जा रहा था पीड़ित,
हिसार में फतेहाबाद और राजस्थान के नशा तस्कर काबू,
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा Crime Report
Subscribe to get the latest posts sent to your email.












