Fatehabad Bhuna News in Hindi
Bhuna News : भूना पुलिस ने नाजायज शराब निकालने और तस्करी के मामले में छापेमारी कर मुख्य आरोपी को नहला गांव से गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने खुलासा किया है। पुलिस अन्य आरोपितों को पकड़ने के लिए उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
थाना भूना के प्रभारी उप-निरीक्षक औमप्रकाश ने बताया कि पुलिस टीम को मुखबरी मिली थी कि गांव नहला में कुछ व्यक्ति भट्टी लगाकर नाजायज शराब तैयार कर रहे हैं। मौके पर छापा मारकर मौके से करीब 100 लीटर लाहन, 30 बोतल नाजायज शराब, गैस सिलेंडर, बर्नर, पाइप और अन्य उपकरण मिले।
जिस पर थाना हजा में मामला 379/25 धारा एक्साईज एक्ट में दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था । अब इसी मामले में सहआरोपी सुलतान सिंह उर्फ लीलुराम निवासी नहला को गिरफ्तार किया गया है और उसे ज्यूडिशियल कस्टडी भेजा गया। भूना पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और अन्य संलिप्त व्यक्तियों की भूमिका की भी पड़ताल की जा रही है।