Fatehabad News in Hindi: Haryana crime update
Fatehabad News :ऑपरेशन जीवन ज्योति के तहत थाना शहर फतेहाबाद ने नशा तस्करी के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करते हुए कॉमर्शियल मात्रा में नशीली गोलियों की तस्करी में एक अन्य सह-आरोपी मोहनलाल पुत्र इन्द्रजीत निवासी भीमा कालोनी बीघड रोड फतेहाबाद काबू किया है। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा। इससे पहले इसी मामले में तीन आरोपियों को पहले ही काबू किया जा चुका है।
थाना शहर फतेहाबाद प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्रा ने बताया कि नशीले पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से एएनसी सेल की टीम द्वारा हांसपुर रोड बाईपास पुल, फतेहाबाद क्षेत्र में सघन निगरानी की जा रही थी। इसी दौरान विश्वसनीय सूचना के आधार पर टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बाईपास पुल के समीप खड़े एक युवक को संदेह के आधार पर काबू किया।
आरोपी की पहचान रामपाल उर्फ निक्का, निवासी कीर्ति नगर, फतेहाबाद के रूप में हुई। नियमानुसार की गई तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से एक सफेद रंग का लिफाफा बरामद हुआ, जिसमें भारी मात्रा में नशीली गोलियां पाई गईं।
तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से बरामद नशीली गोलियां:
▪️ अल्प्राजोलम टैबलेट्स (0.5 एमजी) : 05 पत्ते, कुल 75 गोलियां
▪️ टैपेंटाडोल हाइड्रोक्लोराइड टैबलेट्स (100 एमजी) : 15 पत्ते, कुल 150 गोलियां
बरामद नशीली गोलियां एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कॉमर्शियल मात्रा की श्रेणी में आती हैं।
इस संबंध में थाना शहर फतेहाबाद में अभियोग संख्या 01 दिनांक 01.01.2026, धारा 22(बी)/61/85 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपी से की गई गहन पूछताछ और जांच अधिकारी द्वारा जुटाए गए महत्वपूर्ण सुरागों के आधार पर नशीली गोलियों की तस्करी के मामले में चौथा आरोपी काबू किया गया है। मामले की आगामी जांच जारी है तथा आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा।