Fake Lottery Scam 27567 fraud fatehabad
Fatehabad News Today : फतेहाबाद जिले के थाना भट्टूकलां की साइबर हैल्प डैस्क पुलिस ने Fake Lottery Scam के जरिए ऑनलाइन ठगी करने के मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी अजरूद्दीन निवासी खेड़ला, जिला नूंह को काबू कर पूछताछ की ।
साइबर हैल्प डैस्क भट्टू कलां प्रभारी उपनिरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि गांव भट्टू कलां निवासी सन्नी पुत्र जय नारायण ने शिकायत दी कि एक अज्ञात व्यक्ति ने खुद को श्री सांवरिया सेठ उपहार योजना, ( Fake Lottery Scam ) भीलवाड़ा (राजस्थान) का प्रतिनिधि बताकर उसके साथ ऑनलाइन ठगी की।
आरोपी ने पहले 199 रुपए का टोकन शुल्क लेकर शिकायतकर्त्ता को झांसे में लिया और बाद में लॉटरी पुरस्कार दिलाने के बहाने विभिन्न खातों में कुल 27,567 रुपए ठग लिए। शिकायत पर पुलिस ने Fake Lottery Scam का मामला दर्ज कर जांच के दौरान तकनीकी साक्ष्यों और बैंक विवरणों के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया।
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने अपने द्वारा किए गए Fake Lottery Scam की बात स्वीकार कर ली है। पुलिस ने आरोपी से आवश्यक पूछताछ पूरी कर उसे जमानत पर रिहा किया है। मामले की गहन जांच जारी है, ताकि इस नैटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ भी ठोस कार्रवाई की जा सके।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






















