Fatehabad News Today in Hindi : Hisar Sirsa road loot
Fatehabad News Today : फतेहाबाद में गाड़ी चालक से लूट करने के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस लूट की वारदात में शामिल पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है जिनमें से एक बड़ा सरगना भी शामिल है जिसके खिलाफ कोई आपराधिक मामले दर्ज हैं। जबकि उनका एक साथी अब तक भी पुलिस की तरफ से बाहर है।
फतेहाबाद शहर में गाड़ी चालक से तेजधार हथियार के बल पर 4 जनवरी की रात को एक गाड़ी चालक के साथ बाइक सवार बदमाशों ने लूट कर ली थी। पीड़ित गाड़ी चालक की शिकायत पर फतेहाबाद शहर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो बदमाशों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। जिनमें से एक बड़ा बदमाश शामिल है जो इस लूट की छोटी वारदात में पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस दोनों आरोपितों से पूछताछ करने में लगी हुई है। मुख्य सरगना के खिलाफ अकेले फतेहाबाद में ही करीब आधा दर्जन आपराधिक मामले पहले से ही दर्ज हैं।
फतेहाबाद शहर थाना पुलिस द्वारा लूट के मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपितों की पहचान फतेहाबाद शहर के कीर्ति नगर निवासी प्रमोद उर्फ मोदी पुत्र सुभाष व इंद्रपुरा मोहल्ला फतेहाबाद निवासी दिलदार पुत्र माखनलाल के रूप में हुई है। इस मामले में उनका एक साथी अभी तक भी पुलिस की तरफ से बाहर है और पुलिस उसको पकड़ने के लिए उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से वारदात में प्रयोग किया गया मोटरसाइकिल व तेजधार हथियार बरामद कर लिया है।
मामले की जांच के दौरान पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों—
- प्रमोद उर्फ मोदी पुत्र सुभाष, निवासी कीर्ति नगर, फतेहाबाद
- दिलदार पुत्र मक्खनलाल, निवासी इंद्रपुरा मोहल्ला, फतेहाबाद
को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल तथा लोहे का कापा बरामद किया गया है। एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है।
* पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि मुख्य आरोपी प्रमोद उर्फ मोदी के विरुद्ध पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनका विवरण इस प्रकार है— - मुकदमा नं. 214, दिनांक 29.04.202 धारा 304B, 34, 306 IPC, थाना शहर फतेहाबाद
- मुकदमा नं. 40, दिनांक 21.01.2023धारा 379-A, 506 IPC, थाना शहर फतेहाबाद
- मुकदमा नं. 527, दिनांक 02.10.2023धारा 379-A IPC, थाना सदर फतेहाबाद
- मुकदमा नं. 549, दिनांक 04.12.2024धारा 309(3)(4) बीएनएस, थाना शहर फतेहाबाद
- मुकदमा नं. 548, दिनांक 04.12.2024धारा 309(3)(4) बीएनएस, थाना शहर फतेहाबाद
City Police Station Fatehabad प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्रा ने बताया कि प्रार्थी जसविंद्र सिंह पुत्र कश्मीर सिंह, निवासी हिजरावां कलां, जिला फतेहाबाद, पेशे से पिक-अप चालक, ने चौकी गुरुनानकपुरा में शिकायत दी कि दिनांक 04.01.2026 की रात्रि लगभग 10:00 से 10:30 बजे वह अपनी पिक-अप गाड़ी HR-61D-0422 में तूड़ा लोड कर अपने गांव से महेंद्रगढ़ की ओर जा रहा था। जब वह रतिया पुल बाइपास सर्विस रोड, हिसार-सिरसा रोड के समीप पहुंचा, तो एक काली मोटरसाइकिल HR-22U-7184 पर सवार तीन युवकों ने उसकी गाड़ी के आगे मोटरसाइकिल लगाकर उसे रोक लिया।
आरोप है कि तीनों युवकों में से एक ने अपने हाथ में लोहे का कापा (धारदार हथियार) लेकर प्रार्थी के गले पर लगा दिया, जबकि दूसरे आरोपी ने जान से मारने की धमकी देकर पैसे व कीमती सामान मांगा। डर के कारण प्रार्थी ने अपना पर्स दे दिया, जिसमें से लगभग ₹2500/- की नकदी लूट ली गई।
शिकायत के आधार पर मुकदमा नंबर 08 दिनांक 05.01.2026, धारा 309(4) बीएनएस के तहत थाना शहर फतेहाबाद में दर्ज किया गया था।