फतेहाबाद

Fatehabad News Today (फतेहाबाद समाचार) फतेहाबाद जिले की हर बड़ी और छोटी खबर को निष्पक्ष, तेज़ और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करता है। इस कैटेगरी में फतेहाबाद शहर के साथ-साथ भूना, टोहाना, जाखल, रतिया और भट्टू क्षेत्र की ताजा और ग्राउंड रिपोर्ट आधारित खबरें प्रमुखता से प्रकाशित की जाती हैं।

यहां आपको Fatehabad City News, Bhuna News Today, Tohana News Today, Jakhal News Today, Ratia News Today और Bhattu News से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट मिलेंगी। इनमें पुलिस व क्राइम न्यूज, प्रशासनिक फैसले, राजनीतिक गतिविधियां, किसान मुद्दे, मंडी भाव, सड़क हादसे और स्थानीय विकास कार्य शामिल हैं।

अगर आप Google पर Fatehabad News Today, भूना की ताजा खबर, टोहाना ब्रेकिंग न्यूज, जाखल समाचार, रतिया न्यूज या भट्टू न्यूज खोज रहे हैं, तो यह कैटेगरी आपके लिए सबसे भरोसेमंद जिला-स्तरीय समाचार स्रोत है।

Tohana Bike Chor Arrest fatehabad News Today

Fatehabad News Today : टोहाना शहर में बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपित को चोरी की बाइक सहित पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपित क्षेत्र चौंकाने वाला खुलासा हुआ है और उसके खिलाफ अकेले सिटी थाना टोहाना में ही चार मामले दर्ज हैं।

 

HDFC Bank Tohana के सामने महिंद्रा शोरूम के पास से बाइक चोरी के मामले में सिटी थाना टोहाना पुलिस ने शक के आधार पर एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुलिस पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि आरोपित ने ही नगर पालिका की दीवार के पास पेड़ के नीचे से बाइक चोरी की थी। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से चोरी की गई बाइक को बरामद कर लिया है। ( Tohana Bike Chori News )

 

टोहाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए बाइक चोर की पहचान कृष्णा कॉलोनी टोहाना लवप्रीत सिंह उर्फ लाभु के रूप में हुई है। पुलिस पूछताछ के बाद आरोपित को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि लवप्रीत सिंह उर्फ लाभु के खिलाफ सिटी थाना टोहाना में ही अलग-अलग धाराओं के तहत चार मामले दर्ज हैं।  ( Tohana bike Chor arrest )

 

बाइक चोर की पहचान
लवप्रीत सिंह उर्फ लाभु, पुत्र अवतार सिंह, निवासी मकान नंबर 352, वार्ड 12, कृष्णा कॉलोनी, टोहाना

बाइक चोर के खिलाफ दर्ज मामले

  1. अभियोग संख्या 313/2021, धारा 457/380/411 भा.द.स., सिटी टोहाना
  2. अभियोग संख्या 321/2020, धारा 380/454 भा.द.स., सिटी टोहाना
  3. अभियोग संख्या 559/2024, धारा 238, 303(2) भा.द.स., सिटी टोहाना
  4. अभियोग संख्या 341/2025, धारा 303, 317(2) भा.द.स., सिटी टोहाना

 

एचडीएफसी बैंक के सामने से बाइक चोरी

थाना शहर टोहाना प्रभारी निरीक्षक प्रहलाद सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता विक्रम, पुत्र छजू सिंह, निवासी गांव दमकोरा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 18-10-2025 को उसकी मोटरसाइकिल (नंबर HR23F2813, Chassis No.: MBLHA11ALE9K12396, Engine No.: HA11EJE9K27640, Make: Hero MotoCorp HF Deluxe, Model–2014, Color–Lavender Black) HDFC बैंक के सामने, नगर परिषद की दीवार और महेन्द्रा शोरूम के पास पेड़ के नीचे से चोरी हो गई थी।

Ratia News woman harassment case fatehabad

दूसरी महिला के साथ अवैध संबंधों के चलते पत्नी को प्रताड़ित करने और योजनाबद्ध तरीके से उसका बीपीएल कार्ड कटवाने के मामला सामने आया है। पीड़ित महिला ने ( woman harassment case ) इसकी शिकायत रतिया पुलिस को दी है। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसके पति सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। ( Fatehabad News Today )

 

रतिया पुलिस को एक महिला ने शिकायत देकर बताया कि उसके पति के दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध चल रहे हैं। उसका पति उससे छुटकारा पाने के लिए अक्सर उसे तंग करता रहता है और मारपीट भी करता है ताकि वह अपनी प्रेमिका के साथ प्रेम विवाह कर सके।

 

महिला ने बताया कि उसे प्रताड़ित करने के लिए उसका पति जब भी घर आता है तो उसके साथ मारपीट करता है और घरेलू हिंसा को बढ़ावा दे रहा है। वह उसकी जिंदगी से तंग आकर उसे छोड़ कर चली जाए इसके लिए उसके पति ने गलत तरीके से उसका बीपीएल राशन कार्ड भी कटवा दिया।

 

महिला की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए रतिया पुलिस ने उसके पति के खिलाफ 74/2025 मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी। ‌ पुलिस जांच के दौरान महिला के द्वारा लगाए गए आप सही पाए गए तो मामले में फरार चल रहे उसके पति को पकड़ने के लिए पुलिस ने यह केस सीआईए रतिया के हवाले कर दिए।

 

 

रतिया सीआईए पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए महिला के प्रति सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। सीआईए रतिया द्वारा पकड़े गए आरोपितों की पहचान फतेहाबाद जिले के गांव कुकरावाली निवासी अजय कुमार पुत्र रामकुमार और भूना क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर सोत्तर निवासी उत्तम सिंह पुत्र सतनाम सिंह के रूप में हुई है। पुलिस गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से पूछताछ करने में लगी हुई है और उनसे इस मामले से संबंध रखने वाले लोगों के बारे में भी सबूत जुटाए जा रहे हैं।

 

Confiscate property of drug smugglers in Fatehabad

 

नशा तस्करों की 4.50 करोड़ से अधिक की अवैध संपत्ति पर चला बुलडोजर का डर,17 तस्करों की कमाई जब्त करने को मिली मंजूरी

Fatehabad News Today : फतेहाबाद में नशा तस्करों के बुरे दिन अब सचमुच शुरू हो चुके हैं। पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन के नेतृत्व में शुरू हुआ ‘ऑपरेशन जीवन ज्योति’ अब निर्णायक पड़ाव पर पहुंच गया है। जिले की जनता को नशे की मार से बचाने के लिए पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी और सबसे साहसिक कार्रवाई को अंजाम देते हुए 17 कुख्यात नशा तस्करों की ₹4 करोड़ 50 लाख 37 हजार 157 रुपये की अवैध संपत्ति कुर्क Confiscate property ) करने की प्रक्रिया को हरी झंडी दे दी है।

 


फतेहाबाद की धरती से नशे का नामोनिशान मिटाने के इस अभियान में पुलिस का बुलडोजर अब तस्करों की अवैध कमाई पर चलने को तैयार है।
एसपी जैन का साफ संदेश—“नशा बेचोगे तो सिर्फ गिरफ्तारी नहीं, पूरी अवैध दौलत भी ढह जाएगी।”

 


लंबी जांच, मजबूत सबूत—और फिर ऑपरेशन ‘जीवन ज्योति’ की सबसे बड़ी चोट
यह कार्रवाई कोई एक-दो दिन में नहीं, बल्कि महीनों की गहन निगरानी, फोरेंसिक जांच, वित्तीय विश्लेषण और तस्करों की गतिविधियों की बारीकी से पड़ताल का परिणाम है। अपराध शाखा, साइबर सेल और जिला खुफिया इकाई की संयुक्त टीमों ने पुख्ता सबूत जुटाए और सक्षम प्राधिकरण से अधिकारिक मंजूरी के बाद कार्रवाई आगे बढ़ाई।


कुर्की की प्रक्रिया पूरी होते ही इन सभी संपत्तियों पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। यह फतेहाबाद पुलिस की सबसे कड़ी आर्थिक चोट है—एक ऐसा जोरदार वार, जिसकी गूंज दूर तक जाएगी।


17 तस्कर, करोड़ों की अवैध संपत्तियाँ—पुलिस के शिकंजे में आए कुख्यात नाम
पुलिस की कार्रवाई में जिन तस्करों की अवैध कमाई पर गाज गिरी है, उनमें लाखों-करोड़ों के मकान, प्लॉट, जमीन, कारें, स्कारपियो, क्रेटा, ट्रैक्टर, हार्वेस्टर, मोटरसाइकिलें, आभूषण और बैंक बैलेंस शामिल हैं।

 

 


प्रमुख तस्कर जिनकी संपत्तियाँ कुर्क की जा रही हैं—

  • विनोद कुमार (खाबड़ा कला) – ₹41,32,157
  • महंगा सिंह (पटियाला) – ₹16,00,000
  • महेन्द्र ‘मिन्टू’ (लोहा खेड़ा) – ₹30,00,000
  • बबलू (गुरुनानकपुरा) – ₹28,00,000
  • नछतरो (नन्हेड़ी) – ₹25,00,000
  • हरपाल कौर (टोहाना) – ₹15,00,000
  • देवेंद्र ‘काला’ (मुसाहली) – ₹45,00,000
  • रिसाला (कोलगढ़) – ₹34,00,000
  • जनक सिंह (नूरपुर दिवाना) – ₹12,00,000
  • काला सिंह (रत्तनगढ़) – ₹8,00,000
  • जगसीर सिंह (मोहम्मदपुर सौत्र) – ₹37,15,000
  • संदीप (काजलहेड़ी) – ₹51,35,000
  • मनजीत ‘मीता’ (महेमडा) – ₹35,00,000
  • सुखप्रीत सिंह (जालंधर) – ₹30,00,000
  • हेप्पी सिंह (चूहड़पुर) – ₹35,55,000
  • अजय (टोहाना) – ₹25,23,000
  • जसबंत सिंह ‘सत्तु’ (खूनन) – ₹24,00,000
    हर मामले में पुलिस ने जो कार्रवाई की है, वह नशे की जड़ पर सीधा वार है।
    कानून भी सख्त, पुलिस भी सख्त—NDPS एक्ट की धारा 68(F) का मजबूत हथियार
    NDPS एक्ट की यह धारा कहती है कि यदि कोई संपत्ति नशे की तस्करी से कमाई गई है, तो वह ‘अवैध संपत्ति’ घोषित होकर सरकार द्वारा जब्त की जा सकती है। इसी प्रावधान का इस्तेमाल करते हुए फतेहाबाद पुलिस ने तस्करी की आर्थिक कमर को पूरी ताकत से तोड़ा है।
    एसपी का बड़ा बयान—”यह सिर्फ शुरुआत है”
    एसपी श्री सिद्धांत जैन ने कड़ा संदेश देते हुए कहा कि “फतेहाबाद में नशे के लिए कोई जगह नहीं। नशा बेचोगे तो जेल भी मिलेगी और कमाई भी चली जाएगी। ऑपरेशन जीवन ज्योति में अगली बारी किसकी होगी… यह समय बताएगा।”
    कठोर कार्रवाई की प्रक्रिया
  • अपराध शाखा + साइबर सेल + खुफिया इकाई की संयुक्त जांच
  • संपत्तियों का फोरेंसिक मूल्यांकन
  • बैंक खातों, गाड़ियों, जमीन, मकान का वित्तीय विश्लेषण
  • दस्तावेजों का सत्यापन और कानूनी अध्ययन
  • सक्षम प्राधिकरण से मंजूरी
  • कुर्की के बाद संपत्तियों पर बुलडोजर की तैयारी
    आमजन से अपील—आपकी सूचना बड़ी कार्रवाई बन सकती है
    फतेहाबाद पुलिस ने लोगों से अपील की है कि नशा तस्करी से जुड़ी कोई भी जानकारी तुरंत पुलिस तक पहुंचाएं। आपकी पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।
    सूचना देने के माध्यम—
  • निकटतम थाना
  • पुलिस कंट्रोल रूम
  • साइबर सेल फतेहाबाद
    अंतिम चेतावनी — “अगली बारी तुम्हारी हो सकती है!”* *नशा छोड़ो… वरना संपत्ति भी जाएगी और आज़ादी भी।
    फतेहाबाद पुलिस की यह कार्रवाई नशा तस्करी की आर्थिक जड़ को उखाड़ फेंकने की दिशा में अब तक का सबसे बड़ा और ऐतिहासिक कदम साबित हो रही है।–

Fatehabad Ratia News : Aakash arrest with pistol

Ratia News :  ऑपरेशन ट्रेकडाउन के तहत सीआईए रतिया पुलिस ने एक और बड़ी कामयाबी हासिल की है। लगातार अपराधों को अंजाम देने और अवैध हथियारों के साथ घूमने वाले कुख्यात बदमाश को पुलिस टीम ने एक सटीक एवं योजनाबद्ध कार्रवाई में काबू कर लिया। आरोपी लंबे समय से पुलिस रडार पर था और उसकी गतिविधियों से क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ था।

 

 


सीआईए प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक रिछपाल सिंह ने बताया कि प्रधान सिपाही दिनेश कुमार के नेतृत्व में टीम को नजदीक गांव अयालकी क्षेत्र में आरोपी की मौजूदगी की गुप्त सूचना मिली थी। जानकारी की पुष्टि होते ही पुलिस ने मौके पर जाल बिछाया और आरोपी आकाश उर्फ सोनू उर्फ शुभम, पुत्र शेर सिंह निवासी भिरडाना को धर दबोचा।

 


पुलिस ने उसके कब्जे से 315 बोर की एक पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। हथियारों के स्रोत और संभावित उपयोग को लेकर पूछताछ जारी है। आरोपी के खिलाफ थाना सदर फतेहाबाद में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

 


आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड लंबा

रतिया पुलिस के अनुसार पकड़ा गया आरोपी कई संगीन मामलों में पहले भी शामिल रहा है। उसके खिलाफ हत्या के प्रयास, मारपीट, अवैध हथियार, हिंसक झड़प, धमकी और षड्यंत्र जैसे गंभीर प्रकरण दर्ज हैं। इसके अलावा वर्ष 2019 में अम्बाला स्थित विशाल मेघामार्ट पर हुई फायरिंग की घटना में भी उसकी संलिप्तता पाई गई थी, जिसमें वह एक वर्ष तक जेल में बंद रहा।


ऑपरेशन ट्रेकडाउन की बड़ी सफलता


सीआईए रतिया की यह कार्रवाई अपराधियों के लिए एक स्पष्ट संदेश है कि लगातार अपराध करने वाले किसी भी सूरत में कानून से बच नहीं सकते। पुलिस का मानना है कि इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर निश्चित रूप से अंकुश लगेगा और आम नागरिकों को राहत मिलेगी।
टीम ने बताया कि ऑपरेशन ट्रेकडाउन आगे भी लगातार जारी रहेगा और अपराधियों के खिलाफ इसी प्रकार की सख्त कार्यवाहियाँ होती रहेंगी।

 


आरोपी के विरुद्ध दर्ज मामले — विस्तृत सूची

  1. मुकदमा नं. 425/2023
    धारा: 307, 323, 324, 34 IPC
    थाना: सदर फतेहाबाद
  2. मुकदमा नं. 248/2025
    धारा: 115(2), 117(2), 351(2), 324(4), 333, 3(5), 61(2) BNS
    थाना: शहर फतेहाबाद
  3. मुकदमा नं. 263/2025
    धारा: 115(2), 118(1), 118(2), 117(2), 126(2), 191(3), 190 BNS
    थाना: शहर फतेहाबाद
  4. मुकदमा नं. 456/2024
    धारा: 115(2), 126, 190, 151(2), 151(3), 351(3) BNS
    थाना: सदर फतेहाबाद
  5. मुकदमा नं. 213/2025
    धारा: 190, 191(2), 191(3), 115(2), 333(3), 324(4) BNS
    थाना: सदर फतेहाबाद
  6. मुकदमा नं. 374/2023
    धारा: 147, 149, 323, 452, 506 IPC
    थाना: सदर फतेहाबाद
  7. मुकदमा नं. 2/2019 (थाना सदर अंबाला)
    धारा: 387, 120-B IPC
    — वर्ष 2019 में ‘विशाल मेघामार्ट’ पर रवि लहरिया के साथ फायरिंग की घटना में आरोपी संलिप्त, जिसमें वह लगभग एक वर्ष जेल में रहा।

Jind Uchana drugs Brahman khatkar toll plaza

ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने 27 किलो 570 ग्राम चूरा पोस्त व 2 किलो 705 ग्राम अफीम सहित युवक काबू

Jind News : ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम के द्वारा खटकड़ टोल प्लाज़ा के नजदीक भारी मात्रा में अफीम व चूरा पोस्त की एक बड़ी खेप पकड़ी है। पुलिस ने इस मामले में एक युवक को हिरासत में लिया है। पुलिस ने नशे के सौदागर को 7 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

थाना उचाना के प्रभारी उप नि. दिलबाग सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की सिरसा कि एक टीम स.उप.नि. गुरलाल के नेतृत्व में सरकारी गाड़ी सहित बराये पङताल जुराईम नशीले प्रदार्थ नरवाना बाईपास पर मौजूद थे। 

 

इस दौरान मुखबर खास से सुचना मिली कि रजनीश वासी ढाणी डूल्ट (फतेहाबाद) अपनी गाङी स्विफ्ट बारंग सफेद में बड़ी मात्रा में डोडा पोस्त व अफीम मध्यप्रदेश से लेकर आ रहा है सूचना को विश्वसनीय मानते हुए स.उप.नि. गुरलाल सिंह द्वारा खटकड़ टोल प्लाज़ा पर नाकाबंदी के दौरान एक सफेद स्विफ्ट कार को रुकवाने का प्रयास किया गया, परंतु कार चालक ने वाहन मोड़ने की कोशिश की ।

 

पुलिस टीम म ने तत्परता दिखाते हुए उसका पीछा कर उसे काबू किया। पूछताछ में चालक ने अपना नाम रजनीश बताया । जिसकी गाङी की डिग्गी से एक प्लास्टिक कट्टा व एक काला पॉलिथीन बैग बरामद हुआ । जिससे भारी मात्रा में चूरा पोस्त व अफीम बरामद भरा हुआ ‌था।

 

जिनका कुल वजन 27 किलो 570 ग्राम चूरा पोस्त (कट्टा सहित) व 2 किलो 705 ग्राम अफीम (पन्नी सहित) बरामद हुआ जिसे नियमानुसार जींद पुलिस ने अपने कब्जे में लिया। नशे के सौदागर के खिलाफ थाना उचना में धारा 188/15B/61/85 NDPS Act के तहत मुकदमा दर्ज रजि. करके आरोपी को अदालत में पेश करके 7 दिन का पुलिस हिरासत रिमाण्ड हासिल किया गया है ताकी मामले में गहनता से पुछताछ कि जा सके ।
एसपी जींद का संदेश

“नशे का अवैध व्यापार समाज के लिए गंभीर खतरा है। पुलिस का उद्देश्य युवाओं को नशामुक्त रखना और समाज में सुरक्षित वातावरण बनाना है। जिला पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ निरंतर अभियान चला रही है।”

Ashlil post and photo viral tohana police action

अश्लील फोटो और आपत्तिजनक ( Ashlil post and photo viral ) संदेश भेजकर धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में दूसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। टोहाना पुलिस मिल रहे तथ्यों के आधार पर आरोपितों की पहचान करते हुए गहनता से जांच कर रही है। ( Tohana News Today )

 


थाना शहर टोहाना के प्रभारी निरीक्षक प्रहलाद सिंह ने बताया कि पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी लगातार उसे आपत्तिजनक संदेश और अश्लील फोटो भेज रहा था तथा धमकियाँ दे रहा था। शिकायत के आधार पर सिटी थाना टोहाना में मामला संख्या 190/2025 दर्ज किया गया था।


City Police Station Tohana ने Ashlil post and photo viral करने के मामले में कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को पहले ही गिरफ्तार किया था। जांच के दौरान सामने आए तथ्यों के आधार पर अब गिरफ्तार किए गए दूसरे आरोपी की पहचान योगेश कुमार, पुत्र ताजराम, निवासी पुरवा पट्टी, औरैया (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है।


प्रभारी निरीक्षक प्रहलाद सिंह ने बताया कि Ashlil post and photo viral मामले की जांच अभी भी जारी है और पुलिस संबंधित सभी सबूतों और संभावित अन्य आरोपियों की जानकारी जुटाने में लगी हुई है।

Fatehchand ka Dhaba firoti case Tohana News

Tohana News Today : फतेहाबाद जिले के टोहाना क्षेत्र के कुख्यात बदमाश द्वारा Fatehchand ka Dhaba मालिक को धमकी देकर रुपए ऐंठने का एक ओर मामला सामने आया है। पुलिस पैसे बैठने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। आरोपित बदमाश संदीप ठरवी पर पर पहले ही हिसार और फतेहाबाद के विभिन्न पुलिस थानों में एक दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं।

 

फतेहाबाद की सीआईए स्टाफ टीम टोहाना ने हत्या, हत्या प्रयास सहित अनेक मामलों में फरार चल रहे कुख्यात बदमाश संदीप ठरवी को गिरफ्तार किया था। पुलिस जांच में सामने आया कि टोहाना-हिसार रोड़ पर स्थित फतेहचंद का ढाबा संचालक को ढाबा बंद करवाने की धमकी देकर 80 हजार रुपए ठग लिए। अब Tohana CIA Police ने फतेहचंद का ढाबा संचालक को डरा धमकाकर पैसे ऐंठने के मामले में गिरफ्तार किया है।

ढाबा मालिक से पैसे ऐंठने का दूसरा आरोपी गिरफ्तार

टोहाना पुलिस ने ढाबा मालिक से पैसे ऐंठने की साजिश रचने वाले गिरोह के दूसरे नामजद आरोपी संदीप को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान संदीप कुमार पुत्र मनीराम निवासी ठरवी जिला फतेहाबाद के रूप में हुई है।

सीआईए टोहाना प्रभारी उपनिरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि शिकायतकर्ता कृष्ण कुमार, Fatehchand ka Dhaba हिसार रोड, टोहाना पर संचालित करते हैं, ने पुलिस को जानकारी दी थी कि कुछ अपराधियों ने उन्हें धमकाकर ₹80,000 की रकम ठग ली। आरोपियों ने ढाबा बंद करवाने की धमकी देकर धमकाया और डर-धमकी का भय दिखाकर पैसे ऐंठ लिए हैं।

 

 

पुलिस ने Fatehchand ka Dhaba मामला संख्या 337/2025 के तहत त्वरित कार्रवाई की। पहले आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका था और अब इसी कड़ी में संदीप को फिर से दबोच लिया गया है ऐसे में बदमाश संदीप ठरवी की मुश्किलें अब कम होती हुई नजर नहीं आ रही है।

आरोपी संदीप ठरवी की आपराधिक पृष्ठभूमि:
संदीप कई गंभीर मामलों में पहले से संलिप्त रहा है, जिनमें शामिल हैं:

  1. FIR No.339/2024 – U/s 148,149,323,427,506 IPC, PS – CITY TOHANA
  2. FIR No.311/2011 – U/s 302 IPC, PS – ADAMPUR
  3. FIR No.164/2015 – U/s 387,398,120B IPC, PS – SADAR TOHANA
  4. FIR No.322/2015 – U/s 25 ARMS ACT, PS – SADAR TOHANA
  5. FIR No.716/2015 – U/s 419,420 IPC, PS – HISAR CIVIL LINES
  6. FIR No.79/2015 – U/s 25 ARMS ACT, PS – SADAR FATEHABAD
  7. FIR No.101/2010 – U/s 379,411 IPC, PS – BHUNA
  8. FIR No.356/2013 – U/s 25 A. ACT, 307,34 IPC, PS – CITY TOHANA
  9. FIR No.86/2014 – U/s 25 ARMS ACT, PS – SADAR TOHANA
  10. FIR No.01/2016 – U/s 25 ARMS ACT, PS – SADAR TOHANA
  11. FIR No.265/2025 – U/s 115(2),117(2),126(2),190,191(3),238 BNS, 3(1) SC&ST ACT, 25 ARMS ACT, PS – CITY TOHANA
  12. FIR No.200/2025 – U/s 25 ARMS ACT, PS – SADAR TOHANA

जांच जारी:
टोहाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और बाकी गिरोह के अन्य सदस्यों की भी तलाश की जा रही है। जल्द ही पूरे गिरोह को उजागर कर कानून के कटघरे में लाया जाएगा।

Tohana CIA Police Sandeep Tharvi Arrest

अवैध पिस्तौल सहित पकड़े गए आरोपित के खुलासे के बाद Tohana CIA Police ने हत्या, हत्या प्रयास सहित अनेक संगीन अपराधों में पुलिस गिरफ्त से फरार चल रहे आरोपित को काबू करने में सफलता हासिल की है। पुलिस द्वारा पकड़े गए अपराधी के खिलाफ फतेहाबाद और हिसार जिले अनेक विभिन्न पुलिस थानों में संगीन मामले दर्ज हैं। ( Fatehabad News Today )

 

32 बोर पिस्तौल सहित पिरथला गांव से युवक गिरफ्तार 

Tohana CIA Police ने शक के आधार पर एक युवक को हिरासत में लेकर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 32 बोर का अवैध देशी पिस्तौल व 4 कारतूस बरामद हुए। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपित की पहचान फतेहाबाद जिले के गांव पिरथला निवासी शिवदीप और शिव के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया और उससे पूछताछ की तो उसने चौंकाने वाले खुलासे किए। ( Tohana News Today )

 

शिवदीप द्वारा किए गए खुलासे के आधार पर टोहाना सीआईए पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसके बताए गए ठिकाने पर छापेमारी कर एक और आरोपित को गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि शिवदीप के निशान दही पर पकड़े गए आरोपित के खिलाफ फतेहाबाद टोहाना सहित हिसार जिले के आदमपुर पुलिस थाने में अनेक हत्या, हत्या प्रयास, मारपीट करने और अवैध हथियार रखने सहित अनेक संगीन मामले दर्ज हैं। ( Tohana police criminal arrest

बदमाश संदीप ठरवी गिरफ्तार 

सीआईए पुलिस टोहाना द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपित की पहचान फतेहाबाद जिले के गांव ठरवी निवासी संदीप पुत्र मनीराम के रूप में हुई। फतेहाबाद पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ जैन ने बताया कि ऑपरेशन ट्रेक डाउन के तहत फतेहाबाद पुलिस अपराधियों पर लगातार शिकंजा खास रही है और उन्हें सलाखों के पीछे भेजने में लगी हुई है किस के तहत कुख्यात अपराधी संदीप ठरवी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित के खिलाफ सदर थाना टोहाना सिटी थाना टोहाना फतेहाबाद और आदमपुर पुलिस थाने में कुल 13 मामले पहले से दर्ज हैं। ( Haryana News live )

 


बदमाश संदीप ठरवी के खिलाफ फतेहाबाद और हिसार में दर्ज मामले ( Sandeep Tharvi par police FIR )

  1. अभियोग संख्या 164 दिनांक 16.05.2015 — धारा 387, 398, 120-B भा.द.सं., थाना सदर टोहाना
  2. अभियोग संख्या 322 दिनांक 13.09.2015 — धारा 25/54/59 आर्म्स एक्ट, थाना सदर टोहाना
  3. अभियोग संख्या 79 दिनांक 09.02.2015 — धारा 25/54/59 आर्म्स एक्ट, थाना सदर फतेहाबाद
  4. अभियोग संख्या 01 दिनांक 01.01.2016 — धारा 25/54/59 आर्म्स एक्ट, थाना सदर टोहाना
  5. अभियोग संख्या 356 दिनांक 14.09.2013 — धारा 25/54/59 आर्म्स एक्ट, थाना शहर टोहाना
  6. अभियोग संख्या 86 दिनांक 31.03.2014 — धारा 25/54/59 आर्म्स एक्ट, थाना सदर टोहाना
  7. अभियोग संख्या 155 दिनांक 17.05.2010 — धारा 147/148/341/427 भा.द.सं., थाना सदर टोहाना
  8. अभियोग संख्या 315 दिनांक 17.12.2010 — धारा 147/148/323/325/307 भा.द.सं., थाना शहर टोहाना
  9. अभियोग संख्या 311 दिनांक 29.10.2011 — धारा 148/149/302 भा.द.सं. व 25/54/59 आर्म्स एक्ट, थाना आदमपुर
  10. अभियोग संख्या 253 दिनांक 17.08.2009 — धारा 356 भा.द.सं., थाना शहर टोहाना
  11. अभियोग संख्या 389 दिनांक 13.12.2009 — धारा 323/325/34 भा.द.सं., थाना शहर टोहाना
  12. अभियोग संख्या 265 दिनांक 06.08.2025 — धारा 191(3),120,126(2),115(2),117(2),238 भा.द.सं., धारा 3(1) एससी-एसटी एक्ट व 25/54/59 आर्म्स एक्ट, थाना शहर टोहाना
  13. अभियोग संख्या 337 दिनांक 16.10.2025 — धारा 308(2),61(2) भा.द.सं., थाना शहर टोहाना

Bhirdana Gaon Chori Case Fatehabad police arrest

भिरड़ाना गांव चोरी मामले में दो आरोपी होंडा सिटी कार सहित गिरफ्तार

Fatehabad Police ने चोरी की वारदात पर कार्रवाई करते हुए घर से गेहूं और पानी की मोटर चोरी करने के मामले में दो चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से चोरी का माल और वारदात में इस्तेमाल की गई एक होंडा सिटी कार भी बरामद की गई है। पुलिस पूछताछ करने में लगी हुई है।

 

 


थाना सदर फतेहाबाद प्रभारी निरीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता विकास कुमार पुत्र राजकुमार, निवासी गांव भिरडाना ने 16.11.2025 को शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायतकर्ता के अनुसार 14.11.2025 की शाम घर पहुंचने पर उसने देखा कि उसके घर का ताला टूटा हुआ था तथा उसके घर से दो क्विंटल गेहूँ और पानी की मोटर चोरी मिली। पीड़ित द्वारा अपने स्तर पर पूछताछ करने पर दोनों नामजद व्यक्तियों पर चोरी करने का संदेह गहराया, जिसके आधार पर थाना सदर फतेहाबाद में एफआईआर नंबर 402/2025 दर्ज की गई।

 


Fatehabad police ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गांव भिरड़ाना निवासी विशाल पुत्र अशोक कुमार व कमल उर्फ सोनू पुत्र जगदीश निवासी भिरडाना के रूप मे हुई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक होंडा सिटी कार, दो क्विंटल गेहूँ वा पानी की मोटर भी बरामद कर ली है। आऱोपियों को बन्द हवालात थाना कराया गया । मामले की जांच जारी है।

Striker Game fraud girouh fatehabad police benkab

Fatehabad Bus Stand पुलिस ने किएदो आरोपी काबू — भोले-भाले लोगों को फँसाकर ऐंठते थे पैसे

Fatehabad News Today : फतेहाबाद पुलिस ने साइबर और ऑफलाइन ठगी के एक नए रूप का खुलासा करते हुए “Striker Game ” के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। बस अड्डा पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर शहर में बढ़ रहे इस प्रकार के फर्जी गेम-ठगी नेटवर्क पर बड़ा प्रहार किया है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने साफ किया है कि जिले में किसी भी तरह की धोखाधड़ी और आर्थिक अपराध को सख्ती से निपटाया जाएगा।

 


कैसे देते थे धोखाधड़ी का झांसा?

गिरोह के सदस्य शहर के पार्क, बस स्टैंड और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर युवाओं और आम नागरिकों को “स्ट्राइकर गेम” दिखाकर कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का लालच देते थे।
लोग पहले छोटे-छोटे दांव लगाकर कुछ पैसे जीतते, जिससे वे लालच में फँस जाते। इसके बाद आरोपियों द्वारा उनसे बड़ी रकम “Striker Game” में जीतने” के नाम पर ऐंठ ली जाती और बाद में आरोपी मौके से गायब हो जाते। फतेहाबाद में कई मासूम लोग इस जाल में फंसे, जिसके बाद पुलिस को लगातार शिकायतें मिलने लगीं।


बस अड्डा पुलिस की त्वरित व प्रोफेशनल कार्रवाई
लगातार मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए Fatehabad Bus Stand चौकी पुलिस ने विशेष निगरानी की और तकनीकी सुरागों के आधार पर छापेमारी कर Striker Game Fraud गिरोह के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपी —

  • मुकेश कुमार उर्फ़ भोला, पुत्र विनोद कुमार, निवासी कबीर बस्ती, फतेहाबाद
  • रोहित, पुत्र राकेश कुमार, निवासी कबीर बस्ती, फतेहाबाद

 

 

Fatehabad police ने उनके कब्जे से Striker Game धोखाधड़ी में उपयोग किए जाने वाले स्ट्राइकर और अन्य सामग्री भी बरामद की है। पुलिस टीम आरोपियों से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि क्या इनके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क सक्रिय है।

 

– एसपी सिद्धांत जैन: ‘तेजी, तकनीक और तत्परता से पुलिस लगातार साइबर ठगों पर कसेगी शिकंजा’
पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने इस सफल कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि “Striker Game” जैसी ठगी योजनाएँ दिन–प्रतिदिन रूप बदल रही हैं और अपराधी भोले-भाले लोगों को बड़े लाभ के लालच में फँसाकर उनकी मेहनत की कमाई हड़प रहे हैं।

 

एसपी जैन ने कहा कि “ऐसे फर्जी गेम और निवेश के झांसे में न आएं। पुलिस लगातार सजग है और तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से अपराधियों को पकड़ने में तत्परता से काम कर रही है।”


एसपी जैन ने की नागरिकों से अपील
Fatehabad SP सिद्धांत जैन ने कहा कि “तेजी से पैसा कमाने का लालच ही साइबर अपराधियों का सबसे बड़ा हथियार है। नागरिक सावधान रहें और किसी भी प्रकार के संदिग्ध गेम, लिंक या निवेश योजना पर भरोसा न करें।” उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते अपराध पर रोक लगाई जा सके।


आगे की कार्रवाई जारी
पुलिस ने बताया कि Striker Game fraud के आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और Fatehabad Police टीम Striker Game नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में  हुई है। जल्द ही पूरे गिरोह को उजागर कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

 

Tohana News maarpeet case accused arrest

Tohana News : फतेहाबाद की टोहाना में महिला का रास्ता रोककर मारपीट करने और गाली-गलौज करने के मामला सामने आया है। टोहाना पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार किया है। हमले में घायल महिला को आरएमसी हॉस्पिटल में दाखिल किया गया है।

 

 


थाना शहर टोहाना प्रभारी निरीक्षक प्रहलाद ने बताया कि पीड़िता ने शिकायत दी कि 03 नवंबर 2025 को सुबह 9:15 बजे जब वह अपनी ट्राई-साइकिल पर RMC अस्पताल ड्यूटी जा रही थी, तभी आरोपी सोनू ने गली में उसका रास्ता रोककर गाली-गलौच की। विरोध करने पर उसने पीड़िता के बाल पकड़कर खींचा, ट्राई-साइकिल पलट दी और उसे जमीन पर गिराकर घायल कर दिया। पीड़िता का बायां पैर साइकिल के नीचे आ गया, जिससे उसे गंभीर चोट आई। शोर सुनकर लोग पहुंचे तो आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गया।

 


पीड़िता को पहले सरकारी अस्पताल टोहाना ले जाया गया, फिर अग्रोहा मैडीकल कॉलेज रेफर किया गया और बाद में RMC अस्पताल में इलाज जारी रहा। पहले पंचायती बातचीत के चलते बयान नहीं दिए गए थे, लेकिन 12 नवंबर को पीड़िता ने अपना विस्तृत बयान दर्ज करवाया।

 


एमएलआर के आधार पर थाना शहर टोहाना में मुकदमा संख्या 369, दिनांक 12.11.2025, धारा 115(2), 126(2), 117, 351(2) BNS के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपी को काबू कर जमानत पर रिहा कर दिया गया है। मामले की नियमानुसार आगे की जांच जारी है।

Fatehabad financer Gagandeep urf Tara Girftar

लोगों की मजबूरी का फायदा उठाते हुए फाइनेंसर लोगों से मनचाहा ब्याज वसूल रहे हैं और पैसे न चुकाने पर उन्हें धमकी देते हैं। ऐसे ही एक मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने₹10 सैकड़ा ब्याज पर रुपए देने और पीड़ित को धमकी देने के मामले में कार्रवाई करते हुए Fatehabad financer को फतेहाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ( Fatehabad News Today )

 

सिटी थाना पुलिस स्टेशन फतेहाबाद में फाइनेंसर का  मनमर्जी से ब्याज वसूलने और धमकी देने के मामले में पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर मामला दर्ज किया था। पीड़ित की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सिटी थाना पुलिस ने इस मामले में 10 रुपए प्रति सैकड़ा प्रतिमाह देय राशि पर चक्रवृद्धि ब्याज वसूलने वाले अवैध फाइनेंसर सूदखोर को गिरफ्तार किया है।

Fatehabad financer गगनदीप उर्फ तारा गिरफ्तार

सिटी थाना फतेहाबाद पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए फाइनेंसर की पहचान गगनदीप उर्फ तारा के रूप में हुई है। पुलिस पूछताछ के बाद आरोपित को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है।

 

इस संबंध में सिटी थाना फतेहाबाद प्रभारी कुलदीप सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि पीड़ित ने शिकायत दी थी कि फाइनेंसर उसे चक्रवर्ती ब्याज वसूल रहा है। ‌ वह उसने जरूरत के समय जो पैसे लिए थे उससे ज्यादा पैसे उसने 1 साल में सूखता कर दिए हैं लेकिन फाइनेंसर उससे अभी करीब ₹1 लाख की और डिमांड कर रहा है। पुलिस ने फाइनेंसर को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।

 

गौरतलब है कि फतेहाबाद के गुरु नानक पुरा निवासी सतपाल ने सिटी थाना पुलिस को शिकायत दी थी कि अक्टूबर 2024 में उसकी पत्नी बीमार हो गई थी तो उसने फाइनेंसर गगनदीप उर्फ तारा से 1 लाख 60 हजार रुपए फाइनेंस पर उधार लिए थे। गगनदीप उर्फ तारा ने बताया था कि इस पेज का ब्याज ₹10 प्रति सैकंडा प्रति महीना है।

 

शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने पिछले 1 साल में गगनदीप को 160000 की जगह 180000 पर का भुगतान कर दिया। उसके बावजूद भी फाइनेंसर गगनदीप उर्फ तारा चक्रवर्ती ब्याज लगाकर उसे 90 से ₹100000 और देने के लिए दबाव बना रहा है। जब उसने और पैसे देने से मना किया तो फाइनेंसर ने उसके ब्लैंक चेक और उसके द्वारा साइन किया गया प्रनोट के माध्यम से केस करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है।

 

फतेहाबाद सिटी थाना पुलिस ने गुरु नानक पुरा निवासी सतपाल की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए 7 अक्टूबर 2025 को भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा नंबर 383 दर्ज किया था। फाइनेंस के नाम पर अवैध ब्याज वसूली और सूदखोरी मामले के खिलाफ मामले की जांच सब इंस्पेक्टर पुरुषोत्तम को सौंप गई थी। ‌