डबवाली अनाज मंडी में विवाद, आढ़ती ने फोड़ा किसान का सिर, किसानों ने दिया धरना, दुकानें बंद

By sunilkohar

Published On:

Follow Us
---Advertisement---

Dispute in Dabwali grain market

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

डबवाली अनाज मंडी के बी ब्लाक में फसल की ढेरी करने को लेकर हुए आपसी विवाद के बाद एक किसान के घायल होने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले में आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर आज बड़ी संख्या में किसान अनाज मंडी के बी-ब्लॉक में जुटे और धरना देकर रोष जताया। उधर इस मामले में पुलिस द्वारा एक आढ़ती को हिरासत में लेने से आढ़तियों में रोष फैल गया और आढ़ती एसोसिएशन ने मंडी में हड़ताल कर दी।

आढ़ती के हमले में घायल किसान उपचाराधीन।

इसी बीच शहर थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार ने धरनारत किसानों से बात की। किसानों ने हमला करने की आरोपी पर जल्द कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई। किसान नेता जसवीर सिंह भाटी ने बताया कि पुलिस ने उन्हें मंगलवार तक आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है जिसके बाद धरने को स्थगित कर दिया गया।

डबवाली अनाज मंडी में विवाद, आढ़ती ने फोड़ा किसान का सिर, किसानों ने दिया धरना, दुकानें बंद

उन्होंने कहा कि, यदि तय समय तक आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए तो किसान एस. पी. ऑफिस का घेराव करेंगे। उधर, आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान गौरव मोंगा ने बताया कि आढ़तियों का किसानों के साथ कोई विवाद नहीं है। झगड़ा किसानों के बीच हुआ है। पकड़े गए आढ़ती को पुलिस ने छोड़ दिया है। जिसके बाद मंडी में आढ़तियों ने दुकानें खोल ली हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link