Fatehabad Haryana News: Thieves target shops in Ratia, flee after stealing cash worth thousands
Haryana News Today : फतेहाबाद जिले के रतिया शहर में चोरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है और चोर इतने बेखौफ हो चुके हैं कि एक ही रात में कई कई दुकानों को निशाना बना रहे हैं। जिसके कारण रतिया के बाजार में दुकान करने वाले दुकानदार चोरों से घबराए हुए हैं। क्योंकि एक ही रात में चोरों ने चार दुकानों को निशाना बनाया और हजारों की नगदी चुराकर फरार हो गए। पुलिस ने पीडि़त दुकानदारों की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में अलीपुर बरोटा निवासी अनिल ने बताया कि सरदूलगढ कैंचीया के पास मेरी सिसोदिया मेडिकोज के नाम से दुकान है जिस पर दिनांक 21/22.10.2024 की रात को मेडिकल से 40000 रुपये नगद जिनमे से 15000 रुपये गल्ले से व 25000 रुपये गुल्लक मे से कोई नामपता नामालुम व्यक्ति चोरी करके ले गया मुझे पता चला कि मेरे पास की ग्रोवर करियाणा कि दुकान से 9000 रुपये नगद, मिरोक कलिनिक से 2500 रुपये नगद वा वधवा मिल्क डेयरी से 3000 रुपये नगद गल्ले से व एक कैमरो की DVR गायब मिली।
दुकानदार ने बताया कि आज तक हम अपने तौर सरदुलगढ फतेहाबाद रोड पर लगे कैमरे खगालते रहे ताकि चोर की पहचान करके नाम सहित कानुनी कार्यावाही करवाना चाहते थे लेकिन अज्ञात व्यक्ति की कोई पहचान व पता न चलने पर अज्ञात चोर के खिलाफ कानुनी कार्यावाही करके हमारी नगदी व अन्य सामान कि बरामदगी कर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।
रतिया सिटी थाना पुलिस ने पीडि़त दुकानदार की शिकायत पर कारवाई करते हुए अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल चोरों के बारे में कोई पुख्ता जानकारी हासिल नहीं हुई है।
Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.