Site icon Haryana News Abtak – हरियाणा न्यूज टूडे – Haryana latest News

Ellenabad Chori : बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना, नकदी-जेवरात चोरी, परिवार पिकनिक मनाने गुजरात गया

Screenshot 2025 0910 104513

Ellenabad Chori : band Ghar me ghuse chor

Ellenabad Chori News : ऐलनाबाद शहर के वार्ड-9 में सोमवार को दिनदहाड़े एक बंद घर को चोरों ने अपना निशाना बनाया। वारदात करीब सायं 4 बजे की है। मकान मालिक अपने परिवार के साथ घूमने के लिए गुजरात गया हुआ था। पड़ोसियों ने जब घर का ताला टूटा हुआ देखा तो मालिक के भाई के विजय धानुका को सूचित किया। सूचना मिलने पर वे मौके पर पहुंचे और पुलिस को फोन कर जानकारी दी।

वहीं, Ellenabad Chori मामले में मकान मालिक के भाई विजय धानुका ने बताया कि वह व्यवसायी है और अनाजमंडी में खाद विक्रेता की दुकान चलाते हैं। शाम के समय भाई अशोक धनुका के पड़ोसियों ने फोन कर बताया कि आपके भाई के मकान के गेट का ताला टूटा हुआ है। इसके बाद वो मौके पर पहुंचे। उस दौरान उन्होंने देखा कि मुख्य गेट का ताला टूटा हुआ है। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया। पुलिस के आने के बाद सभी ने अंदर‌ जाकर देखा तो अंदर के कमरों के ताले टूटे हुए हैं।

 

चोरों ने घर के सभी बंद गेटों के ताले तोड़कर खंगाला था। ऐसे में विजय धानुका ने अपने गुजरात में घूमने के लिए गए अपने भाई अशोक धानुका को फोन कर सारी जानकारी दी। अशोक ने उसे बताया कि कमरे के अंदर अलमारी व तिजोरी में जेवरात व नकदी पड़ी हुई थी। अलमारी का ताला तोड़कर चोर हजारों की नकदी व जेवरात चुराकर ले गए थे। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।

 

Exit mobile version