Kalayat police Disclosure in Badsikri Praveen murder case
Kalayat News Today : कैथल जिले के कलायत क्षेत्र के गांव बडसीकरी में मटौर निवासी प्रवीण की हत्या ( Badsikri Praveen murder case ) के मामले में Kalayat police व CIA Police-1 की संयुक्त टीम ने खुलासा किया है। पुलिस ने प्रवीण मर्डर केस में शामिल 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पांचों आरोपितों को अदालत में पेश किया जहां से उन्हें पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मटौर निवासी सतपाल सिंह की शिकायत अनुसार बुधवार सुबह साढ़े 8 बजे उसका बेटा प्रवीण गांव खडालवा के शिव मंदिर में माथा टेकने गया था।वह शाम तक वापस नहीं लौटा। रात डेढ़ बजे बड़े भाई के घर पर गांव का ही युवक सोनू, दीपक व सतीश आए। उन्होंने कहा कि प्रवीण को चोटें लगी हैं। घर आए तो खाना खिलाकर सुला देना। सुबह बडसीकरी के सरपंच के माध्यम से बेटे की मौत की सूचना मिली। ( kalayat news live )
पुरानी रंजिश में लाठी-गंडासी से हमला कर की थी प्रवीण की हत्या
वह गांव बडसीकरी पहुंचे तो प्रवीण वहां खून से लथपथ मृत अवस्था में मिला। बडसीकरी के अमित, मटौर के सतीश व दीपक ने परिवार को बताया कि रात 11.30 से 12 बजे वे प्रवीण के साथ बडसीकरी कलां मनीष, बंसल, दया, नरेश, सिंदा, पहुंचे थे। अचानक गुरजीत, प्रदीप, काला आदि ने गंडासी, कुल्हाड़ी व डंडों से उस पर हमला कर दिया। ( Badsikri Praveen murder case )
आरोपियों ने बताया कि 3 दिन पहले हुए झगड़े की रंजिश में हत्या को अंजाम दिया है। इस बारे में थाना कलायत में मामला दर्ज किया गया था। मामले की जांच थाना कलायत एसएचओ इंस्पैक्टर रामनिवास व सीआईए-1 प्रभारी एसआई जसवंत सिंह की टीम द्वारा करते हुए आरोपी गांव बडसीकरी कलां निवासी गुरजीत उर्फ जीता, प्रदीप उर्फ दीप, दरबारा, सलिंद्र, रघुबीर उर्फ काला को उनके गांव से काबू कर लिया गया।
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि 18 जुलाई को गुरजीत उर्फ जीता व अन्य ने गांव के ही संजय पर हमला कर चोटें मारी थीं। घायल संजय अस्पताल में भर्ती था। संजय 23 जुलाई को अस्पताल से छुट्टी मिलने उपरांत घर आया था। मटौर निवासी प्रवीण उस दिन शाम के समय संजय से मिलने के लिए गया था।
संजय, प्रवीण व अन्य ने मिलकर शराब पी तथा वे सभी उसी रात संजय को चोटें मारने वाले युवकों के मोहल्ले में जाकर गालियां देकर ललकारने लगे। इस पर गुरजीत उर्फ जीता, प्रदीप व अन्य भी अपने हाथों में लाठी-डंडे व गंडासी लिए आ गए तथा उन पर हमला कर दिया। इस हमले में प्रवीण को ज्यादा चोटें लगी थीं, जोकि गली में गोबर के ढेर पर गिर गया। सुबह प्रवीण मृत अवस्था (Badsikri Praveen murder case ) में मिला। सभी आरोपी शुक्रवार को अदालत में पेश किए गए, जहां से उनका 2 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.