Fatehabad news : jholachhap doctor arrest bahawalpur
Fatehabad News Today : अवैध तरीके से घर में क्लीनिक बनाकर मेडिकल प्रैक्टिस करने वाले झोलाछाप डॉक्टर पर स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम में छापेमारी कर दी। इस दौरान झोलाछाप डॉक्टर कोई भी लाइसेंस और डिग्री प्रस्तुत नहीं कर पाया। सदर थाना फतेहाबाद पुलिस ने बिना लाइसेंस मेडिकल प्रैक्टिस व अवैध दवाइयाँ रखने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।
थाना सदर फतेहाबाद प्रभारी निरीक्षक प्रहलाद ने बताया कि सिविल सर्जन फतेहाबाद को अवैध रूप से मेडिकल प्रैक्टिस किए जाने की सूचना दी गई थी। जिस पर डॉ. अरुण लाम्बा, मेडिकल ऑफिसर PHC हिजरांवा कला व ड्रग कंट्रोल ऑफिसर दिनेश कुमार की टीम ने पुलिस के साथ गांव बहबलपुर में छापेमारी की।छापेमारी के दौरान जगशेर सिंह पुत्र जीत सिंह, निवासी गांव बहबलपुर, जिला फतेहाबाद के घर में बने एक कमरे से भारी मात्रा में अंग्रेजी दवाइयाँ व मेडिकल उपकरण बरामद किए गए। पूछताछ के दौरान आरोपी दवाइयों से संबंधित कोई वैध ड्रग लाइसेंस, खरीद-बिक्री रिकॉर्ड या मेडिकल प्रैक्टिस का पंजीकरण प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं कर सका।
इस संबंध में थाना सदर फतेहाबाद में आरोपी के खिलाफ मुकदमा संख्या-446/2025 धारा 125, 318(2) BNS, धारा 18A, 18C ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट 1940 तथा धारा 34 नेशनल मेडिकल कमीशन एक्ट 2019 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी जगशेर को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसकी पहचान जगशेर सिंह पुत्र जीत सिंह निवासी बहबलपुर के रूप में हुई।
Fatehabad Sadar Police station प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है तथा जांच के दौरान यदि अन्य तथ्य सामने आते हैं तो नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।फतेहाबाद पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी प्रकार की अवैध मेडिकल प्रैक्टिस या झोलाछाप डॉक्टर की सूचना तुरंत पुलिस या स्वास्थ्य विभाग को दें, ताकि जनस्वास्थ्य के साथ हो रहे खिलवाड़ को रोका जा सके।
Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा की ताजा खबरें - Latest News HR
Subscribe to get the latest posts sent to your email.












