Fake CIA Police Officer Arrest in Fatehabad CIA Police
सीआईए पुलिस बताकर फैक्ट्री संचालक को झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर 2.40 लाख रुपए की ठगी करने के मामले में फतेहाबाद सीआईए पुलिस ने हांसी के एक Fake CIA Police Officer को गिरफ्तार किया है। आरोपित ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर फैक्ट्री संचालक से अवैध वसूली की थी और भी रुपए मांग रहे थे। पुलिस इस मामले में पांच आरोपितों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से 3 हजार रुपए भी बरामद किए हैं। ( Fatehabad News Today )
सीआईए फतेहाबाद प्रभारी उपनिरीक्षक वेदपाल ने बताया कि यह कार्रवाई एक धोखाधड़ी प्रकरण से संबंधित है, जिसमें वर्ष 2022 में पीड़ित प्रदीप कुमार पुत्र बलवंत सिंह राठौड़ निवासी अग्रोहा ने शिकायत दी थी कि कुछ युवक फर्जी सीआईए स्टाफ बनकर उसकी फैक्ट्री में पहुंचे और झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर उससे 2 लाख 40 हजार रुपये ठग लिए थे। बाद में जब वे युवक शेष 60 हजार रुपये लेने के लिए पुनः फैक्ट्री में पहुंचे तो पीड़ित को Fake CIA Police Officer होने का शक हुआ और उसने पुलिस को सूचना दी। ( Fatehabad Fake CIA Police Officer Arrest )
प्रकरण में जांच के दौरान पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और गुप्त सूचना के आधार पर मुख्य आरोपित सहित कुल छह आरोपितों की पहचान कर एक-एक कर गिरफ्तार किया। हाल ही में काबू किए गए आरोपित जगदीश कॉलोनी हांसी निवासी बलविंदर उर्फ कालू से पूछताछ में कई अहम जानकारियां मिली हैं, जिनके आधार पर अन्य संबंधित पहलुओं की जांच की जा रही है।
इस संबंध में मामला अभियोग संख्या 420 दिनांक 09.08.2022, धाराएं 419, 420, 384, 170 भारतीय दंड संहिता के तहत थाना सदर फतेहाबाद में दर्ज है। आरोपी से पूछताछ जारी है और पुलिस टीम अन्य संभावित साथियों की भूमिका की भी जांच कर रही है।
हरियाणा न्यूज अब तक पहुंचा धोखाधड़ी करने वाले के गांव