Fatehabad News Today: सदर थाना फतेहाबाद पुलिस ने गंभीर मारपीट व जान से मारने की धमकी के एक मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की है। काबू किए गए आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा।
Fatehabad News Today in Hindi Haryana evening newspaper
सदर थाना फतेहाबाद प्रभारी निरीक्षक प्रहलाद ने बताया कि इस संबंध में अभियोग संख्या 441/2025 दिनांक 10.12.2025 के तहत धारा 191(2), 193(3), 190, 351(3) व 155 बीएनएस के अंतर्गत थाना सदर फतेहाबाद में मामला दर्ज किया गया था।
उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता की पहचान जय प्रकाश पुत्र हसराज निवासी काजल हेड़ी, जिला फतेहाबाद के रूप में हुई। शिकायतकर्ता ने अपने बयान में बताया कि दिनांक 06.12.2025 की शाम को गणेश धर्मकांटा, काजल हेड़ी के पास पुरानी रंजिश के चलते आरोपियों ने एकराय होकर तलवार, लोहे की पाइप व रॉड से उस पर हमला किया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। घायल को उपचार हेतु पहले एमएएमसी अग्रोहा तथा बाद में हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
जांच के दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को काबू किया। आरोपी की पहचान विपुल पुत्र राजेंद्र निवासी काजल हेड़ी, अंकित पुत्र सुभाष निवासी भिरड़ाना, विपिन कुमार पुत्र सुरेंद्र निवासी प्रभुवाला, जिला हिसार तथा सुरेश उर्फ सेक्रेटरी पुत्र साहब राम निवासी बुधा खेड़ा, जिला हिसार के रूप में हुई।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामले में आगामी जांच जारी है तथा शेष आरोपियों की भूमिका को लेकर भी गहनता से जांच की जा रही है।