Fatehabad Tohana News Today: Haryana Crime update
Tohana News Today: शहर थाना टोहाना पुलिस ने नशा तस्करी के एक मामले में हेरोइन तस्करी के मुख्य सप्लायर को काबू करने में सफलता हासिल की है। इस मामले में पुलिस एक महिला आरोपी को नशीले पदार्थ सहित काबू कर चुकी है। इस मामले में अन्य शामिल नशा तस्करों की पहचान की जा रही है।
शहर थाना टोहाना प्रभारी निरीक्षक कुलदीप सिंह ने बताया कि दिनांक 12.01.2026 को अपराध अनुसंधान शाखा टोहाना की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव लोहाखेड़ा में कार्रवाई करते हुए हेरोइन तस्करी से जुड़े नेटवर्क की जांच की। पहले काबू की गई महिला आरोपी संदीप कौर के खुलासों के आधार पर पुलिस ने उसके पति एवं इस नेटवर्क के मुख्य सप्लायर की पहचान की।
जांच के दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महेंद्र सिंह उर्फ मिंदू पुत्र प्रीतम सिंह निवासी लोहाखेड़ा, तहसील टोहाना, जिला फतेहाबाद को काबू किया। आरोपी के विरुद्ध थाना शहर टोहाना में अभियोग संख्या 22 दिनांक 12.01.2026 के तहत धारा 21(बी), 25, 61 व 85 एनडीपीएस एक्ट ( Fatehabad NDPS Act Case) के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।
इससे पूर्व इसी मामले में आरोपी की पत्नी संदीप कौर पत्नी महेंद्र सिंह उर्फ मिंदू निवासी लोहाखेड़ा को 7.78 ग्राम हेरोइन व नकद राशि सहित काबू किया जा चुका है, जिसकी बरामदगी नियमानुसार राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में की गई थी। ( Tohana Crime News )
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपी महेंद्र सिंह उर्फ मिंदू को माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा। मामले में नशा तस्करी से जुड़े अन्य लिंक, सप्लाई चैन तथा संभावित संलिप्त व्यक्तियों की भूमिका को लेकर जांच जारी है।