Dispute in Dabwali grain market
डबवाली अनाज मंडी के बी ब्लाक में फसल की ढेरी करने को लेकर हुए आपसी विवाद के बाद एक किसान के घायल होने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले में आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर आज बड़ी संख्या में किसान अनाज मंडी के बी-ब्लॉक में जुटे और धरना देकर रोष जताया। उधर इस मामले में पुलिस द्वारा एक आढ़ती को हिरासत में लेने से आढ़तियों में रोष फैल गया और आढ़ती एसोसिएशन ने मंडी में हड़ताल कर दी।

इसी बीच शहर थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार ने धरनारत किसानों से बात की। किसानों ने हमला करने की आरोपी पर जल्द कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई। किसान नेता जसवीर सिंह भाटी ने बताया कि पुलिस ने उन्हें मंगलवार तक आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है जिसके बाद धरने को स्थगित कर दिया गया।

उन्होंने कहा कि, यदि तय समय तक आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए तो किसान एस. पी. ऑफिस का घेराव करेंगे। उधर, आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान गौरव मोंगा ने बताया कि आढ़तियों का किसानों के साथ कोई विवाद नहीं है। झगड़ा किसानों के बीच हुआ है। पकड़े गए आढ़ती को पुलिस ने छोड़ दिया है। जिसके बाद मंडी में आढ़तियों ने दुकानें खोल ली हैं।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.