फतेहाबाद

Fatehabad News Today (फतेहाबाद समाचार) फतेहाबाद जिले की हर बड़ी और छोटी खबर को निष्पक्ष, तेज़ और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करता है। इस कैटेगरी में फतेहाबाद शहर के साथ-साथ भूना, टोहाना, जाखल, रतिया और भट्टू क्षेत्र की ताजा और ग्राउंड रिपोर्ट आधारित खबरें प्रमुखता से प्रकाशित की जाती हैं।

यहां आपको Fatehabad City News, Bhuna News Today, Tohana News Today, Jakhal News Today, Ratia News Today और Bhattu News से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट मिलेंगी। इनमें पुलिस व क्राइम न्यूज, प्रशासनिक फैसले, राजनीतिक गतिविधियां, किसान मुद्दे, मंडी भाव, सड़क हादसे और स्थानीय विकास कार्य शामिल हैं।

अगर आप Google पर Fatehabad News Today, भूना की ताजा खबर, टोहाना ब्रेकिंग न्यूज, जाखल समाचार, रतिया न्यूज या भट्टू न्यूज खोज रहे हैं, तो यह कैटेगरी आपके लिए सबसे भरोसेमंद जिला-स्तरीय समाचार स्रोत है।

Instagram per online lehenga order fraud Tohana

Tohana News : इंस्टाग्राम आईडी पर online lehenga order करने के बहाने क्यूआर कोड भेज कर 15 हजार 500 रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है।  टोहाना पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपित को राजस्थान से पकड़ने में सफलता हासिल की है।

 

 

थाना सदर टोहाना प्रभारी उपनिरीक्षक शादी राम ने बताया कि शिकायतकर्ता प्रवीण कुमार, पुत्र भीम सिंह, निवासी गांव गाजुवाला, थाना सदर टोहाना ने बताया कि उसकी पत्नी की इंस्टाग्राम आईडी से “sheetal_designerrs” नामक अकाउंट पर online lehenga order को लेकर बातचीत हुई। आरोपी ने व्हाट्सएप के माध्यम से QR कोड भेजकर एडवांस भुगतान के नाम पर ₹15,500 रुपये ठग लिए।

 

पीड़ित ने तुरंत 1930 हेल्पलाइन और NCRP पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई (Acknowledgement No. 31309250073615, दिनांक 30.09.2025)। पुलिस ने online lehenga order करने में प्रयोग किए गए QR कोड, भुगतान स्क्रीनशॉट और चैट रिकॉर्ड के आधार पर आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया। थाना सदर टोहाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी निखिल मीना, पुत्र ओमप्रकाश मीना, निवासी फीलसान बिहारीपुरा, थाना बसी, जिला जयपुर (राजस्थान) को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से ₹4,100 नगद बरामद की गई।

 

इस संबंध में मुकदमा संख्या 202, दिनांक 05.10.2025, धारा 318(4) BNS, 2023, थाना सदर टोहाना के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस की जांच जारी है और ठगी में शामिल अन्य संभावित साथियों की पहचान की जा रही है।

Hamla kar Scooty loot Tohana News

 

Tohana News : टोहाना शहर के केएम सरस्वती स्कूल के पास युवक से मारपीट कर स्कूटी लूटने के मामला सामने आया है। थाना शहर टोहाना पुलिस ने मारपीट व लूटपाट के एक मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

 



थाना शहर टोहाना प्रभारी निरीक्षक प्रहलाद ने बताया कि यह मामला शिकायतकर्ता सुरेंद्र पुत्र बलवान, निवासी रत्ताखेड़ा, तहसील टोहाना द्वारा दर्ज करवाई गई थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि 12 सितम्बर 2025 को वह अपने गांव से बैटरी स्कूटी पर टोहाना सामान लेने जा रहा था। इसी दौरान केएम सरस्वती स्कूल के पास आरोपी मोनू अपने दो साथियों के साथ रॉड और डंडे लेकर पहुंचा। पुराने झगड़े की रंजिश के चलते मोनू ने शिकायतकर्ता के पैरों पर वार किया और अन्य दो युवकों ने कमर पर हमला किया।
इसके बाद आरोपी मोनू शिकायतकर्ता की बैटरी स्कूटी छीनकर फरार हो गया।

 

जब शिकायतकर्ता पीछा करते हुए बस अड्डा टोहाना पहुँचा, तो वहां भी तीनों आरोपियों ने मिलकर उसके पैरों और शरीर पर वार किया और धमकी दी कि “आज तो छोड़ दिया है, अगली बार जान से मार देंगे।” आरोपियों ने जाते-जाते शिकायतकर्ता की एक सोने की कान की मुर्की भी छीन ली। घायल सुरेंद्र को राहगीरों ने सरकारी अस्पताल टोहाना में भर्ती करवाया, जहां से उसे उपचार हेतु एमएएमसी अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।


इस मामले में थाना शहर टोहाना में मुकदमा संख्या 305 दिनांक 13.09.2025, धारा 115(2), 126(2), 351(2), 3(5) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत मामला दर्ज किया गया था।

 

टोहाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपी की पहचान मोनू पुत्र अंग्रेज सिंह, निवासी वार्ड नं. 14, गीता कॉलोनी, टोहाना के रूप में हुई है। जांच के दौरान मुख्य आरोपी मोनू को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस द्वारा मामले में आगे की जांच जारी है।

Online fraud Case in Ratia Fatehabad News

Ratia News: मास्टर बेटे के खाते से गलती से रुपए ट्रांसफर करने के बहाने Online fraud करने के मामले में कार्रवाई करते हुए रतिया शहर पुलिस ने हरियाणा के नंहू और दिल्ली से दो साइबर ठगों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। गलती से 25 हजार रुपए उनके खाते में डलने की झूठी कहानी सुनाई और फ्रॉड कर दिया।

 

थाना शहर रतिया प्रभारी उपनिरीक्षक रणजीत सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता सिकंदर सिंह पुत्र बुग्गा सिंह, निवासी कुसला, जिला मानसा (पंजाब), हाल वार्ड नं. 1, रतिया ने 06.10.2025 को शिकायत दर्ज करवाई।

 

 

उन्होंने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने खुद को उनके बेटे प्रदीप कुमार का मास्टर बताते हुए ₹25,000 गलती से उनके खाते में आने की झूठी कहानी सुनाई और विश्वास में लेकर ₹5,000 गूगल पे के माध्यम से अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए।

 


पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने गहन जांच और साइबर सेल की तकनीकी मदद से आरोपियों की पहचान की और उन्हें नूंह से गिरफ्तार किया। इस संबंध में अभियोग संख्या 247 दिनांक 11.10.2025, धारा 318(4) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों से पूछताछ की और उन्हें न्यायालय में पेश किया। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है ताकि इस साइबर ठगी नेटवर्क से जुड़े अन्य व्यक्तियों की संलिप्तता का पता लगाया जा सके।

 

थाना शहर रतिया पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के एक मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई:

  1. मोंटी पुत्र विजय, निवासी खेरी कलां, फरीदाबाद, हाल वार्ड नं. 10, पुन्हाना
  2. संदीप पुत्र महेंद्र, निवासी शाहबाद डेयरी, उत्तर पश्चिम दिल्ली, हाल वार्ड नं. 09, पुन्हाना

 

Ladai jhagada in Fatehabad Bhattu News

 

भट्टू कलां मैं एक व्यक्ति के साथ लड़ाई झगड़ा करते हुए उस पर हमला करने के मामला सामने आया है। हमले में व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए पहले फतेहाबाद और फिर हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस मामले में भट्टू थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपितों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। ( Bhattu News )

 

फतेहाबाद CIA Police Officer बनकर फैक्ट्री संचालक से ठगी, आरोपी को काबू

https://www.haryana-news.in/fake-cia-police-officer-arrest-in-fatehabad/

 

थाना भट्टू कलां प्रभारी उपनिरीक्षक राधे श्याम ने बताया कि मामला जयदेव पुत्र फकीरचंद निवासी डिंग मंडी के बयान पर दर्ज हुआ था। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसका बड़ा भाई जयभगवान सौलंकी पाइप फैक्ट्री भट्टू कलां में कार्यरत था। 28/29 अक्तूबर 2025 की रात उसे सूचना मिली कि जयभगवान को चोटें लगी हैं और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल ने होश में आने पर बताया कि उसे लाल सिंह निवासी बनवाली और उसके साथियों ने अपने घर बुलाकर गंभीर रूप से पीटा, जिससे वह बेहोश हो गया। ( Fatehabad Bhattu News )

 

हिसार में सब इंस्पेक्टर की पीट-पीटकर हत्या, गाड़ी छोड़कर भागे बदमाश, गली में हुड़दंग करने से रोकने पर मर्डर

https://www.haryana-news.in/sub-inspector-murder-in-hisar-news/


घायल को पहले सरकारी अस्पताल भट्टू कलां, फिर फतेहाबाद अस्पताल, और बाद में MAMC अग्रोहा में उपचार के लिए रेफर किया गया। बाद में उसे OURS मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल हिसार में भर्ती कराया गया, जहाँ उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

 


इस संबंध में मुकदमा संख्या 227 दिनांक 03.11.2025 धारा 115(2), 117(2), 190, 191(2) BNS के तहत थाना भट्टू कलां में मामला दर्ज किया गया था। पुलिस जांच के दौरान तीनों आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान (1) कालू राम उर्फ सतपाल पुत्र – निवासी पन्नीवाला मोटा, जिला सिरसा (2) विष्णु पुत्र सोहनलाल पुत्र डूंगरराम निवासी पन्नीवाला मोटा, जिला सिरसा और (3) लाल सिंह उर्फ लाला पुत्र रामकुमार निवासी बनवाली के रूप में हुई है। आरोपियों से पूछताछ जारी है और प्रकरण से जुड़े अन्य पहलुओं की भी गहराई से जांच की जा रही है।

सिरसा में फर्जी सरकारी कार्यालय का भंडाफोड़, युवक कर रहा था लोगों से फ्रॉड

हरियाणा न्यूज अब तक पहुंचा धोखाधड़ी करने वाले के गांव

खंगाली आज तक की कुंडली, क्या पुलिस दिला पाएगी पीड़ितों को न्याय

https://www.haryana-news.in/fake-government-office-in-sirsa-news/

Fake CIA Police Officer Arrest in Fatehabad CIA Police

 

सीआईए पुलिस बताकर फैक्ट्री संचालक को झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर 2.40 लाख रुपए की ठगी करने के मामले में फतेहाबाद सीआईए पुलिस ने हांसी के एक Fake CIA Police Officer को गिरफ्तार किया है। आरोपित ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर फैक्ट्री संचालक से अवैध वसूली की थी और भी रुपए मांग रहे थे। पुलिस इस मामले में पांच आरोपितों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से 3 हजार रुपए भी बरामद किए हैं। ( Fatehabad News Today )

 


सीआईए फतेहाबाद प्रभारी उपनिरीक्षक वेदपाल ने बताया कि यह कार्रवाई एक धोखाधड़ी प्रकरण से संबंधित है, जिसमें वर्ष 2022 में पीड़ित प्रदीप कुमार पुत्र बलवंत सिंह राठौड़ निवासी अग्रोहा ने शिकायत दी थी कि कुछ युवक फर्जी सीआईए स्टाफ बनकर उसकी फैक्ट्री में पहुंचे और झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर उससे 2 लाख 40 हजार रुपये ठग लिए थे। बाद में जब वे युवक शेष 60 हजार रुपये लेने के लिए पुनः फैक्ट्री में पहुंचे तो पीड़ित को Fake CIA Police Officer होने का शक हुआ और उसने पुलिस को सूचना दी। ( Fatehabad Fake CIA Police Officer Arrest )

 

 

https://www.haryana-news.in/sub-inspector-murder-in-hisar-news/


प्रकरण में जांच के दौरान पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और गुप्त सूचना के आधार पर मुख्य आरोपित सहित कुल छह आरोपितों की पहचान कर एक-एक कर गिरफ्तार किया। हाल ही में काबू किए गए आरोपित जगदीश कॉलोनी हांसी निवासी बलविंदर उर्फ कालू से पूछताछ में कई अहम जानकारियां मिली हैं, जिनके आधार पर अन्य संबंधित पहलुओं की जांच की जा रही है।

 


इस संबंध में मामला अभियोग संख्या 420 दिनांक 09.08.2022, धाराएं 419, 420, 384, 170 भारतीय दंड संहिता के तहत थाना सदर फतेहाबाद में दर्ज है। आरोपी से पूछताछ जारी है और पुलिस टीम अन्य संभावित साथियों की भूमिका की भी जांच कर रही है।

 

 

हरियाणा न्यूज अब तक पहुंचा धोखाधड़ी करने वाले के गांव

https://www.haryana-news.in/fake-government-office-in-sirsa-news/

Fatehabad Bhuna Gorakhpur Dilbag murder case

 

Bhuna News : फतेहाबाद में चाचा की हत्या कर शव को प्लास्टिक की थैली में बांधकर भाखड़ा नहर में फेंकने के मामला सामने आया है।  भूना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मृतक के भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपित से पूछताछ करने में लगी हुई है ताकि आरोपित के खिलाफ पुख्ता सबूत इकट्ठा किया जा सके। जिसको अदालत से सजा दिलवाने में मदद मिले।

 

भूना के गोरखपुर में मामूली रंजिश में चाचा की हत्या, शव प्लास्टिक की थैली में बांधकर भाखड़ा नहर में फेंका


थाना भुना प्रभारी उपनिरीक्षक ओमप्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 05.11.2025 को गांव गोरखपुर निवासी दिलबाग सिंह पुत्र पंडी ने बयान दर्ज करवाया था कि उसका भाई लक्ष्मण सिंह, जो खेतीबाड़ी करता था, दिनांक 31 अक्टूबर से लापता था। परिजनों द्वारा लगातार तलाश करने के बाद दिनांक 05 नवम्बर 2025 को भाखड़ा नहर के काजल हेड के पास एक प्लास्टिक की थैली में बंधा शव बरामद हुआ, जिसकी पहचान उसके भाई लक्ष्मण सिंह के रूप में हुई। ( Fatehabad News Today )


बयानकर्ता ने संदेह व्यक्त किया कि उसके भतीजे विजेंद्र सिंह पुत्र मनफूल, जो उसके भाई लक्ष्मण से रंजिश रखता था, ने ही उसकी हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया। इस संबंध में थाना भुना में अभियोग संख्या 328 दिनांक 05.11.2025 धारा 103(1), 238 भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत मामला दर्ज किया गया था।


मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्परता से जांच शुरू की। साक्ष्यों और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर भूना पुलिस ने मृतक के भतीजे आरोपी गोरखपुर निवासी विजेंद्र सिंह पुत्र मनफूल को गिरफ्तार किया है। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जायेगा। की संलिप्तता प्रमाणित हुई, जिसे पुलिस ने काबू कर लिया। आरोपी को अदालत में पेश किया जा रहा है। पुलिस द्वारा हत्या के कारणों और अन्य संभावित पहलुओं की जांच जारी है ताकि मामले का पूर्ण खुलासा किया जा सके।

 

Tohana police khet jhagra aaropi girftar

 

Tohana News :  टोहाना क्षेत्र के गांव आकावाली में खेत का रास्ता बनाने को लेकर हुए झगड़े में घायल की शिकायत पर दर्ज किया गया था। इस मामले में टोहाना पुलिस ने एक आरोपित को पकड़ने में सफलता हासिल की है।

 

 

 


थाना सदर टोहाना प्रभारी उपनिरीक्षक शादी राम ने बताया कि 30 अक्तूबर 2025 को गांव आकावाली निवासी सुखजीत सिंह उर्फ पोलू पुत्र कुलविंद्र सिंह ने शिकायत दी थी कि आरोपी हरमिंदर उर्फ शेरा ने उसके खेत में जेसीबी लगाकर रास्ता बनाने की कोशिश कर रहा था। इसकी सूचना पीड़ित खेत मालिक को लगी तो वो मौके पर पहुंच गया। ( Fatehabad News Today )

 

जब शिकायतकर्ता ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उस पर बिंडा और लोहे की रॉड से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर रूप से घायल को परिजनों ने Civil Hospital Tohana में भर्ती करवाया जहां से उसे MAMC अग्रोहा रेफर किया गया।

 


Sadar police station Tohana में दर्ज मुकदमा संख्या 220/2025, दिनांक 31.10.2025, धारा 115(2), 126(2), 351(2) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के अंतर्गत थाना सदर टोहाना में दर्ज किया गया था। पुलिस जांच करते हुए आरोपी हरमिंदर सिंह उर्फ शेरा को गिरफ्तार किया।

Fatehabad yuvti ashleel video viral aaropi girftar

Fatehabad News : पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन के महिला अपराध मामलों में त्वरित और सख्त कार्रवाई के दिशा-निर्देशों के तहत महिला थाना फतेहाबाद पुलिस ने एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। पुलिस ने सोशल मीडिया पर युवती की ashleel video viral करने वाले आरोपी को तत्परता से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान सिमरनदीप सिंह, पुत्र रणजीत सिंह, निवासी मोहम्मदपुर सोत्तर, जिला फतेहाबाद के रूप में हुई है।

 

महिला थाना प्रभारी अरुणा ने बताया कि पीड़िता ने शिकायत दी थी कि आरोपी सिमरनदीप सिंह स्कूल आने-जाने के दौरान उसका पीछा करता था और मोबाइल वीडियो कॉल के माध्यम से अश्लील वीडियो वायरल ( ashleel video viral ) करने की धमकी देता था। इसके बाद आरोपी ने ashleel video इंस्टाग्राम पर वायरल कर दी।

 

 

पीड़िता की शिकायत पर महिला थाना फतेहाबाद में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था । फतेहाबाद महिला पुलिस थाना ने ashleel video viral करने के आरोपी को गिरफ्तार किया गया। बाद में आरोपी को अदालत में पेश किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Sati Mandir Jakhan Dadi chori case Ratia police action

फतेहाबाद जिले के रतिया क्षेत्र के गांव जाखन स्थित सती मंदिर जाखन दादी के दान पत्र से नगदी चोरी करने के मामले में रतिया थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने Sati Mandir Jakhan Dadi प्रबंधन कमेटी के सदस्य बलबीर सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज किया था। इस मामले में शामिल दूसरे नामजद आरोपित को पकड़ने और चोरी की गई धनराशि बरामद करने के लिए पुलिस की टीम में लगातार प्रयास करने में लगी हुई है। ( Fatehabad News Today )

 

रतिया शहर पुलिस थाने में शिकायत के आधार पर मुकदमा संख्या 261 दिनांक 02.11.2025, धारा 305, 331(4) बी.एन.एस. के अंतर्गत मामला दर्ज कर तत्काल कार्यवाही की गई। प्राथमिक जांच में यह सामने आया कि रात 30/31 अक्टूबर 2025 को Sati Mandir Jakhan Dadi के दान पत्र के गल्ले से चोरी करने वाले दो युवक जिनमें सुल्तान सिंह पुत्र शेर सिंह और कुलदीप सिंह पुत्र अजायब सिंह, दोनों निवासी गांव जाखन दादी, रतिया इस वारदात में शामिल थे। ( Ratia News Today )

पुलिस ने सती मंदिर जाखन दादी में चोरी मामले में सुल्तान सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा। मामले में नामजद दूसरा आरोपी कुलदीप सिंह और चोरी किए गए रुपये की बरामदगी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। ( Ratia Mandir Chori News )


थाना शहर रतिया प्रभारी उप निरीक्षक रणजीत सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता बलवीर सिंह, पुत्र भगवान सिंह, निवासी गांव जाखन दादी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वो  प्रबंधक कमेटी सती मंदिर जाखन दादी के सदस्य हैं, Sati Temple Jakhan Dadi में रखे दान पात्र में चोरी हुई है।

 


शिकायत के अनुसार, दिनांक 30 अक्टूबर 2025 को दान पात्र की जांच की गई तो सब कुछ सही पाया गया। लेकिन 31 अक्टूबर 2025 की सुबह लगभग 4 बजे दान पात्र में छेड़छाड़ पाई गई और लगभग 10,000/- की चोरी का पता चला था।

 

 

 

Bhattu police Khabra blind murder case exposed

 

भट्टू थाना क्षेत्र के गांव खाबड़ा में हुए ब्लाइंड मर्डर केस को पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। फतेहाबाद पुलिस ने एक बार फिर अपनी पेशेवर दक्षता, तत्परता और तकनीकी कुशलता का परिचय देते हुए गाँव खाबड़ा में हुए सनसनीखेज ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। ( Fatehabad blind murder case exposed )

 



खाबड़ा ब्लाइंड मर्डर केस में खुलासा 


डीएसपी कुलवंत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 25 अक्टूबर को थाना क्षेत्र के गाँव खाबड़ा में एक व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी।सूचना मिलते ही थाना भट्टू कलां प्रभारी उपनिरीक्षक राधेश्याम अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँचे और एफएसएल टीम व फोरेंसिक विशेषज्ञों को बुलाकर घटनास्थल की बारीकी से जांच की।

 

मृतक के शव की तत्काल पहचान न हो पाने के कारण उसे नागरिक अस्पताल फतेहाबाद के शवगृह में सुरक्षित रखवाया गया। बाद में दिनांक 28 अक्टूबर को मृतक के भाई नरेश कुमार पुत्र देवीलाल निवासी खाबड़ा कलां ने शव की पहचान अपने भाई मुकेश कुमार पुत्र देवीलाल के रूप में की।

 

 

शिकायतकर्ता ने बताया कि मुकेश कुमार 18 अक्टूबर को घर से किसी काम से निकला था और वापस नहीं लौटा था।


तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर की सूचना से सुलझी गुत्थी


पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन के मार्गदर्शन में थाना भट्टू कलां पुलिस और सीआईए टीम द्वारा गठित विशेष जांच दल ने तकनीकी साक्ष्यों, मोबाइल लोकेशन, गुप्त सूचना और मुखबिर नेटवर्क की सहायता से निरंतर जांच जारी रखी।

 

 


अथक प्रयासों के बाद पुलिस ने इस रहस्यमयी हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए दो आरोपियों मोहित कुमार उर्फ बादल पुत्र नरेश कुमार तथा दीपू पुत्र बिजेंद्र सिंह (दोनों निवासी खाबड़ा कलां) को काबू कर लिया। पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने बताया कि वे मृतक मुकेश के दोस्त थे। ( Bhattu News )

 

 


दिनांक 18 अक्टूबर को तीनों जोहड़ के किनारे शराब पी रहे थे, तभी मृतक मुकेश ने आरोपी दीपू की बहन के बारे में अपशब्द कहे, जिससे वह आक्रोशित हो गया। गुस्से में आरोपी दीपू घर से कापा (धारदार हथियार) लेकर आया और उसने मुकेश के सिर पर वार कर दिया, जिससे वह अधमरा हो गया। इसके बाद दोनों ने मुकेश की हत्या कर दी और घर से कस्सी लाकर शव को गाँव के पास एक नाले के किनारे मिट्टी में दबा दिया तथा ऊपर से खास-फूस डालकर शव को छिपा दिया। दोनों आरोपियों ने हत्या की बात स्वीकार की है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है ताकि घटना के सभी पहलुओं का पता लगाया जा सके।


कानूनी कार्रवाई और आगे की जांच
दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 103(1), 3(5), 238(ए) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस टीम अन्य संभावित सहयोगियों और हत्या के कारणों की गहनता से जांच कर रही है ताकि इस जघन्य अपराध की पूरी साजिश का खुलासा किया जा सके।

 


एसपी सिद्धांत जैन ने दी टीम को बधाई
एसपी सिद्धांत जैन ने इस उल्लेखनीय सफलता के लिए थाना भट्टू कलां पुलिस एवं जांच दल को बधाई दी और कहा कि “ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा फतेहाबाद पुलिस की सतर्कता, वैज्ञानिक जांच और अपराध के प्रति हमारी जीरो टॉलरेंस नीति का परिणाम है।


फतेहाबाद पुलिस हर अपराधी तक पहुँचेगी — चाहे वह कितना भी चालाक या छिपा क्यों न हो।” उन्होंने कहा कि अपराधियों के लिए जिले में कोई जगह नहीं है और कानून के शिकंजे से बचना नामुमकिन है।

Sampat Singh resigns congress haryana politics News

हरियाणा के पूर्व मंत्री प्रोफेसर संपत सिंह ने 16 साल के लंबे अरसे के बाद आखिरकार कांग्रेस को अलविदा कह दिया। कांग्रेस में आने के बाद प्रोफेसर संपत सिंह को हर मोर्चे पर अनदेखी का शिकार होना पड़ रहा था। प्रोफेसर संपत सिंह ने अपना इस्तीफा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भेज दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने से नाराज प्रोफेसर संपत सिंह पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी देवीलाल जयंती के अवसर पर इन लोगों के कार्यक्रम में मंच पर पहुंच गए थे। इसको लेकर कांग्रेस की अनुशासन कमेटी में उनके खिलाफ शिकायत पहुंची थी। ( Haryana politics News )

पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी देवीलाल के मार्गदर्शन में राजनीति का सफर शुरू करने वाले प्रोफेसर संपत सिंह लगातार पांच बार विधायक एक ही सीट से बने थे। उन्होंने अपने राजनीतिक कैरियर की शुरुआत इनेलो परिवार से की थी और वह इनेलो की सरकार के दो कार्यकाल के दौरान कैबिनेट मंत्री भी रहे हैं। इसके अलावा एक बार वह नेता प्रतिपक्ष भी चुने गए थे। लेकिन 2009 के विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने इनेलो को अलविदा कह दिया था और कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए थे।

 

 

2009 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में भी उन्हें फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र से टिकट न देकर नलवा विधानसभा क्षेत्र में उतार दिया था। लेकिन उन्होंने विधानसभा क्षेत्र ही नहीं जिला बदलने के बाद भी नलवा विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल की थी। लेकिन भूपेंद्र हुड्डा के दूसरे कार्यकाल में उन्हें ना ही तो मंत्री बनाया गया और ना ही उन्हें संगठन में कोई जिम्मेदारी सौंपी गई। जिसकी वजह से वह स्टेट लेवल के नेता होते हुए भी एक विधानसभा क्षेत्र तक सिमट कर रहे थे। इनेलो पार्टी में उन्हें जो मान सम्मान और इज्जत मिल रही थी वह कांग्रेस में उन्हें नहीं मिली। ( Sampat Singh Resigns News )

प्रोफेसर संपत सिंह ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भेजे अपने त्यागपत्र में बताया कि 2009 के विधानसभा चुनाव से पहले उन्हें आश्वासन दिया गया था कि उन्हें फतेहाबाद विधानसभा सीट से चुनाव में टिकट दिया जाएगा। लेकिन उन्हें फतेहाबाद से टिकट न देकर हिसार जिले के नलवा विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतार दिया और वह छटी बार जीत गए। क्योंकि उनके व्यक्तिगत छवि और उनके द्वारा किए गए विकास कार्य को नलवा हल्के की जनता ने स्वीकार कर लिया था। सीनियारिटी और उनके लगातार चुनाव जीत के बाद भी उन्हें कांग्रेस के दूसरे कार्यकाल में मंत्री पद नहीं मिला और ना ही संगठन में कोई जिम्मेदारी दी गई। जिससे वह केवल एक क्षेत्र तक सीमित रहकर रह गए। जबकि वह स्टेट लेवल की राजनीति में सक्रिय भूमिका निभा चुके हैं।

उन्होंने बताया कि उन्हें फतेहाबाद से टिकट ना देने की कारण कांग्रेस को फतेहाबाद में हर का सामना करना पड़ा। क्योंकि उनके क्षेत्र की जनता में इसको लेकर आक्रोश पैदा हो गया था कि उन्हें यहां से चुनावी मैदान में नहीं उतर गया। लेकिन उनके वर्चस्व के कारण कांग्रेस को कई विधानसभा क्षेत्र में जीत का स्वाद चखने को मिला।

चुनाव के बाद उनकी मुलाकात कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री कुमारी सैलजा से हुई और उन्होंने अपने मंत्रालय से उन्हें अपने क्षेत्र में विकास करवाने के लिए 18 करोड़ रुपए की ग्रांट दी। लेकिन उसके बाद उन्हें हर मोड़ से पर दरकिनार किया गया। सरकार में हिस्सेदारी होने के बावजूद वह केवल अपने विधानसभा क्षेत्र में ही समेत दिए गए और ना ही संगठन में जिम्मेवारी मिलने की वजह से वह प्रदेश में कांग्रेस को मजबूत न कर पाए। उन्होंने हमेशा अपने और अपने क्षेत्र की जनता के मान सम्मान की लड़ाई लड़ाई है और इसी मान सम्मान की वजह से वह कांग्रेस को छोड़ रहे हैं।

 

Sampat Singh Resigns

पूर्व मंत्री प्रोफेसर संपत सिंह। ‌

प्रोफेसर संपत सिंह ने हरियाणा न्यूज अब तक से हुई बातचीत में कहा कि अब वह चैन की नींद सोएंगे और आगामी रणनीति के लिए कल से सोचना शुरु करेंगे। अभी किसी पार्टी में शामिल होने का विचार नहीं किया गया है और कांग्रेस छोड़ने का उनका अपना व्यक्तिगत फैसला है।

 

हरियाणा के राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि प्रोफेसर संपत सिंह दोबारा से इनेलो में शामिल होकर 4 नवंबर को घर वापसी कर सकते हैं। इन 16 सालों में कांग्रेस में उन्हें जिस तरह से मुंह की खानी पड़ी है वह हमेशा इसे याद करते हुए इनेलो पार्टी में मिले मान सम्मान को हमेशा याद करते रहे हैं। अब यह तो आने वाला समय ही बताएगा कि वह किस पार्टी में शामिल होते हैं और वहां पर उन्हें क्या मान सम्मान मिलता है इसका पता तो आने वाला समय ही बता पाएगा।

 

Illegal pistol youth arrested fatehabad police success  

आरोपी से 12 बोर का देशी पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस बरामद

Fatehabad SP सिद्धांत जैन के दिशा-निर्देशन में अपराध नियंत्रण और अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सीआईए रतिया पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने एक युवक को काबू कर उसके कब्जे से 12 बोर का देशी पिस्तौल ( Illegal pistol ) और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। ( Ratia News Today )

 

 


सीआईए रतिया प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक रिछपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि अपराध जांच शाखा की टीम मुख्य सिपाही दिनेश कुमार के नेतृत्व में अपराध गतिविधियों पर निगरानी रखते हुए गांव नंगल से ब्राह्मणवाला की ओर गश्त कर रही थी। इसी दौरान गांव लठेरा के पास एक युवक पुलिस गाड़ी को देखकर संदिग्ध अवस्था में भागने लगा।

 

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे घेरकर काबू किया।
पूछताछ में आरोपी की पहचान गांव ब्राह्मणवाला निवासी आशीष उर्फ चतरा पुत्र पाली सिंह के रूप में हुई। आरोपी की तलाशी लेने पर उसकी लोअर की जेब से एक लोडेड 12 बोर देशी पिस्तौल ( Illegal pistol )  तथा एक अतिरिक्त जिंदा कारतूस बरामद हुआ। आरोपी कोई भी वैध लाइसेंस प्रस्तुत नहीं कर सका।

 


Illegal pistol रखने के मामले में आरोपी के खिलाफ थाना सदर रतिया में अभियोग संख्या 195 दिनांक 01.11.2025, धारा 25/54/59 Arms Act के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा तथा मामले की आगे की जांच नियमानुसार जारी है।