Tohana Bike Chor Arrest fatehabad News Today
Fatehabad News Today : टोहाना शहर में बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपित को चोरी की बाइक सहित पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपित क्षेत्र चौंकाने वाला खुलासा हुआ है और उसके खिलाफ अकेले सिटी थाना टोहाना में ही चार मामले दर्ज हैं।
HDFC Bank Tohana के सामने महिंद्रा शोरूम के पास से बाइक चोरी के मामले में सिटी थाना टोहाना पुलिस ने शक के आधार पर एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुलिस पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि आरोपित ने ही नगर पालिका की दीवार के पास पेड़ के नीचे से बाइक चोरी की थी। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से चोरी की गई बाइक को बरामद कर लिया है। ( Tohana Bike Chori News )
टोहाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए बाइक चोर की पहचान कृष्णा कॉलोनी टोहाना लवप्रीत सिंह उर्फ लाभु के रूप में हुई है। पुलिस पूछताछ के बाद आरोपित को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि लवप्रीत सिंह उर्फ लाभु के खिलाफ सिटी थाना टोहाना में ही अलग-अलग धाराओं के तहत चार मामले दर्ज हैं। ( Tohana bike Chor arrest )
बाइक चोर की पहचान
लवप्रीत सिंह उर्फ लाभु, पुत्र अवतार सिंह, निवासी मकान नंबर 352, वार्ड 12, कृष्णा कॉलोनी, टोहाना
बाइक चोर के खिलाफ दर्ज मामले
- अभियोग संख्या 313/2021, धारा 457/380/411 भा.द.स., सिटी टोहाना
- अभियोग संख्या 321/2020, धारा 380/454 भा.द.स., सिटी टोहाना
- अभियोग संख्या 559/2024, धारा 238, 303(2) भा.द.स., सिटी टोहाना
- अभियोग संख्या 341/2025, धारा 303, 317(2) भा.द.स., सिटी टोहाना
एचडीएफसी बैंक के सामने से बाइक चोरी
थाना शहर टोहाना प्रभारी निरीक्षक प्रहलाद सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता विक्रम, पुत्र छजू सिंह, निवासी गांव दमकोरा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 18-10-2025 को उसकी मोटरसाइकिल (नंबर HR23F2813, Chassis No.: MBLHA11ALE9K12396, Engine No.: HA11EJE9K27640, Make: Hero MotoCorp HF Deluxe, Model–2014, Color–Lavender Black) HDFC बैंक के सामने, नगर परिषद की दीवार और महेन्द्रा शोरूम के पास पेड़ के नीचे से चोरी हो गई थी।
