Roadways Bus Accident : फतेहाबाद में पेड़ से टकराई रोडवेज बस, बस ड्राइवर के आंख में मच्छर बढ़ने से हादसा

By sunilkohar

Updated On:

Follow Us
---Advertisement---

Fatehabad Roadways mini bus accident

HBN News : हरियाणा के फतेहाबाद में मंगलवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दरअसल हरियाणा रोडवेज की बस अज्ञात परिस्थितियों में पेड़ से जा टकराई। हादसे की वजह बस चालक के की आंख में मच्छर जाने को बताया जा रहा है लेकिन गनीमत यह रही थी इस हादसे में चार पांच सवारियों को छोड़कर बाकी सभी सुरक्षित हैं और इन सवारियों को भी मामले चोटें आई हैं।

 

screenshot 2025 0408 1438502193510593301760819
Roadways Bus Accident : फतेहाबाद में पेड़ से टकराई रोडवेज बस, बस ड्राइवर के आंख में मच्छर बढ़ने से हादसा

मिली जानकारी के मुताबिक फतेहाबाद रोडवेज डिपो में चालक के तौर पर कार्यरत प्रदीप कुमार मिनी बस पर चालक है। जब वो मिनी बस को हांसपुर सेव सवारियां भरकर बहबलपुर के रास्ते फतेहाबाद आ रहा था तो उसे समय बस में करीब दो दर्जन सवारी के अलावा स्कूल कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र सवार थे। जब बस बहबलपुर गांव के पास पहुंची तो बस चालक बस से नियंत्रण को बैठा और बस सड़क किनारे एक कीकर के पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। बस के टकराने से बस में सवाल सवारी और छात्रों में चीख पुकार मच गई। सड़क से गुजर रहे राहगीरों ने बस में सवारी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला तो देखा कि बस चालक सहित चार पांच सवारियों को हल्की चोटें आई हैं।

बस के परिचालक ने हादसे की सूचना फतेहाबाद रोडवेज डिपो के उच्च अधिकारियों को दी और बस में सवारी यात्रियों को दूसरी बस से उनके गंतव्य तक जाने के लिए रवाना किया। हरियाणा रोडवेज बस के चालक प्रदीप कुमार से बातचीत की गई तो उसने बताया कि अचानक से आंख में मच्छर चला गया जिसकी वजह से वह बस पर नियंत्रण को बैठा और बस अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। लेकिन भगवान का शुक्र है कि सब सवारियां ठीक-ठाक हैं।

 

हिसार जिले के गांव में एनआईए की रेड, चंडीगढ़ ब्लास्ट को लेकर एनआईए की रेड

दो लाख रुपए व नए मोबाइल फोन के लालच में करवा दी ताऊ के बेटे की हत्या,


Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Free Haryana News Mobile APP

Download APP Link

Related Posts

Leave a Comment

Discover more from Haryana News Abtak - हरियाणा न्यूज टूडे - Haryana latest News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading