Father kills daughter in Fatehabad Haryana
Fatehabad में पिता ने बेटी की गला दबाकर की हत्या, 14 दिन चचेरा भाई घर आया तो खुला राज
Fatehabad murder news : फतेहाबाद जिले के कांता खेड़ी गांव में एक पिता द्वारा अपनी ही बेटी की हत्या करके उसके शव को घर में दफना दिया और इस बात की भनक किसी को 14 दिन तक नहीं लगी। जब इस बात का राज खुला तो पुलिस मौके पर पहुंची और जमीन से मृतक का के शव को बाहर निकाल और पोस्टमार्टम के लिए फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में भेज दिया लेकिन काफी गला सड़ा होने की वजह से शव को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया मटका के शव का पोस्टमार्टम शनिवार को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में करवाया जाएगा।
Fatehabad: ससुराल में मतभेद के चलते मायके में रहती थी छन्नो
मिली जानकारी के मुताबिक फतेहाबाद जिले के गांव कांता खेड़ी निवासी जीत सिंह की दो बेटियां थी और उसकी पत्नी का पहले ही निधन हो चुका था। अजीत सिंह ने अपनी बेटी छन्नो देवी की शादी फतेहाबाद के रतिया क्षेत्र के गांव गढ़ में की हुई थी लेकिन वहां पर उसका ससुराली जनों से मतभेद होने की वजह से वह पिछले काफी समय से अपने मायके में पिता के घर पर रह रही थी। बताया जा रहा है कि छन्नो देवी मानसिक रूप से परेशान थी और उसका स्वास्थ्य भी ठीक नहीं चल रहा था और अक्सर बीमार रहती थी। छन्नो की देखभाल उसकी छोटी बहन सीमा करती थी लेकिन 2 जून को सीमा की शादी हो जाने के बाद सन्नो की देखभाल उसके पिता जीत सिंह करने लगा।
Fatehabad : छोटी बेटी की शादी के बाद बड़ी बेटी की देखभाल से परेशान होकर की हत्या
पिता अपनी बेटी छन्नो देवी के मानसिक रूप से बीमार और शारीरिक बीमारी के कारण काफी आहत हो चुका था। 27 जून को छन्नो का चचेरा भाई मनजीत सिंह अपनी बहन से मिलने के लिए जीत सिंह के घर पर पहुंचा लेकिन उसे छन्नो को ही दिखाई नहीं दी। जब उसने अपने ताऊ जीत सिंह से बहन के बारे में पूछा तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। जीत सिंह की गोलमाल बातों पर मनजीत को शक हो गया तो उसने पूरे घर में अपनी बहन की तलाश शुरू कर दी। जब व्हाट्सएप पर के नीचे पहुंचा तो वहां पर मिट्टी खुदी हुई दिखाई दी। उसने तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी तो पुलिस मौके पर पहुंच गई।
घर में खुदाई करने पर घर से शव बरामद
पुलिस ने उस जगह की खुदाई की तो वहां से छन्नो का शव बरामद हुआ। पुलिस ने तुरंत ही घटना स्थल से मृतका के पिता जीत सिंह को हिरासत में ले लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपित जीत सिंह ने कबूल किया कि उसने ही अपनी छोटी बेटी सीमा की शादी के 2 दिनों बाद ही अपनी बड़ी बेटी छन्नो की हत्या करने का प्लान तैयार कर लिया था। सीमा की शादी होने के 11 दिन बाद 13 जून को उसने गला दबाकर छन्नो की हत्या कर दी और उसके शव को घर में ही गड्ढा खोदकर दफना दिया। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में खुलासा करते हुए बताया कि उसकी बड़ी बेटी छन्नो मानसिक रूप से परेशान रहने के साथ-साथ बीमार रहती थी और छोटी बेटी की शादी होने के बाद उसकी देखभाल उसी के हवाले थी। लेकिन वह अपनी बड़ी बेटी छन्नो की देखभाल और मानसिक परेशानी से तंग आ चुका था जिसके कारण उसने उसकी हत्या का प्लान बनाया और उसकी हत्या करके शव को जमीन में दफना दिया। किसी को उसे पर शक ना हो इसके लिए वह सबसे नॉर्मल व्यवहार करता रहा और आम दिनों की तरह अपने दिनचर्या शुरू रखी। लेकिन मनजीत के घर आने के बाद उसके 14 दिन तक दफा राज खुलकर सामने आ गया।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया और मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फतेहाबाद के सिविल हॉस्पिटल भेज दिया। लेकिन 14 दिन तक जमीन में दफन होने की वजह से शव काफी गला चुका था। जिसकी वजह से फतेहाबाद नागरिक अस्पताल के डॉक्टरों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। शनिवार को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में मार्च का के शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। पुलिस ने आरोपित जीत सिंह के खिलाफ उसकी बेटी छन्नो देवी की हत्या करने का मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
Discover more from Abtak Haryana News - हरियाणा न्यूज - Today Haryana latest News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.