Screenshot_2025_1107_050217.png
Cyber fraud Case : साइबर ठगों को सिम कार्ड बेचने वाले आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार, 10 लाख 49 हजार रूपए की साइबर ठगी मामले में उगलेगा राज

Cyber fraud Case panipat pos agent arrest

साइबर ठगों को सिम कार्ड बेचने वाला आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार, 10 लाख 49 हजार रूपए की साइबर ठगी मामले में उगलेगा राज

Panipat News : पीओएस एजेंट द्वारा लोगों की आईडी का दुरुपयोग करते हुए साइबर ठगों को बेचकर 10 लाख 49 हजार रुपए की साइबर ठगी (Cyber fraud Case ) करने के मामले में हरियाणा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दिल्ली के नांगलोई से साइबर ठाकुर को पकड़ने में सफलता हासिल की है। आरोपी भोले भाले लोगों की आईडी पर उनकी बिना जानकारी के दो सिम एक्टिवेट कर एक साइबर ठगों को बेच देता था। जिसके द्वारा साइबर ठगी को अंजाम दिया जा रहा था। पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया है।

 

थाना साइबर क्राइम पानीपत प्रभारी सब इंस्पेक्टर अजय ने बताया कि थाना साइबर क्राइम में अंसल निवासी नरेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसके मोबाइल नंबर पर फरवरी 2025 में अज्ञात अलग-अलग नंबरों से भ्रमित करने वाले कॉल आए थे। उसने मैक्स लाईफ से पहले ही एक पॉलिसी करवा रखी है। फोन करने वाले अज्ञात व्यक्तियों ने झांसे में लेकर उसकी तीन और पॉलिसी करवा दी।

 

उससे कहा गया की आपके द्वारा जमा करवाया गया प्रीमियम रिफंड किया जाएगा। इस प्रकार झांसे में लेकर उससे 10 लाख 49 हजार 976 रूपए की राशि ऑनलाइन ट्रांसफर करवा ली। धोखाधड़ी कर साबइर ठगों ने उससे उक्त राशि की ठगी कर ली। थाना साइबर क्राइम में नरेश की शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी थी।

प्रभारी सब इंस्पेक्टर अजय ने बताया कि पुलिस टीम ने मामले में विभिन्न तकनीकी पहलुओं पर जांच करते हुए जिन अज्ञात नंबरों से कॉल आई थी उनको जांचा। पुलिस टीम ने यहा से मिले इनपुट के आधार पर Cyber fraud Case में उक्त सिम कार्ड जारी करने वाले पीओएस एजेंट को दिल्ली के नांगलोई से हिरासत में लिया। पूछताछ में पीओएस एजेंट योगश ने साइबर ठगों को उक्त सिम बेचने बारे स्वीकार किया। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया वह सिम होल्डर की जानकारी के बिना दो सिम कार्ड जारी कर एक सिम साइबर ठगों 1500 से 2000 रूपए में बेच देता था।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 2 मोबाइल फोन व सील पैक्ड 6 सिम कार्ड बरामद किए। Cyber fraud Case में नांगलोई दिल्ली से गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान दिल्ली के सुलतानपुर के सुलेमान नगर निवासी योगेश के रूप में हुई है। आरोपी को बुधवार को न्यायालय में पेश किया जहा से उसे 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ करने के साथ साइबर ठगों के ठिकानों का पता लगाकर काबू करने का प्रयास करेगी।

 


Discover more from Abtak Haryana News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Contact us: info@haryana-news.in

© 2025 Haryana News. All Rights Reserved.

About Us | Privacy Policy | Contact Us | Disclaimer

Discover more from Abtak Haryana News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading