Dabwali Kisan Ki aankh mein mirchi dal loot
Dabwali News : एएनसी स्टाफ डबवाली ने चौटाला रोड पर किसान से मिर्ची पाऊडर डालकर 1.67 लाख रुपए लूटने के मामले में वांछित तीसरे आरोपी अजय कुमार पुत्र गुरविन्द्र सिंह निवासी कबीर बस्ती मंडी डबवाली को पंजाब के तलवंडी भाई (फिरोजपुर) से गिरफ्तार किया है।
यह जानकारी देते हुए Dabwali एएनसी स्टाफ प्रभारी उपनिरीक्षक सूबे सिंह ने बताया कि 29 मई 2025 को हाकम सिंह नामक किसान अपने ट्रैक्टर डी.ए.वी. स्कूल के सामने से अपने खेत में सिंचाई करने के लिए जा रहा था। तभी कबीर बस्ती के पास किसान के ट्रैक्टर में तकनीकी खराबी आ गई।
किसान ने मदद के लिए अपने घर पर फोन किया। इसी बीच 3 युवक वहां पर आए और उसकी आंखों में मिर्च पाऊडर डालकर मारपीट करने लगे। बदमाश किसान से एक चैक, 2 पासबुक, कागजात तथा नकदी लूटकर फरार हो गए थे। किसान ने 31 मई को city police station Dabwali को इस मामले में शिकायत दी।
शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया। इस मामले में पहले 2 आरोपी शमिंदर सिंह पुत्र बगीचा सिंह और मनप्रीत सिंह उर्फ कालू पुत्र शंभू सिंह निवासी सक्ताखेड़ा को गिरफ्तार कर 1.17 लाख रुपए बरामद किए जा चुके थे। अब तीसरे आरोपी को Dabwali police ने गिरफ्तार किया है। आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.