Drugs Smugglers arrest in Hisar police
Drugs Smugglers पर हिसार पुलिस की बड़ी कार्रवाई 60 किलो 980 ग्राम गांजा बरामद, चार आरोपी गिरफ्तार, स्कार्पियो वाहन व मोटरसाइकिल जब्त
नशीले पदार्थों के अवैध व्यापार ( Drugs Smugglers ) के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत हिसार पुलिस की नशा निरोधक टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अलग-अलग स्थानों से कुल 60 किलो 980 ग्राम गांजा बरामद कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही एक स्कार्पियो गाड़ी और एक मोटरसाइकिल को भी पुलिस ने कब्जे में लिया है। ( Hisar News Today )
पहली कार्रवाई – स्कार्पियो वाहन से 20 किलो 310 ग्राम गांजा बरामद
टीम प्रभारी उपनिरीक्षक इंदर सिंह ने बताया कि नायक चोपाल, गांव काबरेल के पास पुलिस टीम ने संदिग्ध अवस्था में एक स्कार्पियो वाहन को रोका। वाहन सवार दो व्यक्तियों ने पूछताछ में अपना नाम संदीप कुमार (निवासी झेरली, राजस्थान) और हरेंद्र उर्फ हैप्पी (निवासी बेरी, राजस्थान) बताया। ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में की गई तलाशी के दौरान स्कार्पियो की पिछली सीट पर रखे प्लास्टिक के कट्टे से 20 किलो 310 ग्राम गांजा बरामद हुआ। ( Crime News in Hindi )
दूसरी कार्रवाई – मोटरसाइकिल से 40 किलो 670 ग्राम गांजा बरामद
दूसरी टीम ने भूना रोड, अग्रोहा पर एक मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों को प्लास्टिक के कट्टे सहित काबू किया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम मोनू (निवासी काबरेल) और सागर बताया।

नियमानुसार तलाशी लेने पर मोटरसाइकिल पर रखे कट्टे से 40 किलो 670 ग्राम गांजा बरामद किया गया। कुल बरामदगी और कानूनी कार्रवाई पुलिस ने कुल 60 किलो 980 ग्राम गांजा, एक स्कार्पियो वाहन और एक मोटरसाइकिल को कब्जे में लेकर संदीप कुमार व हरेंद्र उर्फ हैप्पी के खिलाफ थाना आदमपुर तथा मोनू और सागर के खिलाफ थाना अग्रोहा में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है।
हिसार पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि नशीला पदार्थ कहां से लाया गया, किस मार्ग से सप्लाई किया जा रहा था और इसके पीछे शामिल अन्य तस्करों का नेटवर्क क्या है। नशा तस्करी की इस श्रृंखला को आखिरी सोर्स तक तोड़ने और इससे जुड़े सभी व्यक्तियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई करने के लिए आगे की जांच तेज गति से जारी है।
सब्जी के ट्रक में नशा तस्करी का भंडाफोड़, भारी मात्रा में नशीले पदार्थ सहित दो नशा तस्कर काबू,