Fatehabad Bhattu News in Hindi
Bhattu News : भट्टू पुलिस ने दहेज प्रताड़ना, मारपीट और धमकी देने के मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने खुलासा किया है और इस मामले में पुलिस गहनता से जांच कर रही है।
दहेज प्रताड़ना व मारपीट करने के मामले में पति गिरफ्तार; नरवाना से आरोपित गिरफ्तार
Bhattu Police Station प्रभारी उप-निरीक्षक राधेश्याम ने बताया कि शिकायतकर्ता/पिडिता ने शिकायत दर्ज कराई थी कि शादी के बाद में उसके पति व परिवारजन द्वारा दहेज की मांग, मारपीट, अमानत में ख्यानत, छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी जैसी गंभीर घटनाएँ हुईं।
जिस पर थाना भट्टू में नियमानुसार मामला दर्ज कर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी विपिन पुत्र सुरेन्द्र निवासी वार्ड न. 14 नरवाना जीन्द को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच अभी भी जारी है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।