फतेहाबाद

Fatehabad News Today (फतेहाबाद समाचार) फतेहाबाद जिले की हर बड़ी और छोटी खबर को निष्पक्ष, तेज़ और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करता है। इस कैटेगरी में फतेहाबाद शहर के साथ-साथ भूना, टोहाना, जाखल, रतिया और भट्टू क्षेत्र की ताजा और ग्राउंड रिपोर्ट आधारित खबरें प्रमुखता से प्रकाशित की जाती हैं।

यहां आपको Fatehabad City News, Bhuna News Today, Tohana News Today, Jakhal News Today, Ratia News Today और Bhattu News से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट मिलेंगी। इनमें पुलिस व क्राइम न्यूज, प्रशासनिक फैसले, राजनीतिक गतिविधियां, किसान मुद्दे, मंडी भाव, सड़क हादसे और स्थानीय विकास कार्य शामिल हैं।

अगर आप Google पर Fatehabad News Today, भूना की ताजा खबर, टोहाना ब्रेकिंग न्यूज, जाखल समाचार, रतिया न्यूज या भट्टू न्यूज खोज रहे हैं, तो यह कैटेगरी आपके लिए सबसे भरोसेमंद जिला-स्तरीय समाचार स्रोत है।

Sirsa Hisar highway Fire i20 car in Fatehabad

Fatehabad Abtak: रविवार की देर शाम सिरसा-हिसार हाईवे पर एक i20 कार में अज्ञात परिस्थितियों में आग लग गई। आगे इतनी तेजी से पहले की कुछ ही पल में गाड़ी जलकर राख हो गई। गाड़ी में सवार तीन लोगों ने समय रहते गाड़ी से निकलकर अपनी जान बचाई और आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी।

 

फतेहाबाद की सोमा सिटी के रहने वाले हरबंस उर्फ साहिल ने बताया कि रविवार को वो अपने साथी मुकेश व अवतार के साथ किसी काम के सिलसिले में i20 कार में सवार होकर सिरसा गए थे। शाम को वह सिरसा से अपने घर के लिए रवाना हुए और सिरसा हिसार हाईवे पर नहर को क्रॉस कर आगे बढ़े तो गाड़ी के अगले हिस्से से धुआं उठता हुआ दिखाई दिया।

 

हरबंस ने बताया कि उसने तुरंत ही गाड़ी को एक साइड में रोक दिया और तुरंत ही तीनों गाड़ी से नीचे उतर गए। इतनी ही देर में आग तेजी से भड़क उठी और गाड़ी को आग की लपटों ने घेर लिया। उन्होंने इसकी सूचना डायल 112 पुलिस टीम व फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक उसकी गाड़ी जलकर राख हो चुकी थी।

 

हरबंस के मुताबिक गाड़ी में रखे जरुरी कागजात भी साथ ही जल गए। गाड़ी में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि वायरिंग में शॉर्ट सर्किट होने से आग लगी है।

 

https://youtu.be/RJgxCenfLf8?si=Fu_ZUh9zRmXDpHoX

Fake facebook id kidnapping gang busted Sirsa police

महिला के नाम से Fake Facebook Id बनाकर मिलने के बहाने बुलाकर किडनैपिंग कर रुपयों की वसूली करने की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश पुलिस ने कर दिया है। Facebook Fake Id से लोगों को झांसें में लेकर ठगी करने वाली दो महिलाओं सहित 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। ( Sirsa News Today )

 

इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण ने बताया कि सिरसा पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए शहर थाना पुलिस ने बीती रात्रि किडनैपिंग की वारदात को मात्र कुछ ही घंटो में सुलझाते हुए 2 महिलाओं सहित 8 लोगों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। ( Sirsa Fake facebook ID fraud Case)

सिरसा जिले के गांव चिलकनी ढाब निवासी जसवंत व सुभाष ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि करीब 1 सप्ताह पहले उसके फेसबुक आईडी पर खुशी नाम की एक लड़की की फ्रैंड रिक्वैस्ट आई और मैंने अपनी फेसबुक आई.डी. से जोड़ लिया।

लड़की के बुलाने पर मैं व मेरा दोस्त सुभाष चंद्र फतेहाबाद पहुंच गए वहां पर हमें 3 लड़कियां मिलीं जिसमें से एक लड़की ने अपना नाम खुशी बताया और तीनों लड़कियां हमारी गाड़ी में बैठ गईं और खुशी ने कहा कि मेरी मौसी के घर भिरड़ाना चलते हैं, वहां पर बैठकर बाते करेंगे, फिर हम गांव भिरड़ाना में स्थित एक ढाणी में पहुंच गए।

इस दौरान मेरा दोस्त किसी काम से कमरे से बाहर चला गया तो किसी ने कमरे का गेट बंद कर दिया। कुछ ही देर में 2 युवक आए और मेरी पिटाई करने लगे और कहने लगे की हमारी पत्नी के साथ गलत काम कर रहे हो।

 

पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण ने कहा कि पीड़ित व्यक्तियों पर गलत काम का दबाव बनाकर आरोपियों ने समझौता करने के नाम पर 20 लाख रुपए की डिमांड की और पीड़ित व्यक्तियों को 8/10 घंटों तक बंधक बनाकर रखा और जान से मारने की धमकी देने लगे।

पीड़ित व्यक्तियों ने 90 हजार रुपए कैश व 50 हजार रुपए ऑनलाइन खातों में ट्रांसफर करवा लिए। इसके अलावा पीड़ित व्यक्तियों को गाड़ी में बैठाकर सिरसा सवेरा होटल नजदीक बस स्टैंड पर ले आए और पैसों की डिमांड करने लगे।

पीड़ितों की शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ किडनैपिंग, जान से मारने की धमकी देने तथा बंधक बनाकर जबरन वसूली की विभिन्न धाराओं के तहत थाना शहर सिरसा में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। जांच के दौरान शहर थाना की एक पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में वारदात में शामिल 2 महिलाओं सहित 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सुरेश कुमार पुत्र गंगा राम, दलबीर सिंह पुत्र सुरजीत सिंह निवासी गांव बाजेकां, शिव कुमार पुत्र बलवंत सिंह निवासी गांव माधोसिंघाना, राजकुमार पुत्र श्रवण कुमार निवासी गांव बेगू, राजेश कुमार पुत्र कुलदीप सिंह निवासी गांव डाटा जिला हिसार, मनोज कुमार पुत्र रघुबीर सिंह निवासी उचाना जिला जींद, सुमन पुत्री सुल्तान सिंह निवासी भट्टू कलां जिला फतेहाबाद व पूजा रानी पत्नी विकास कुमार निवासी गांव डांगरा खेड़ा जिला फतेहाबाद के रूप में हुई है।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की निशानदेही पर लूटी गई कुछ राशि व वारदात में प्रयोग की गई 2 गाड़ियां बरामद कर ली हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।

 

Fatehabad Murder Case aaropi arrest after 24 year

Fatehabad Murder : हरियाणा के फतेहाबाद में 24 साल पहले हुए मर्डर में उम्र कैद की सजा काट रहा सजायाफ्ता मुजरिम हाई कोर्ट से बेल पर जेल से बाहर आया था। लेकिन दोबारा वह मुजरिम ना ही तो अदालत में पेश हुआ और ना ही जेल पहुंचा। अदालत ने आरोपित के खिलाफ रि-अरेस्ट वारंट जारी किया था, परंतु पुलिस उसे पकड़ने में नाकाम साबित हो रही थी। आखिरकार ऑपरेशन ट्रेक डाउन के तहत हत्या का आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है।

 

 


उम्र कैद की सजा के बाद बेल पर आया, लेकिन अदालत में नहीं लौट पाया

आरोपी बंसी लाल पर फतेहाबाद पुलिस ने मुकदमा नंबर 630/2001, धाराएँ 302, 452, 34 IPC के तहत मामला दर्ज था। दिनांक 30/04/2004 को माननीय एडिशनल सेशन जज, फतेहाबाद ( Additional Session judge Fatehabad )  ने उसे उम्र कैद की सजा सुनाई थी।

 

 

 


आरोपी बंसी लाल उच्च न्यायालय पंजाब एवं हरियाणा ( Punjab and Haryana High Court )  से बेल पर बाहर आया था, लेकिन बेल अवधि पूरी होने के बाद अदालत में उपस्थित नहीं हुआ। इस पर उच्च न्यायालय ने उसके विरुद्ध री-अरेस्ट वारंट जारी किया था। ( Fatehabad News Today )

 


फतेहाबाद पुलिस ने 24 साल बाद दबोचा हत्या का दोषी


लंबे समय से फरार आरोपी को फतेहाबाद पुलिस ने फतेहाबाद जिले के गांव धांगड़ सजायाफ्ता आरोपी बंसी लाल पुत्र बोगा राम को गिरफ्तार कर लिया। विधि-सम्पन्न कार्रवाई के तहत आरोपी को आज अदालत में पेश किया जाएगा। यह गिरफ्तारी पुलिस की सटीक रणनीति, कड़ी निगरानी और निरंतर प्रयास का परिणाम है।


फतेहाबाद पुलिस की कार्रवाई से बढ़ा विश्वास और कानून का सम्मान
इस गिरफ्तारी ने एक बार फिर साबित किया कि अपराधी कितना भी चालाक क्यों न हो, न्याय से बच नहीं सकता। फतेहाबाद पुलिस की यह कार्रवाई न केवल पुराने अपराधों की जांच को गति देती है, बल्कि जिले में कानून-व्यवस्था के प्रति जनता के विश्वास को भी मजबूत करती है।

 


फतेहाबाद पुलिस का संदेश स्पष्ट है कि “अपराध कितना भी पुराना और आरोपी कितना भी फरार क्यों न हो, कानून की पकड़ से कोई नहीं बच सकता।” ( crime report Haryana )

Hisar Ludhiana train cancelled list 2025

 

Hisar Ludhiana News :  उत्तर रेलवे के दोबारा लुधियाना यार्ड में विकास कार्यों के चलते ( Hisar Ludhiana train cancelled ) हिसार से लुधियाना व हिसार से होकर लुधियाना जाने वाली कई ट्रेनों को करीब 3 महीने के लिए रद्द किया गया है। रेलवे के अधिकारियों ने रद्द ट्रेन की जानकारी दी है। ताकि यात्री इस दौरान ट्रेनों को छोड़कर दूसरे वाहनों के सहारे अपने गंतव्य तक पहुंच सके।

 

उत्तर रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि फिरोजपुर मंडल के सानेहवाल अमृतसर रेलखंड के मध्य स्थित लुधियाना स्टेशन के लुधियाना यार्ड में पुनर्विकास कार्य के लिए ब्लाक लिया जा रहा है। इस कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसवाएं प्रभावित रहेंगी। ( Hisar to Ludhiana train cancel list 1st December 2025 to 23 February 2026 )

गाड़ी संख्या 54603 हिसार-लुधियाना सवारी गाड़ी जो दिनांक एक दिसंबर से 23 फरवरी तक 85 ट्रिप रद रहेगी। गाड़ी संख्या 54604 लुधियाना हिसार एक दिसंबर से 23 फरवरी तक 85 ट्रिप रद रहेगी। गाड़ी संख्या 54605 चूरू-लुधियाना सवारी गाड़ी एक दिसंबर से 23 फरवरी तक 85 ट्रिप रद रहेगी। गाड़ी संख्या 54606 लुधियाना- हिसार सवारी गाड़ी एक दिसंबर से 23 फरवरी तक 85 ट्रिप रद रहेगी।

इसी तरह गाड़ी संख्या 56635 हिसार-लुधियाना सवारी गाड़ी एक दिसंबर से 23 फरवरी तक 85 ट्रिप रद रहेगी। गाड़ी संख्या 54634 लुधियाना-भिवानी एक्सप्रेस रेलसेवा दो दिसंबर से 24 फरवरी तक 85 ट्रिप लुधियाना के स्थान पर हिसार से प्रस्थान करेगी अर्थात् यह रेलसेवा लुधियाना-हिसार के मध्य आंशिक तौर पर रद रहेगी। ( Ludhiana Hisar train cancel list 1st December 2025 to 23 February 2026 )

Fatehabad Ratia NDPS Act Case 2 aaropi girftar

Ratia NDPS Act Case : फतेहाबाद के रतिया में सीआईए पुलिस टोहाना और सदर थाना रतिया की पुलिस टीम ने अलग-अलग जगह पर चेकिंग के दौरान दो नशा तस्करों को काबू किया है। जिनमें से एक के पास से 8 किलो 530 ग्राम गांजा, जबकि दूसरे के पास से 1 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद हुआ है।


सीआईए टोहाना प्रभारी उपनिरीक्षक अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उपनिरीक्षक अजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि एक व्यक्ति भारी मात्रा में नशीला पदार्थ लेकर रतिया क्षेत्र में सप्लाई करने की फिराक में है। सूचना के आधार पर टीम ने तुरंत रणनीति बनाते हुए लाली रोड, रतिया पर नाका बंदी की।


कुछ ही समय बाद नाका प्वाइंट पर पहुंचे एक संदिग्ध व्यक्ति को रोककर उसकी तलाशी ली गई। उसकी पहचान वारया उर्फ बारू पुत्र कुरडा, निवासी बबनपुर, हाल लाली रोड, रतिया के रूप में हुई। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 8 किलो 530 ग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसके बाद मौके पर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

 

पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी वारया उर्फ बारू के खिलाफ थाना शहर रतिया में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी से गहन पूछताछ जारी है, जिससे नशा तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में भी महत्वपूर्ण खुलासे होने की संभावना है।

 

1 किलो 200 ग्राम गांजा सहित एक आरोपी काबू


थाना सदर रतिया प्रभारी निरीक्षक बिजेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सहायक उपनिरीक्षक राकेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि एक व्यक्ति लाली रोड क्षेत्र में नशे का अवैध कारोबार करता है। सूचना प्राप्त होने पर पुलिस टीम ने तुरंत रणनीति बनाते हुए गांव लाली, रतिया में नाका बंदी कर आने जाने वाले पर नजर रखी जा रही थी।


कुछ ही समय बाद नाका प्वाइंट पर पहुंचे संदिग्ध व्यक्ति को रोककर उसकी तलाशी ली गई, जिसकी पहचान ओम प्रकाश पुत्र लक्ष्मी नारायण, निवासी वार्ड नं. 2, पुराना बाजार, रतिया के रूप में हुई। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 1 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद हुआ। मौके पर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।


पुलिस के अनुसार, पकड़े गए आरोपी ओम प्रकाश के खिलाफ थाना सदर रतिया में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी से गहन पूछताछ जारी है, जिससे नशा तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में भी महत्वपूर्ण खुलासे होने की संभावना है।

 

 

Fatehabad Bhuna NDPS Act Case aaropi girftar

10 किलो 200 ग्राम चूरा पोस्त सहित पंजाब का नशा तस्कर काबू

 

Fatehabad Bhuna News : फतेहाबाद जिले के भूना क्षेत्र में रतिया CIA Police टीम ने छापेमारी करते हुए एक व्यक्ति को नशीले पदार्थ की तस्करी करने के मामले में काबू किया है। भूना थाना में आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 10 किलो 200 ग्राम चूरा पोस्त बरामद किया है। नशा विरोधी विशेष अभियान के तहत की गई इस कार्रवाई से नशा तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।

 


सीआईए रतिया प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक रिछपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सहायक उपनिरीक्षक कुलदीप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति भारी मात्रा में चूरा पोस्त लेकर गांव सनियाना क्षेत्र में सप्लाई करने की फिराक में है। सूचना के आधार पर टीम ने तुरंत रणनीति बनाकर संदिग्ध स्थान पर नाका लगाया।


थोड़ी देर बाद वहां पहुंचे एक संदिग्ध व्यक्ति को रोककर उसकी तलाशी ली गई, जिसकी पहचान गुलाब सिंह पुत्र गोबिंद राम, निवासी अरनो, जिला पटियाला (पंजाब) के रूप में हुई। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 10 किलो 200 ग्राम चूरा पोस्त बरामद हुआ। मौके पर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।


Ratia CIA Police ने बताया कि पकड़े गए आरोपी गुलाब सिंह के खिलाफ थाना भूना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी से गहन पूछताछ जारी है, जिससे तस्करी से जुड़े अन्य लोगों के बारे में भी महत्वपूर्ण खुलासे होने की संभावना है।

 

Operation trackdown Fatehabad police action

 

Fatehabad Police Action : ‘ऑपरेशन ट्रैकडाउन’ का प्रभाव फतेहाबाद में भी लगातार दिखाई दे रहा है। अभियान के तहत फतेहाबाद पुलिस ने एक ही दिन में 5 कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजकर एक और बड़ी सफलता हासिल की है। जो पिछले काफी समय से पुलिस से बचने में कामयाब हो रहे थे।

 


टोहाना पुलिस की कार्रवाई – Attempt to Murder के आरोपी महक को दबोचा
शहर टोहाना प्रभारी निरीक्षक प्रहलाद सिंह ने टीम सहित कार्रवाई करते हुए अभियोग नं. 346 दिनांक 24.10.2025 (धारा 115(2), 126(2), 351(2), 3(5), 109 BNS) में वांछित आरोपी महक पुत्र सतपाल, निवासी वार्ड नं. 2, राजनगर, टोहाना को गिरफ्तार किया।


यह आरोपी 20 अक्टूबर 2025 की रात चंडीगढ़ रोड स्थित एक शराब ठेके पर कारिंदे से मारपीट करने व जान से मारने के प्रयास के मामले में फरार चल रहा था।


भट्टू कलां पुलिस – अवैध हथियार व संगठित अपराध का आरोपी बलराज काबू


भट्टू कलां पुलिस ने अभियोग नं. 173 दिनांक 20.11.2025 (धारा 111(1)(ii), 111(3), 111(4), 111(5), 111(B) BNS एवं आर्म्स एक्ट) में नामजद व वांछित आरोपी बलराज पुत्र हेमराज, निवासी प्रताप नगर, भट्टू कलां को गिरफ्तार किया है। यह आरोपी संगठित अपराध में सक्रिय था और लंबे समय से फरार चल रहा था।
सदर रतिया पुलिस की दो बड़ी गिरफ्तारियां

  1. कई गंभीर धाराओं में वांछित आरोपी अरसू गिरफ्तार
    थाना सदर रतिया पुलिस ने अभियोग नं. 185 दिनांक 12.10.2025 (धारा 190, 191(2), 191(3), 115(2), 118(1), 117(2), 324(4), 111 BNS) में वांछित आरोपी अर्सदीप सिंह उर्फ अरसू पुत्र राम सिंह, निवासी वार्ड नं. 4, नाहरका मोहल्ला, रतिया को गिरफ्तार किया। आरोपी कई गंभीर आपराधिक मामलों में संलिप्त रहा है।
  2. आर्म्स एक्ट का आरोपी बचन सिंह भी सलाखों के पीछे
    इसी थाना क्षेत्र में पुलिस ने अभियोग नं. 213 दिनांक 22.11.2025 (आर्म्स एक्ट) में आरोपी बचन सिंह पुत्र बजीर सिंह, निवासी आनंदगढ़, जिला सिरसा को भी काबू किया।

थाना जाखल पुलिस की कार्रवाई – हथियारधारी आरोपी बीरू गिरफ्तार
थाना जाखल पुलिस ने अभियोग नं. 156 दिनांक 22.11.2025 (धारा 115, 117, 126, 351, 3 BNS एवं आर्म्स एक्ट) में वांछित आरोपी बीरू पुत्र रणजीत सिंह, निवासी मास्टर कॉलोनी, रतिया को गिरफ्तार कर एक और महत्वपूर्ण सफलता दर्ज की है।

 

अपराधियों में खौफ, अभियान रहेगा और तेज
फतेहाबाद पुलिस ने स्पष्ट किया है कि ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत जिले में संगठित अपराध से जुड़े, बार-बार अपराध करने वाले तथा अवैध हथियार रखने वाले किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।


पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने सभी टीमों की सराहना करते हुए कहा कि “फतेहाबाद को अपराधमुक्त बनाना हमारा संकल्प है, और यह अभियान पूरी सख्ती के साथ आगे भी जारी रहेगा।

Operation Trackdown Fatehabad के तहत अब तक 67 अपराधी गिरफ्तार

अब तक “ऑपरेशन ट्रैकडाउन” के दौरान हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती, लूट, स्नैचिंग, अवैध हथियार रखने, संगठित अपराध सहित कई गंभीर धाराओं में शामिल कुल 67 आरोपियों को पुलिस सलाखों के पीछे भेज चुकी है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह अभियान विशेष रूप से उन अपराधियों के विरुद्ध चलाया जा रहा है, जो लगातार दोहराए जाने वाले अपराधों में शामिल हैं तथा जिनका पूर्व में भी विस्तृत आपराधिक रिकॉर्ड रहा है।

 

 

Adampur Mandi NDPS Act Case 2 accused arrest

Adampur Mandi News : हिसार जिले के मंडी आदमपुर क्षेत्र के गांव दड़ौली रोड़ से दो लोगों को हेरोइन चिट्टा सहित हिसार पुलिस की नशा निरोधक टीम ने पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ आदमपुर मंडी पुलिस थाने में मामला दर्ज करके उनसे पूछता शुरू कर दी है। पुलिस इस नशा तस्करी से जुड़े अन्य लोगों के बारे में भी सुराग जताने में लगी हुई है।

 

मिली जानकारी के मुताबिक हिसार पुलिस की नशा निरोधक टीम आदमपुर क्षेत्र में गश्त कर रही थी। पुलिस टीम को सूचना मिली कि दो व्यक्ति हेरोइन चिट्टा लिए हुए हैं और वो इस सप्लाई करने की फिराक में हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम प्रभारी उपनिरीक्षक इंदर सिंह ने बताए गए ठिकाने पर दबिश देकर दो लोगों को शक के आधार पर काबू किया। ( Hisar Adampur Mandi News )

 

 

दड़ौली रोड आदमपुर से दो व्यक्ति 21.06 ग्राम हेरोइन/चिट्टा सहित गिरफ्तार

ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में की गई तलाशी में चिमन से 6.46 ग्राम और महावीर से 14.60 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद हुआ। बरामद नशीले पदार्थ को कब्जे में लेकर दोनों के खिलाफ थाना आदमपुर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है।

नशा तस्करों की पहचान

  1. चिमन, निवासी ढाणी खुर्द, फतेहाबाद
  2. महावीर, निवासी हशियावास, चुरु (राजस्थान)
    के रूप में हुई है।
Adampur Mandi News : दड़ौली रोड़ से दो नशा तस्कर गिरफ्तार, फतेहाबाद और राजस्थान का नशा तस्कर काबू
हिसार पुलिस की गिरफ्त में बैठे नशा तस्कर।

पूछताछ के दौरान पुलिस टीम दोनों आरोपियों के सप्लाई सोर्स और नेटवर्क के बारे में भी जानकारी जुटा रही है, ताकि नशा तस्करी की इस श्रृंखला में जुड़े अन्य व्यक्तियों तक भी पहुंच बनाई जा सके। अभियोग में आगे की कार्रवाई जारी है।

 

रोहतक ऑनर किलिंग मामले में खुलासा, पुलिस ने आरोपियों की कार्रवाई बाजार में परेड, सामाजिक संगठनों ने जताई आपत्ति,

हिसार में आंखों का फ्री चेकअप कैंप, आई सर्जन ने बताएं आंखों की देखभाल के टिप्स,

Fatehabad Sarpanch attack Case Update


Fatehabad News : फतेहाबाद पुलिस ने बहबलपुर सरपंच के साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी ( Sarpanch attack Case ) देने के मामले में दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने वारदात में प्रयोग किए गए लाठी डंडे बरामद कर लिए हैं।

 

थाना सदर फतेहाबाद के प्रभारी निरीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि 18.11.2025 को शिकायतकर्ता गुरप्रीत सिंह पुत्र कर्म सिंह निवासी बहबलपुर ने शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत में बताया गया कि नामजद आरोपियों ने उसे रास्ते में रोककर हथियारों सहित मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।

 


मामले में धारा 407/2025 के तहत मुकदमा दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयोग दो लाठियाँ भी बरामद की गई हैं। मामले में अन्य नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी अभी बाकी है। मामले की जांच जारी है।


गिरफ्तार आरोपियों की पहचान

  1. मांगे राम पुत्र भानी राम निवासी बहबलपुर
  2. राजू राम पुत्र कृष्ण लाल निवासी बहबलपुर
    के रूप में हुई है।

Operation track down Fatehabad police action

एक ही दिन में अवैध हथियार बरामद, स्नैचिंग सुलझी, संगठित अपराधियों पर नकेल , अब तक कुल 57 कुख्यात आरोपी सलाखों के पीछे

Fatehabad News : Operation Track Down अपराधियों के लिए लगातार भय का पर्याय बनता जा रहा है। फतेहाबाद पुलिस ने एक ही दिन में कई बड़ी कार्रवाइयाँ अंजाम देकर अपराधियों पर निर्णायक प्रहार किया। पुलिस ने अवैध हथियारों की भारी खेप बरामद की, स्नैचिंग की घटना को मात्र 16 घंटे में सुलझाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया और संगठित अपराध से जुड़े दो बदमाशों को केवल 5 घंटे में काबू कर बड़ी सफलता दर्ज की।

 

 

ऑपरेशन ट्रेकडाउन की शुरुआत 5 नवंबर से हुई थी और तभी से फतेहाबाद पुलिस अपराधियों के खिलाफ आक्रामक अभियान चला रही है। अब तक हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती, लूट, स्नैचिंग और संगठित अपराधों में शामिल कुल 57 कुख्यात बदमाश सलाखों के पीछे भेजे जा चुके हैं। इसी अवधि में पुलिस 15 पिस्तौल, 01 गन, 2 चाकू, 2 तलवारें और 113 जिंदा कारतूस बरामद कर चुकी है। ये आँकड़े जिले में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण का स्पष्ट संकेत हैं।

सीआईए टोहाना–फतेहाबाद की संयुक्त बड़ी कार्रवाई — अवैध हथियारों का जखीरा बरामद

 

गुप्त सूचना के आधार पर सीआईए टोहाना टीम ने उपनिरीक्षक जग्गा सिंह के नेतृत्व में गाँव चिम्मो से मंजीत सिंह उर्फ मनी तथा गुरसिमरनदीप सिंह उर्फ गुरी को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से––

एक पिस्टल 32 बोर
एक देशी कट्टा 312 बोर
दो देशी कट्टे 32 बोर
तथा 32 बोर के तीन जिंदा कारतूस
बरामद किए गए। दोनों के खिलाफ थाना सदर रतिया में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ।

 


इसी दौरान सीआईए फतेहाबाद ने एचसी मनदीप सिंह के नेतृत्व में हिसार–सिरसा बाइपास से नीतिन उर्फ मोगी, निवासी भाटिया कॉलोनी, को काबू किया। उससे एक पिस्टल 32 बोर और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। आरोपी के खिलाफ थाना शहर फतेहाबाद में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। नीतिन पहले भी मुकदमा 528/2020 धारा 420, 411 IPC में शामिल रहा है।
पुलिस जांच में स्पष्ट हुआ कि आरोपी अवैध हथियारों को आपराधिक गतिविधियों में उपयोग करने के उद्देश्य से रखे हुए थे। समय रहते की गई इस त्वरित कार्रवाई से अवैध हथियार नेटवर्क को बड़ा नुकसान पहुँचा है।

 


स्नैचिंग की वारदात सुलझी — 16 घंटे में तीन आरोपी गिरफ्तार


आर्य भट्ट स्कूल के पास हुई स्नैचिंग की घटना को थाना शहर पुलिस ने मात्र 16 घंटे में सुलझा अपनी तत्परता साबित की।
पकड़े गए आरोपी हैं––
सुनील उर्फ गोच्चा, राज, गुरदीप सिंह उर्फ सुखा,
सभी निवासी स्वामी नगर, फतेहाबाद। पुलिस ने इनके कब्जे से छीना गया मोबाइल फोन बरामद कर लिया।

 


आरोपी सुनील उर्फ गोच्चा के खिलाफ पहले से निम्नलिखित गंभीर मामले दर्ज हैं:
अभियोग 320/2025 धारा 305, 3(5) BNS
अभियोग 202/2022 धारा 201, 379 IPC
अभियोग 111/2021 धारा 392, 34 IPC यह सभी मामले थाना शहर फतेहाबाद मे अंकित है। यह सफलता बताती है कि फतेहाबाद पुलिस स्नैचिंग जैसी घटनाओं पर शून्य सहनशीलता की नीति पर कार्य कर रही है।

 


संगठित अपराध पर तगड़ा प्रहार — 5 घंटे में दो बदमाश काबू
थाना जाखल पुलिस ने शिकायतकर्ता राजपाल, निवासी बाजीगर बस्ती, पर तेजधार हथियारों से हमले और जान से मारने की धमकी देने वाले दो आरोपियों––
बिजेंद्र सिंह उर्फ बिल्लू व सागर कुमार, निवासी जाखल को मात्र 5 घंटे में गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान एक चाकू और दो तलवारें बरामद हुईं। बिल्लू और सागर पर पहले से दर्ज कई गंभीर मुकदमे उनके अपराधी इतिहास की गंभीरता दर्शाते हैं।

 


बिजेन्द्र उर्फ बिल्लू उक्त के खिलाफ दर्ज प्रकरण:
1.अभियोग 52/2022, धारा 457, 380, 411 IPC जाखल
2.अभियोग 2/2022, धारा 457, 380 IPC, थाना लेहरा पंजाब
3.अभियोग 34/2022, धारा 457, 380, 34 IPC थाना जाखल
4.अभियोग 155/2021, आर्म्स एक्ट थाना जाखल
5.अभियोग 30/2022, धारा 457, 380, 34 IPC थाना जाखल
6.अभियोग 07/2022, धारा 457, 380, 34 IPC थाना जाखल
7.अभियोग 75/2023, धारा 379, 411 IPC थाना जाखल
8.अभियोग 120/2025, धारा 126(2), 351(3), 75(2) BNS एवं पॉक्सो एक्ट थाना जाखल

 


सागर कुमार के खिलाफ दर्ज प्रकरण:
1.अभियोग 242/2024, आबकारी अधिनियम थाना जाखल
2.अभियोग 52/2022, धारा 457, 380, 411 IPC थाना जाखल
3.अभियोग 22/2025, आबकारी अधिनियम जाखल
4.अभियोग 34/2025, आबकारी अधिनियम जाखल

 


एसपी सिद्धांत जैन का बयान
एसपी  सिद्धांत जैन ने सभी पुलिस टीमों की त्वरित, प्रभावी और समन्वयपूर्ण कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि ऑपरेशन ट्रेकडाउन का उद्देश्य अपराधियों के मन में भय पैदा करना और जिले में कानून–व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाना है। उन्होंने कहा कि फतेहाबाद पुलिस अवैध हथियारों, संगठित अपराध और स्नैचिंग पर कठोर नियंत्रण बनाए रखने के लिए भविष्य में भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रखेगी।

Fatehabad Accident near Karanauli moad

Fatehabad Accident : हरियाणा के फतेहाबाद जिले के करनौली मोड़ के पास इनोवा कार की टक्कर लगने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। फतेहाबाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इन्हें वह कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। ( Fatehabad News Today )

 

मिली जानकारी के मुताबिक 13 नवंबर की रात को करीब 8:30 फतेहाबाद जिले के कनौली मोड़ के पास इनोवा कार की टक्कर ( Fatehabad Accident ) लगने से बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर रूप से घायल को उपचार के लिए राहगीरों ने अस्पताल में भर्ती करवाया और हादसे की सूचना पुलिस और उसके परिजनों को दी।

 

फतेहाबाद के कनौली मोड़ के पास हुए हादसे में गंभीर रूप से घायल की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान फतेहाबाद जिले के गांव शहीदांवाली निवासी बलराज के रूप में हुई। फतेहाबाद पुलिस ने करनौली मोड़ के पास हुए हादसे में मृतक के भाई विनोद कुमार की शिकायत पर इनोवा कर चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी।

 

पुलिस ने Fatehabad Accident मामले में कार्रवाई करते हुए इनोवा कार HR24p – 0816 के चालक की पहचान की और उसे गिरफ्तार कर लिया। फतेहाबाद सड़क हादसे में पुलिस ने लापरवाही और तेज रफ्तार से गाड़ी चलाकर एक्सीडेंट करने के मामले में सिरसा जिले के गांव सलारपुर निवासी आकाशदीप सिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने हादसे को अंजाम देने में प्रयोग की गई इनेवा कार को भी अपने कब्जे में ले लिया है।

Fatehabad police arrest drugs smuggler women

Fatehabad News : फतेहाबाद पुलिस ने गांव बड़ोपल में कार्रवाई करते हुए 3 नशा तस्कर महिलाओं को काबू करने में सफलता हासिल की है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार की गई महिलाओं के पास से डोडा पोस्ट बरामद हुआ और वो ये नशा पंजाब में सप्लाई करने की तैयारी में थी। पुलिस ने तीनों महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

कैसे हुई नशा तस्कर महिलाओं की गिरफ्तारी

थाना सदर फतेहाबाद प्रभारी निरीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि 21 नवंबर 2025 को पुलिस टीम रूटीन गश्त पर थी। इस दौरान मुखबिर खास ने सूचना दी कि तीन महिलाएं बस अड्डा गांव बडोपल, चिंदड़ मोड़ के पास पंजाब जाने के साधन का इंतजार कर रही हैं और यदि फौरी रेड की जाए तो तीनों महिलाओं को कचरा डोडा पोस्त सहित काबू किया जा सकता है।

बड़ोपल गांव से नशा तस्कर काबू

सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रेड की और तीनों महिलाओं को बड़ोपल से काबू कर लिया। जब उनकी तलाशी ली तो उनके पास से 14 किलोग्राम कचरा डोडा पोस्त बरामद हुआ। पुलिस ने तीनों महिलाओं को गिरफ्तार करके उनके खिलाफ सदर थाना फतेहाबाद में मामला दर्ज कर लिया।


नशा तस्कर महिलाओं की पहचान

  1. जसप्रीत कौर, पत्नी जसकरण सिंह, पुत्र दर्शन सिंह, निवासी जोगीवाला रोड, गांव डवबाली, जिला सिरसा
  2. कुलदीप कौर, पत्नी काला सिंह, पुत्र गुरबख्स सिंह, निवासी लकड़ांवाली, तहसील कालांवाली, जिला सिरसा
  3. जैलो कौर, पत्नी लीला सिंह, पुत्र कर्म सिंह, निवासी घुमण कलां, थाना मोड़ मंडी, जिला बठिंडा (पंजाब)

फतेहाबाद में मुकदमा दर्ज और आगे की कार्रवाई
Fatehabad police ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सदर थाना फतेहाबाद में मुकदमा संख्या 413/2025 दर्ज किया और तीनों महिलाओं को गिरफ्तार कर महिला थाना हवालात में बंद कर दिया। मामले की जांच जारी है।