Fatehabad Bhuna NDPS Act Case aaropi girftar
10 किलो 200 ग्राम चूरा पोस्त सहित पंजाब का नशा तस्कर काबू
Fatehabad Bhuna News : फतेहाबाद जिले के भूना क्षेत्र में रतिया CIA Police टीम ने छापेमारी करते हुए एक व्यक्ति को नशीले पदार्थ की तस्करी करने के मामले में काबू किया है। भूना थाना में आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 10 किलो 200 ग्राम चूरा पोस्त बरामद किया है। नशा विरोधी विशेष अभियान के तहत की गई इस कार्रवाई से नशा तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।
सीआईए रतिया प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक रिछपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सहायक उपनिरीक्षक कुलदीप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति भारी मात्रा में चूरा पोस्त लेकर गांव सनियाना क्षेत्र में सप्लाई करने की फिराक में है। सूचना के आधार पर टीम ने तुरंत रणनीति बनाकर संदिग्ध स्थान पर नाका लगाया।
थोड़ी देर बाद वहां पहुंचे एक संदिग्ध व्यक्ति को रोककर उसकी तलाशी ली गई, जिसकी पहचान गुलाब सिंह पुत्र गोबिंद राम, निवासी अरनो, जिला पटियाला (पंजाब) के रूप में हुई। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 10 किलो 200 ग्राम चूरा पोस्त बरामद हुआ। मौके पर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
Ratia CIA Police ने बताया कि पकड़े गए आरोपी गुलाब सिंह के खिलाफ थाना भूना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी से गहन पूछताछ जारी है, जिससे तस्करी से जुड़े अन्य लोगों के बारे में भी महत्वपूर्ण खुलासे होने की संभावना है।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा Crime Report
Subscribe to get the latest posts sent to your email.












