,

Kalawali News : कालावांली में नशा तस्करी का भंडाफोड़, भारी मात्रा में हैरोइन सहित दो काबू

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
---Advertisement---

Drug smuggling busted in Kalawali News

Kalawali news : डबवाली पुलिस द्वारा क्षेत्र में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत  ए.एन.सी. स्टाफ ने कालांवाली से आरोपी साहिल कुमार पुत्र भीम सिंह निवासी वार्ड न. 13 मंडी कालांवाली को 71.340 ग्राम हैरोइन चिट्टा सहित व असल तस्कर आरोपी मनीराम उर्फ झुमा निवासी आम्बेडकर बस्ती गांव कालांवाली को काबू करने में सफलता हासिल की है।

इस मामले के बारे में प्रभारी ए.एन.सी. स्टाफ सब इंस्पैक्टर सूबे सिंह ने बताया कि ए.एस.आई. रणजोध सिंह अपनी पुलिस टीम सिपाही संदीप, सिपाही सतपाल व सिपाही मुकेश के साथ नशीले पदार्थों की रोकथाम हेतु औंढा कैंचियां कालांवालीKalawali ) पर मौजूद थे, कि एएसआई को विश्वसनीय सूत्रों से गुप्त सूचना मिली कि साहिल निवासी मंडी कालांवाली नशा तस्करी का काम करता है। जो आज भी नशा बेचने की फिराक में है।

सूचना को सही मानकर व कर्मचारियों को सूचना से अवगत करवाकर उन्होंने सूचना के अनुसार बताए स्थान जंगीर सिह कॉलोनी मंडी Kalawali में नाकाबंदी शुरू की तो कुछ समय बाद उन्हें गली में एक शख्स घूमता दिखाई दिया, जिसे ए.एस.आई. ने कर्मचारियों की सहायता से उक्त शख्स को काबू करके तलाशी ली तो एक पारदर्शी पन्नी में हैरोइन बरामद हुई।

जो आरोपी के खिलाफ Kalawali police station में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई की गई। आरोपी साहिल कुमार ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि उसे यह हैरोइन मनीराम उर्फ झूमा निवासी गांव Kalawali ने ही लाकर दी है। जो उनकी टीम ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी मनीराम उर्फ झूमा को भी काबू कर लिया गया।

पकड़े गए आरोपियों साहिल कुमार व मनीराम उर्फ झूमा को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेकर गहनता से पूछताछ कर इस हैरोइन तस्करी नैटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी हासिल कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।


Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Leave a Comment

Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading